Institute of Banking personnel Selection recruitment mains admit card
Institute of Banking personnel Selection यानी IBPS ने OFFICE ASSISTANT एवं ऑफिसर ग्रेड 1, 2 एवं 3 के 11884 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये थे उसके ऑफिसर असिस्टेंट के मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए है, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है l
Download admit card – click
IBPS RECRUITMENT 2021 IMPORTANT DATES
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ:- 8 जून 2021
- ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि:- 28 जून 2021
- IBPS प्री परीक्षा:- 07 अगस्त 2021
- IBPS प्री ऑफिसर स्केल l परीक्षा प्रवेश पत्र:- 17 July 2021
- IBPS प्री परीक्षा एडमिट कार्ड ऑफिस असिस्टेंट :- 22 जुलाई 2021
- Ibps mains exam office assistant admit card – 27 sep 2021
IBPS BHARTI 2021 POST DETAILS:-
- IBPS RRB OFFICE ASSISTANT:-5108
- IBPS RRB OFFICER SCALE-I:-3879
- IBPS RRB OFFICER SCLAE-II:- 1102
- IBPS OFFICER SCALE 3:- 238
NOTE:- ऑफिसर लेवल 2 में कृषि, मार्केटिंग, ट्रेजरी, Law, CA, IT एवं जनरल बैंकिंग के अलग अलग पद है जिनकी विस्तृत सूचना नीचे दी जा रही है।
IBPS RECRUITMENT 2021 EDUCATION QUALIFICATION:-
1.OFFICE ASSISTANT
- Bachelor’s Degree in any discipline from a recognized university or its equivalent
- (a) Proficiency in local language as prescribed by IBPS RRB
- (b) Describe Working knowledge of computer
2. OFICER SCALE 1:-
- Bachelor’s Degree in any discipline from a recognized university or its equivalent preference will given to the candidate having degree in Agriculture, Horticulture, Veterinary Science, Agriculture engineering,IT, management, Law with
- (a) Proficiency in local language as prescribed by IBPS RRB
- (b) Describe Working knowledge of computer
3.OFFICER SCALE II:-
नोट उक्त पदों में विभिन्न संवर्ग की योग्यता अलग अलग निर्धारित है जिसकी पीडीएफ नीचे दी जा रही है।
IBPS BHARTI 2021 AGE LIMIT:-
उम्मीदवारो की आयु न्यूनतम 18 वर्ष हो एवं अधिकतम 40 वर्ष हो जहाँ विभिन्न वर्गों को आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार छूट भी दी गयी है।
IBPS RRB BHARTI 2021 APPLICATION FEES:-
- सामान्य/ओबीसी के लिए:- ₹850/-
- -अन्य सभी केटेगरी के लिए:-₹175/-
- अभ्यर्थी डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग के माध्यम से शुल्क भर सकते है।
IBPS RECRUITMENT 2021 SELECTION PROCESS:-
IBPS द्वारा उक्त पदों में ऑफीस असिस्टेंट के लिए चयन प्री एवं मुख्य परीक्षा तथा अन्य ऑफिसर लेवल के पदों पर चयन भी प्री,मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा जहाँ IBPS ने पदों के अनुरूप, प्री एवं मुख्य परीक्षा का विषयवार अंक भर एवं विस्तृत सेलेब्स भी जारी किया है।
महत्वपूर्ण लिंक
IBPS भर्ती 2021 की विस्तृत योग्यता एवं ऑफिसर लेवल 2 एवं 3 की योग्यता को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
Download office assistant mains exam admit card- click
Download official notification – CLICK
इसी तरह की ओर भी सरकारी योजनाओं,सरकारी कागजो व सरकारी एग्जाम की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हाट्सएप समूह में जुड़ सकते है