New banking ang lpg system change

new lpg delivery system
new change of lpg delivery system
new cylinder delivery system
new gas delivery system
how to aatach mobile number in lpg delivery
lpg delivery system change

दोस्तों बहुत सी जानकारी व नये नियम हमे पता नही होते जिससे हमे काफी परेशानी उठानी पड़ जाती है जेसे देश में अब सिलेंडर की डिलेवरी के लिये नया नियम बन गया है जी हा अब देश में अब सिलेंडर की डिलेवरी लेने से पहले डिलेवरी बॉय को एक OTP शेयर करना होगा जो आपके गेस कनेक्शन लेते वक्त रजिस्टर्ड किये हुए मोबाइल नम्बर पर आएगा तो आइये जानते है क्या है नया गेस सिलेंडर डिलेवरी (NEW LPG DELIVERY SYSTEM) ? आइये जानते है देश में और क्या बदलाव होने वाले है

नये अपडेट के लिये हमारे व्हाट्सप समूह में ज्वाइन होने के लिये यहाँ क्लीक करे

बदलेगा सिलेंडर मंगाने का तरीका

चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां नया एलपीजी सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम 1 नवंबर से लागू करने वाली हैं। इस नए सिस्टम को DAC का नाम दिया जा रहा है यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

पहले 100 स्मार्ट सिटी में यह सिस्टम लागू होगा हालाँकि जयपुर में यह पहले से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रहा था इस सिस्टम में केवल बुकिंग करा लेने भर से सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा उस कोड को जब तक आप डिलीवरी ब्वाय को कोड नहीं दिखायेंगे तब तक सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी ये सिस्टम कमर्शियल सिलेंडर पर लागू नहीं होगा।

हालाँकि यह नियम अभी गाँवो व छोटे शहरों में लागु नही होगा लेकिन जल्द ही यह सिस्टम पुरे देश में लागु हो जायेगा जिसके लिये सभी गैस कम्पनियाँ कवायद कर रही है और जल्द ही यह पुरे भारत में लागु हो जायेगा हालाँकि कई मिडिया रिपोर्ट में इसे अभी से ही पुरे देश में लागु होना बताया जा रहा है जो की गलत खबर है यह अभी केवल 100 स्मार्ट सिटी में ही नियम लागु होगा गाँवो व छोटे शहरों में अभी इसकी तेयारी चल रही है लेकिन लागु नही किया गया है

नये अपडेट के लिये हमारे व्हाट्सप समूह में ज्वाइन होने के लिये यहाँ क्लीक करे

कैसे करे अपने मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड गैस बुकिंग के लिये –

  • नया गैस कनेक्शन लेते वक्त आप अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवा सकते है
  • अपनी गैस एजेंसी में जाकर आप अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवा सकते है या बदलवा सकते है
  • जल्द ही गैस सिलेण्डर वितरण करने वाली कम्पनियाँ एक नया सिस्टम लेकर आ रही है जिसमे डिलेवरी बॉय के मोबाइल में एक एप्लीकेशन होगा जिसके द्वारा रियल टाइम वह आपके मोबाइल नम्बर आपके गेस कनेक्शन में जोड़ सकेगा

अपने गांव/वार्ड की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लीक करे

बदलेंगी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें:-
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

रेलवे बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल :-

इंडियन रेलवे पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है। पहले ट्रेनों की टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर की तारीख को फाइनल किया गया है।

नये अपडेट के लिये हमारे व्हाट्सप समूह में ज्वाइन होने के लिये यहाँ क्लीक करे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

इंडेन गैस ने बदला बुकिंग नंबर :-

इंडेन ग्राहकों के लिए गैस बुक करने का नंबर बदल गया है। इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे। अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, अब देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।

केरल में लागू होगी एमएसपी योजना :-

केरल सरकार ने सब्जियों के लिए आधार मूल्य तय कर दिया है। केरल सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सब्जियों का यह न्यूनतम या आधार मूल्य उत्पादन लागत से 20 फीसदी अधिक होगा। ये योजना 1 नवंबर से लागू होगी।

जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें ताकि आम आदमी को नये नियमों की जानकारी हो सके ताकि आम आदमी को नियमों की जानकारी के अभाव में परेशानी न उठानी पड़े

जनोपयोगी,कानूनी,तकनीकी, सरकारी योजनाओ, आपसे सरोकार रखने वाली नौकरियों व व्यवसाय की उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रूप में नीचे दिए नंबर को जोड़े या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे मुझसे जुड़ सकते है

हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे

Leave a Comment