नमस्कार दोस्तों हम आपको रोज सरकारी योजनओं व सरकारी कागजो के बारे में जानकरी उपलब्ध करवाते रहते है और आज हम आपके लिये एकर आये है एक बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट राजस्थान के निवासियों के लिये जी हां आज का अपडेट है राजस्थान के निवासियों के काम आने वाले जाति प्रमाण पत्र (CAST CERTIFICATE) और (EWS CERTIFICATE) आर्थिक पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र बनवाने के बारे में
दोस्तों आधुनिक युग में भी अभी कुछ प्रकिर्या ऐसी है जिनमे सुधार किया जाना आवश्यक है और उसी प्रकिर्या में सुधार के लिये राजस्थान सरकार ने जाति प्रमाण पत्र (CAST CERTIFICATE) व (EWS CERTIFICATE) आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रकिर्या को आसान किया है,जैसा की आपको पता है जाति प्रमाण पत्र (CAST CERTIFICATE) बनवाने की प्रकिर्या ऑनलाइन होने के बावजूद भी काफी जटिल थी उसे अब थोडा सरल कर दिया गया है हालाँकि इसमें अभी और भी सुधार की आवश्यकता है तो आइये जानते है अभी क्या सुधार इन दोनों प्रमाण पत्रों की प्रकिर्या में 1 अप्रेल 2021 से होने वाला है वैसे अभी ये ओफिसियली नोटिफिकेशन नहीं है केवल सोशल मीडिया पर चल रहे एक आदेश की प्रति के आधार पर ही हम आपको ये जानकारी उपलब्ध करवा रहे है इसके बारे में ओफिसियली आदेश जारी होने पर हम आपको इसका नया अपडेट उपलब्ध करवा देंगे
WHAT S NEW RULE FOR CAST CERTIFICATE AND EWS CERTIFICATE
- जाति प्रमाण पत्र (CAST CERTIFICATE) व आर्थिक पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र (EWS CERTIFICATE) बनवाने के लिये अब फॉर्म का प्रारूप छोटा कर दिया है और दस्तावेज़ ऑनलाइन स्केन करने की बाध्यता को भी हटाया जा रहा है
- जाति प्रमाण पत्र (cast certificate) बनवाने के लिये संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों में भी कमी कर दी गयी है
- अब संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की प्रति स्केन करके अपलोड भी नही करनी होगी इसके बजाय आपको केवल एक बार अपने जन-आधार कार्ड या राज ई-वॉलेट में अपने सभी दस्तावेज स्केन करके अपलोड कर देने होंगे जिससे जब भी आप जाति-प्रमाण पत्र या ईडब्लूएस सर्टीफिकेट बनवाने के लिये आवेदन करेंगे आपका दस्तावेज जन-आधार कार्ड या राज ई-वॉलेट से ऑनलाइन वेरीफाई कर लिया जायेगा और अगर आपका उक्त दस्तावेज ऑनलाइन वेरीफाई नहीं होता है तब आपको उसकी स्केन कॉपी अपलोड करनी होगी
- जन-आधार,राशन कार्ड,मूल निवास व जमाबन्दी की कॉपी के माध्यम से आवेदन कर्ता के आवेदन का ऑनलाइन ही सत्यापन कर दिया जायेगा
- नयी प्रकिर्या में स्केन कॉपी अपलोड नही करनी होगी तो आवेदनकर्ता के समय की बचत होगी
- अगर एक बार जाति प्रमाण पत्र(CAST CERTIFICATE) बनवा लिया ऑनलाइन तो उसे रिन्यू करवाने में आसानी होगी
- आवश्यक संलग्न दस्तावेजों की अनिवार्यता खत्म करने के कारण अब किसी दस्तावेज के खो जाने के बाद भी जाति प्रमाण प्रमाण पत्र (online cast certificate) उसकी ऑनलाइन पुष्ठी द्वारा बनाया जा सकेगा
- साथ में लगाये जाने वाले दस्तावेजों में कमी करने से अब उनकी फोटो कॉपी व स्केन के पैसे भी बचेंगे
- प्रकिर्या आसान होने के कारण ऑनलाइन किये जाने के बाद लगने वाले समय में भी बचत होगी
जाति प्रमाण-पत्र व आर्थिक पिछडा वर्ग के प्रमाण पत्र के लिये नये फॉर्म की पीडीएफ
New form pdf of cast certificate and ews certificate
दोस्तों नयी प्रकिर्या के बारे में पुरी जानकरी और नये फॉर्म की पीडीएफ नीचे दी गयी फाइल में उपलब्ध है आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है
दोस्तों उपर दी गयी जानकारी आपको केसी लगी कमेन्ट बॉक्स में आपकी राय जरूर दे और अगर आपको नयी प्रकिर्या में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमारे ऑफिसियल व्हास्ट्सप ग्रुप में जुडकर एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे ऑफिसियल व्हाट्सप समूह में शामिल हो सकते है जहां आपको रोज सरकारी योजनओं व कागजो के बारे में नये-नये अपडेट मिलते रहते है