Nagaur Nagar Palika Bharti 2022, नागौर नगर पालिका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Nagaur Nagar Palika Bharti 2022,Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Age Limit,Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Application Fees,Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Education Qualification,Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Apply Last Date,Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Apply Form आदि सभी जानकारी यहां नीचे उपलब्ध करवाई गई है

Rajasthan Nagar Palika Recuritment 2022
Rajasthan Nagar Palika Recuritment 2022

Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 – स्थाई रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना के अंतर्गत स्वायत शासन विभाग ने राजस्थान की सभी नगर पालिकाओं नगर परिषद एवं नगर निगम में इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना को सही ढंग से क्रियावंत करने के लिए संविदा आधारित भर्ति का नोटिफिकेशन जारी किया था जिसे पहले स्थगित कर दिया था लेकिन अब दोबारा से इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आज नागौर जिला नगर पालिका भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

राजस्थान की सभी नगर परिषद, नगर पालिका एवं नगर निगम भर्ती का नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लीक करें

नागौर जिला कलेक्टर द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को क्रियान्वित करने हेतु कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, MIS मैनेजर,शहरी रोजगार सहायक,कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के कुल 101 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा

राजस्थान की सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत की जा रही नगर पालिका भर्ती (Rajasthan Nagar Palika Recuritment 2022) में सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर होगा इस भर्ती में किसी भी प्रकार का साक्षात्कार और लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा, अभ्यार्थियों को आवेदन भी डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर 25 जुलाई 2022 से पहले ऑफलाइन माध्यम से करना होगा, इस भर्ती की योग्यता आयु सीमा एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन संबंधित सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है जिन्हें आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ ले

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Age Limit

राजस्थान नगर पालिका भर्ती 2022 (Rajasthan Nagar Palika Recuritment 2022 )जिला नागौर मैं आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है जिसकी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी

NAGAUR NAGAR PALIKA Application fees

Rajasthan Nagar Palika Recuritment 2022- राजस्थान नगर पालिका भर्ती जिला नागौर मैं आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इस भर्ती में आवेदन निशुल्क रखा गया है किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Education Qualification

POST NAMETOTAL POSTSallaryQUALIFICATION
सहायक कनिष्ठ तकनीकी सहायक
(डिग्री)
3120,000सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक डिग्री
लेखा सहायक1712,000बी.कॉम / सी.ए. इन्टरमिडियेट (आई.पी.सी.) /ICWA (इन्टर) / कम्पनी सेकेण्डरी (इन्टर)
MIS मैनेजर1712,000BCA
शहरी रोजगार सहायक367500स्नातक + RSCIT

How To Apply Nagaur Nagar Palika Bharti 2022

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGYUrban) के लिए नागौर जिले की नगर परिषद जमा करवा दे |नागौर, मकराना व कुचामन / नगर पालिका डीडवाना / मेड़ता सिटी / लाडणू / परबतसर / नावाँ / मुंडवा / कुचेरा / डेगाना / जायल / बोटावड व बासनी) के विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है । इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई 2022 शाम 6 बजे तक व्यक्तिगत / डाक से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म का प्रारूप नीचे दिया गया है । आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट निकलवा कर मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन जमा करवाए

  • आवेदन पत्र http://nagaur.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है ।
  • आवेदन पत्र A-4 साईज के कागज पर निर्धारित प्रारूप में पूर्णतया भर कर नगर परिषद्, नागौर में निर्धारित तिथि तक जमा करवाने होगे । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगी ।
  • आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धि प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि प्रस्तुत करनी होगी। आरक्षण हेतु सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होगें। आयु का निर्धारण 10वी. कक्षा की अंकतालिका / जन्मप्रमाण पत्र के आधार पर होगा। चरित्र प्रमाण पत्र / स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के साथ ही विवाह / संतान सम्बन्धि प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज जो भी आवश्यक हो आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकते है तथा संविदा नियुक्ति के समय दस्तावेजो की मूल प्रतियॉ लानी आवश्यक होगी। अन्यथा संविदा नियुक्ति नही दी जावेगी। 12. आवेदन की सभी प्रविष्टिया पूर्ण होनी आवश्यक है तथा तदानुसार सभी प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित फोटो प्रतियॉ संलग्न होने आवश्यक है, अपूर्ण आवेदन पर कोई विचार नही किया जावेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी ।

Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Sellection Process

  • 1.Rajasthan Nagar Palika Recuritment 2022- संविदा भर्ती पूर्णतया मैरिट पर आधारित होगी। इसके लिए साक्षात्कार का कोई प्रावधान नहीं है।
  • 2. संविदा अभ्यार्थियों के प्राप्त आवेदनों के आधार पर संविदा पदों की पदवार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट तैयार की जावेगी तथा सफल / चयनित अभ्यार्थीयों से अनुबंध उन्हें आवंटित संबंधित निकाय द्वारा किया जावेगा।
  • 3. संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के पद हेतु 80 प्रतिशत पद डिग्रीधारियों से तथा 20 प्रतिशत पद डिप्लोमाधारियों से भरे जावेगें।
  • 4. एक अभ्यार्थी द्वारा केवल एक ही नगरीय निकाय में संविदा अनुबंध किया जावेगा अन्यथा सभी संविदा अनुबंध निरस्त कर दिये जायेगें।
  • 5. OBC प्रमाण पत्र आवेदन की अन्तिम दिनांक 30.06.2022 से एक वर्ष से अधिक पुराना मान्य नहीं होगा एवं EWS का प्रमाण पत्र वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु वैध ही मान्य होगा।
  • 6. शहरी रोजगार सहायक संविदा पद हेतु स्नातक + RSCIT उत्तीर्ण होना आवश्यक है परन्तु मैरिट लिस्ट का संघारण केवल स्नातक डिग्री के प्राप्तांक के आधार पर ही किया जावेगा RSCIT हेतु मैरिट का कोई प्रावधान नहीं रखा जावेगा।
  • 7.Rajasthan Nagar Palika Recuritment 2022 संविदा भर्ती वरियता के आधार पर की जायेगी तथा पदवार सभी पदों के लिये कुल पदों की पृथक-पृथक कमशः 20 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी।
  • 9. संविदा भर्ती किये जाने के उपरांत नगरीय निकायों का आवंटन जिला कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक नागोर द्वारा पदवार वर्गानुसार लॉटरी से किया जावेगा।
  • 10. Rajasthan Nagar Palika Recuritment 2022 में आवेदक का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • 11. राजस्थान के अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षित पदों हेतु पात्र एवं उपयुक्त आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जावेगा।

Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Important Links

Apply Last Date25 जुलाई 2022
OFFLINE FORMCLICK
OFFICIAL WEBSITECLICK
REVISED NOTIFICATIONCLICK
OFFICIAL NOTIFICATION NAGAURCLICK
JOIN OUR TELEGRAM CHANLECLICK
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK

Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Me Aawedan ki last Date kya hai?

राजस्थान नगर पालिका भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 है

Nagaur Nagar Palika Bharti 2022 Me Aawedan Kese Kare

राजस्थान नगर पालिका भर्ती में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में पत्र भेजकर करना होगा

Leave a Comment