Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana – बहुत बड़ी खुशखबरी समाज कल्याण विभाग राजस्थान सरकार की ओर से आ रही है समाज कल्याण विभाग राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए 30000 सीटों पर आवेदन शुरू कर दिए हैं जिसकी विस्तृत जानकारी आज हमने नीचे उपलब्ध करवाई है अगर आप भी मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रोसेस को पढ़कर जल्द से जल्द अपना आवेदन करें
राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना और इस योजना में बेरोजगार युवाओं को निशुल्क कोचिंग एवं रहने खाने के लिए आवश्यक भता दिया जाता है, पहले इस योजना में 15000 सीटें ही आरक्षित थी जिसे बढ़ाकर अब 30,000 कर दिया गया है और वर्ष 2023 हेतु आवेदन शुरू कर दिए गए हैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस और आवश्यक योग्यता नीचे उपलब्ध करवाई गई है
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Me Aawedan Kab Se Shuru Honge
मुख्यमंत्री अनुपट्टी कोचिंग योजना के आवेदन आज 6 अप्रैल 2023 से शुरू कर दिए गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 रखी गई है आवेदन कैसे करें और आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता की संपूर्ण जानकारी भी नीचे उपलब्ध करवाई गई हैं जिसे पढ़कर आप जल्द से जल्द इस योजना के लिए आवेदन कर के लाभ ले सकते हैं
Mukhaymantri Anuprati Coaching Qualification Details
- अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो ।
- अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य हो ।
- अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुये यदि है तो) रूपये 8.00 लाख (रूपये आठ लाख रूपये) से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों। अभ्यर्थी के माता-पिता/ अभिभावक राजकीय/ बोर्ड / निगम/निजी सेवा में सेवारत /कार्यरत वेतनभोगी है तो विभागाध्यक्ष / कार्यालयध्यक्ष/ नियोक्ता द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र ।
- अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहीं लिया हो।
- आवेदन कर्ता राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए
- राज्य के राजकीय इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कक्षा 12 में 60% न्यूनतम अंक होने आवश्यक है
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Required Documents
2. अभ्यर्थियों हेतु दस्तावेजः- मुख्यमंत्री कोचिंग योजना में ऑनलाईन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र ऑन लाईन करते समय निम्नलिखित वांछित दस्तावेज / सूचनाऐं तैयार रखना आवश्यक होगा सभी दस्तावेज जनाधार / राज ई वोल्ट/डीजी लॉकर से ऑनलाईन ही लिये जाएंगे जैसे- आय का विवरण, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं एवं 12 वी की अंकतालिका
अंकतालिका संबंधित प्रमाण पत्र डीजी लौकर या जनाधार में अपलोड नहीं होने पर स्कैन करके अपलोड भी किया जा सकेगा
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana में मिलने वाले लाभ
EXAM | AMOUNT | TIME PERIOD | EDUCATION QUALIFICATION |
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा | प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से ₹75000 | 1 वर्ष | स्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 70% अंक |
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा | अन्य संस्थानों के माध्यम से ₹50000 | 1 वर्ष | स्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 60% अंक |
आरपीएससी द्वारा आयोजित RAS या अधीनस्थ सेवा परीक्षा | प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से ₹50000 | 1 वर्ष | स्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 65% अंक |
आरपीएससी द्वारा आयोजित RAS या अधीनस्थ सेवा परीक्षा | अन्य संस्थानों के माध्यम से ₹40000 | 1 वर्ष | स्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 55% अंक |
आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे अथवा वर्तमान में पे लेवल-10 एवं ऊपर की परीक्षा | 20,000 रुपए | 6 माह | स्नातक या स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 50% अंक |
REET परीक्षा | 15,000 रुपए | 4 माह | b.Ed / बीएसटीसी एवं कक्षा 12 में 50% आइए |
RSMSSB द्वारा आयोजित पटवारी,कनिआरपीएससी द्वारा आयोजित RAS या अधीनस्थ सेवा परीक्षाष्ठ सहायक, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल – 5 से ऊपर एवं पूर्व की ग्रेड पे 3600 तथा वर्तमान पे लेवल – 10 से नीचे की अन्य परीक्षा | 10,000 रुपए | 4 माह | स्नातक में अध्ययनरत/12 वी पास तथा Rscit/O लेवल या उच्च स्तरीय कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या डिप्लोमा इसके अलावा कक्षा 12 में 50 प्रतिशत अंक |
कांस्टेबल परीक्षा | 10,000 रुपए | 4 माह | कक्षा 10 में 50% अंक |
इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षा | प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से ₹70000 | 2 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में) | कक्षा 10 में 70% अंक |
इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षा | अन्य संस्थानों के माध्यम से ₹55,000 | 2 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में) | कक्षा 10 में 70% अंक |
क्लेट परीक्षा | प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से ₹40,000 | 1 वर्ष | कक्षा 10 में 60% अंक |
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Apply Process
- A. विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी किये जाने पर इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र / एसएसओआईडी के माध्यम उक्त पोर्टल जनाधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जावेगा 1
- B. अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग हेतु प्रस्तावित परीक्षा का नाम एवं सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान में से किसी एक कोचिंग संस्थान का चयन किया जायेगा। परीक्षा चयन हेतु जिले में सम्बंधित वर्ग में लक्ष्य होने पर ऑनलाईन आवेदन करने दिया जावेगा।
- C. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ उपर दिए गए दस्तावेज अपलोड / वैब सर्विस से प्राप्त किये जावेगें।
- D. सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरकर फाइनल सबमिट करना होगा
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Apply Links
ONLINE APPLY | CLICK |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK |
JOIN OUR TELEGRAM CHANLE | CLICK |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK |
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Kya Hai ?
Mukhaymantri Anuprati Coaching Yojana Apply Last Date Kya hai?
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 रखी गई हैं