New rule for motar vehicle insurance

new rule for motar vechicle insurance
insurance new rule
new guideline for insurance
new guideline for motar vehicle insurance
insurance ke naye niyam kya hai
new law for motar vehicle insurance
insurance ke naye niyam kya hai
bhart me insurance
insurance kese karwaye
insurance ka kya tarika hota hai
new rule for motar insurance

दोस्तों जिस प्रकार हमारे जीवन की गाड़ी का कोई भरोसा नही होता उसी प्रकार रोड़ पर चल रही हमारी गाड़ी या मोटरसाइकिल का भी भरोसा नही होता है पता नही कब क्या हो जाये इसीलिए जेसे हम स्वयं का इंसोरेंस (insurance) lic,sbi या अन्य किसी बिमा कम्पनी से करवाते है ताकि हमारे परीवार का भविष्य सुरक्षित रहे उसी प्रकार आपकी गाड़ी का भविष्य सुरक्षित रखने के लिये उसका भी इंसोरेंस रखना बेहद जरूरी है

लेकिन हमारे पास अपनी गाड़ी का इंसोरेंस होते हुए भी कई बार हम किसी दुर्घटना का क्लेम नही ले पाते है क्युकी हमे इंसोरेंस सम्बन्धित नियमों की जनाकारी नही होती है और हमारा मुकदमा बिमा कम्पनी के साथ कोर्ट में जाता है तो बिमा कम्पनी उन नियमों के सहारे क्लेम देने से बच निकलती है इसलिये हमे इंसोरेंस सम्बन्धित नियमों की सम्पूर्ण जानकारी हमेशा रखनी चाइये

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

इंसोरेंस के बारे में हाल ही में सुप्रीमकोर्ट का एक नया आदेश आया है जिसके बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नही है और आने वाले समय में यह आदेश काफी लोगो को इंसोरेंस के क्लेम लेने से वंचित कर देगा इसलिये हम आज आपको बताने जा रहे है इंसोरेंस सम्बन्धित सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश क्या है ?

मोटर वाहन बीमा : नयी गाइड लाइन जारी :अब जरूरत पड़ेगी इन कागजो क़ी, जानिये क्या है नई पॉलिसी

बगैर वैध puc नही होगा वाहन दुर्घटना दावा स्वीकार

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अब से इन्सोरेंस (insurance) क्लेम तभी पास होगा यदि दुर्घटना के दौरान मालिक के पास वैध PUC है ! अगर पोल्यूशन सर्टिफ़िकेट नहीं है तो insurance भी अमान्य होगा अथार्त एक छोटे से कागज के कारण आपका इन्सोरेंस क्लेम पास नही हो पायेगा क्युकी सुप्रीम कोर्ट बढते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित है और इसके लिये काफी कठोर आदेश आये दिन डेटा आ रहा है और इस बार ये आदेश मोटर वाहन मालिकों को काफी प्रभावित करेगा क्युकी वाहन मालिक PUC को लेकर काफी लापरवाही करते है लेकिन मात्र 15 मिनट में बनने वाला यह कागज अगर आपने नही बनवाया तो जिंदगी भर परेशान कर सकता है

बीमा नवीनीकरण में puc जरूरी

IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों से साफ-साफ कहा है कि वे मोटर इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।इसके मुताबिक, अगर किसी वाहन मालिक के पास पोल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) नहीं है तो उसका इंश्योरेंस रिन्यू नहीं किया जाए।

PUC क्या होता है ?

PUC-POLLUTION UNDER CONTROL (प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट) मोटर वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण का सर्टीफिकेट होता है जो यह सुनिश्चित करता है की उक्त वाहन प्रदूषण के लिये निर्धारित मानकों से ज्यादा प्रदूषण नही करता है और इसके चलने से प्रदूषण का खतरा नही है ,PUC बनवाना बहुत ही आसान होता है जिसे आप किसी भी मोटर गेराज या फिर सड़क किनारे खड़ी PUC वैन से बनवा सकते है जो आपको 50 से 200 रूपये तक में वाहन की क्षमता के अनुसार बना कर दे देता है इसलिये भविष्य में आप PUC सर्टीफिकेट बनवाने में लापरवाही न करे क्युकी इसके बिना अब नये नियम के बाद आपके वाहन की इन्सोरेंस पॉलिसी कोई काम की नही है अत: यह छोटी सी लापरवाही आपके लिये उम्र भर भारी न पड़े इसलिये अपने वाहन का PUC सर्टीफिकेट जरूर बनवा ले

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

जुलाई 2018 में सुप्रीम कोर्ट का आदेश

जुलाई 2018 में वाहनों से होनेवाले पोल्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश जारी किया था। कोर्ट ने बीमा कंपनियों को कहा था कि वे वाहन का बीमा तब तक न करें जब उसे मान्य पोल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट न मिला हो। प्रत्येक वाहन मालिक के लिए जरूरी है कि उसके पास मान्य पीयूसी सर्टिफिकेट हो। तभी वह निर्धारित उत्सर्जन मानकों को पूरा कर पाएगा। इस तरह के सर्टिफिकेट के बगैर वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

RC ,PUC सहित इन दस्तावेजो के नवीनीकरण क़ी वैद्यता बढ़ी

केंद्र सरकार (Central Government) ने कोरोना संकट के बीच आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए मोटर व्‍हीकल से जुड़े फिटनेस, रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) आरसी, पॉल्‍यूशन सर्टिफिकेट जैसे दस्‍तावेजों (Motor Vehicle Documents) की वैधता (Validity) 31 दिसंबर 2020 (31 December New Deadline) तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे लोगों अपने वाहन के एक्‍सपायर (Expiring) हो रहे दस्‍तावेजों को रिन्‍यू कराने के लिए काफी समय मिल जाएगा.

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

1 फरवरी को या उसके बाद एक्‍सपायर हुए डॉक्‍यूमेंट्स की बढ़ी वैलिडिटी

आसान शब्‍दों में समझें तो अगर मोटर व्‍हीकल से जुड़ा आपका कोई दस्‍तावेज इस बीच एक्‍सपायर हो गया है या होने वाला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप उसे 31 दिसंबर 2020 तक रिन्‍यू (Renew) करा सकते हैं तब तक आपको इन कागजो के लिये कोई परेशान नही करेगा व किसी भी प्रकार का चालान भी नही काटा जा सकेगा

दोस्तों आपसे निवेदन है की इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि सभी को नये नियमों की जानकारी मिल सके क्युकी हमारे देश में नियमों की जानकारी नही होने के कारण बहुत से लोगो को अपने वाहन का चालान कटवाना पड़ जाता है या फिर कोई दुर्घटना होने पर क्लेम नही मिल पाता है इसलिये आप इस जानकारी को अपने सभी रिश्तेदारों व दोस्तों तक शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी नये नियम की जानकारी मिल सके l

इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण,रोचक व जनउपयोगी जानकारियों के लिये आप हमारे व्हाट्सप ग्रुप में निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके शामिल हो सकते है जहां आपको सभी सरकारी योजनओं व सरकारी कागजो व जनउपयोगी जानकारी का रोज नया अपडेट मिलता रहता है

CLICK JOIN WHATSAAP GROUP

Leave a Comment