दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सता सम्भालने के बाद सबसे पहले जो महत्वपूर्ण कार्य किया था वो था जनधन खाता (JANDHAN ACCOUNT) खुलवाने का था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके को सशक्त बनाने के लिए ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’(PM JANDHAN YOJANA) शुरू की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की गरीब से गरीब जनता को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है.
मौजूदा समय में सरकार तमाम स्कीम का लाभ सीधे बैंक खाते के जरिए दे रही है. सरकार रसोई गैस सब्सिडी से लेकर किसान सम्मान निधि योजना (kisan samman nidhi yojana), वृद्धा पेंशन योजना, फसल बीमा योजना सहित तमाम योजनाओं की राशि सीधे अब बैंक खाते में हस्तांतरित करती है. ऐसे में आर्थिक रूप से निचले तबके के लिए जनधन खाता कितना अहम है आप इन योजनाओं से समझ सकते हैं. आज की तारीख में देश में 38.41 करोड़ जनधन खाते हैं. इन खातों में 131825 करोड़ रुपये हैं.
हमारे व्हाट्सप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लीक करे
केसे हो सकता है जनधन खाता धारको का 1.3 लाख का नुकसान :-
हमारे व्हाट्सप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लीक करे
- अगर आपने भी जनधन खाता (jandhan khata) खुलवाया है तो आज ही अपने अकाउंट को आधार से लिंक करवा लें… नहीं तो आपको 1.30 लाख रुपए का नुकसान हो सकता है।
- जी आपको बता दे इस खाते में ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसमें 1 लाख रु का दुर्घटना बीमा मिलता है, लेकिन अगर आपने अपने खाते को आधार से लिंक नहीं करवाया तो आपको ये बेनिफिट नहीं मिलेगा।
- यानी सीधे-सीधे आपका एक लाख रुपए का नुकसान होगा। इसके अलावा इस खाते पर आपको 30000 रु के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है ये कवर भी बैंक खाते से आधार लिंक (aadhar link in jandhan account)होने पर ही मिलता है। इसलिए आप फटाफट अपने खाते को आधार से लिंक करा लें
- प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट पर ग्राहकों को 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है।
- इस लिये इतनी सारी सुविधाओ का फायदा लेने के लिये PMJDY अकाउंट आधार कार्ड से लिंक (aadhar link in jandhan account) जल्द से जल्द करवा ले
अपने सामान्य बचत खाते को जन-धन खाते में बदलने के लिये क्लीक करे
केसे जुड़वाए अपने जनधन खाते में आधार कार्ड :-
हमारे व्हाट्सप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लीक करे
How to link aadhar card in jandhan account आप बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं। बैंक में आपको आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी, अपना पासबुक ले जाना होगा। कई सारे बैंक अब मैसेज के जरिए भी खाते को आधार से लिंक कर रहे हैं।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लीक करे
नया जन-धन खाता केसे खोले :-
How to open new jandhan account
- जनधन खाता खुलवाने के लिए इनमें से आपको कोई एक दस्तावेज देना होगा.
- ड्राइविंग लाइसेंस 2. आधार कार्ड 3. वोटर आईडी 4. पासपोर्ट 5. पैन कार्ड 6. मनरेगा से जारी जॉब कार्ड 7. केंद्र या राज्य सरकार की ओर जारी कोई अन्य दस्तावेज
- आप प्रधानमंत्री जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in या किसी भी बैंक की वेबसाइट से इसका फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
- फॉर्म को पूरी तरह भरें और KYC के लिए जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर लें.
- इन दस्तावेजों को नजदीकी बैंक शाखा में ले जाएं.
- दस्तावेजों को वेरिफाइ किए जाने के बाद आपका खाता खुल जाएगा.
दोस्तों इस तरह आप उपर दी गयी जानकारी के माध्यम से अपना या अपने आस-पास के लोगो का जनधन खाता आधार कार्ड से लिंक जरूर करवाये और आपसे निवेदन है की इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी गरीब असहाय लोगो तक इस सरकारी योजना की जानकारी पहुच सके
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं व सरकारी कागजो की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके व कई तरह के चल रहे अलग-अलग डिजिटल फ्रोड से बचा जा सके