Moksha kalash yatra online registration
Moksha kalash yatra online registration-दोस्तों लोकडाउन में हर कोई किसी न किसी तरह से परेशान है और सबकी अपनी अलग समस्या है उन्ही समस्याओ में से एक अस्थि कलश विसर्जन की समस्या जिसके लिये गहलोत सरकार ने कल बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अस्थि कलश विसर्जन यात्रा योजना(Moksha kalash yatra online registration) को पुनः प्रारम्भ कर दिया है
आज हम आपको बताने जा रहे राजस्थान सरकार की उस योजना के बारे में जो सम्बंधित है अभी लोकडाउन अवधि के दोरान म्रत्यु हो जाने वाले लोगो के क्रियाकर्म से,जी हा राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में निधन हो चुके लोगो के परिवारों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से मोक्ष कलश योजना (Moksha kalash yatra online registration) को फिर से प्रारम्भ कर दिया है अब वो निशुल्क हरिद्वार के लिये राजस्थान रोडवेज की बस में अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर उनके आखिरी क्रियाकर्म को पुरा कर सकेंगे
जैसा की आप सभी जानते है हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति की म्रत्यु हो जाने पर उसके बहुत सारे क्रियाकर्म मृतक के परिजनों के द्वारा किये जाते है उन्ही में से एक क्रियाकर्म है हरिद्वार या अन्य किसी धार्मिक स्थल पर जाकर मर्तक की अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित करने का जिसके पीछे मान्यता यह है की ऐसा करने से दिवगंत आत्मा को शांती मिलती है लेकिन लोकडाउन में परिवहन की सुविधा न होने के कारण यह क्रियाकर्म अधूरा ही रह रहा था जिस पर गोर करते हुए राजस्थान सरकार ने मोक्ष या अस्थि कलश के विसर्जन (Moksha kalash yatra online registration) के लिए निशुल्कः बस सेवा एक बार फिर से शुरू की है और उसके लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिए है आज हम आपको उसी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है
Moksha kalash yatra online registration
मोक्ष कलश विसर्जन के लिए पंजीकरण कहा करवाये –
- आप ई-मित्र के माध्यम से इसका पंजीकरण करवा सकते है
- आप अपने मोबाइल से भी निशुल्क पंजीकरण कर सकते है
आवश्यक दस्तावेज –
- जनआधार कार्ड
- आधार कार्ड यात्रा करने वालो का
- मर्तक का नाम ,उम्र ,म्रत्यु की तारीख ,पता व अस्थि कलश लेकर जाने वाले का नाम
Moksha kalash yatra online registration
आवश्यक शर्ते –
- एक मोक्ष कलश के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही निशुल्क यात्रा हेतु अनुमत होंगे l पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का नाम, मृत्यु प्रमाण पत्र, यात्रियों के नाम, आधार/जनाधार कार्ड, मोबाइल नंबर की जानकारी ऐच्छिक होगी l
- पंजीयन में यह नियम होगा कि यात्रियों कि आने-जाने कि बुकिंग एक साथ होगी एवं उसी वाहन से वापस आना अनिवार्य होगा एवं हरिद्वार में किसी भी परिस्थिति में रुकने की अनुमति नहीं होगी l इस सम्बन्ध में बाद में किसी भी प्रकार की प्रार्थना पर विचार नहीं किया जा सकेगा l
- उक्त यात्रा हेतु पंजीयन करते समय तथा बाद में यात्रा के दौरान अपने आधार कार्ड तथा मोक्षधाम/निगम/पालिका/पंचायत द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र अपने पास रखें एवं यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें l
- वाहन में यात्रियों के मध्य उचित दूरी रखते हुए अधिकतम 23 अस्थि कलश के साथ 46 यात्री ही बैठायें जायेंगे l पंजीकृत यात्री को ही यात्रा की अनुमति होगी l अत: अपना पहचान पत्र साथ रखे l
- सभी यात्रियों को मास्क पहनकर यात्रा करना अनिवार्य होगा l मास्क नहीं होने पर बस स्टैंड/बस के अन्दर प्रवेश नहीं मिलेगा l वाहन में कोई यात्री पान, गुटखा, बीडी एवं सिगरेट का उपयोग नहीं करेगा तथा ना ही थूकेगा l
- यदि यात्रा के दिन इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार/किसी भी राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण अथवा अन्य कोई विपरीत परिस्थिति की वजह से यदि कोई अन्यथा निर्णय हो जाता हैं तो राज्य सरकार/निगम की जिम्मेदारी नहीं होगी
Moksha kalash yatra online registration form mobile
मोबाईल से पंजिकरण केसे करे –
@- सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करना है
पंजिकरण करवाने के लिये यहाँ क्लीक करे
@-लिंक को खोलने पर आपको सबसे पहले आवश्यक शर्ते दिखाई जायेगी उन्हें पढकर आगे बढे
- पंजिकरण के लिए आपको सबसे पहले मर्तक का नाम भरना है और म्रत्यु की दिनांक भरनी है
- फिर निचे यात्री विवरण में जो मोक्ष कलश लेकर जाने वाले है उनकी निन्म जानकारी भरनी होगी
यात्री का नाम | लिंग | उम्र | मोबाइल | जन आधार/आधार | जन आधार/आधार क्रमांक |
---|
जनआधार नम्बर अगर नही हो तो भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे यह अनिवार्य नही है
- उसके बाद अपना जिला चयन करना है और उस जिले का जो बस डिपो दिए गए ओप्शन में नजदीक पड़ता है वो चयन करना है
- इसके पश्चात SEND OTP पर क्लीक करना है ,आपके जनआधार या आधार कार्ड में दिए गए मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा वो भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है
- सबमिट करने के बाद आपको एक रशीद मिल जायेगी जिसका स्क्रीन शूट या अगर ई-मित्र से भरवाते है तो उसका प्रिंट लेकर अपने पास रखना होगा जिसे बस के परिचालक के मांगने पर आपको दिखाना होगा
- आपको यात्रा कब करनी है यह जानकरी उसी नम्बर पर मेसेज द्वारा भेज दी जायेगी जिससे आपने रजिस्ट्रेशन किया
इस तरह आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है,आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके