New Traffic Police Rule Out, वाहन चालकों के 150 रुपए के खर्चे में बचेंगे 10000 रुपए

New Traffic Police Rule Out,150 रुपए के खर्चे में बचेंगे 10000 रुपए – नमस्कार दोस्तों आपको ट्रैफिक नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण बहुत बार काफी परेशानी उठानी पड़ती है और कई बार तो चालान की राशि सुनकर आपके होश उड़ जाते होंगे जबकि अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो आपको चालान की राशि से बच सकते है, ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान की राशि हेतु नई लिस्ट जारी की गई है जिसे आज हम यहां आपको उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल सके कि आपकी छोटी सी गलती के कारण कितने रुपए का चालान आपको भरना पड़ सकता है और आप वह गलती कभी ना करें तो आइए जानते हैं आज ट्रैफिक पुलिस के चालान की नई लिस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी

New Traffic Police Rule Out

दोस्तों आपने सोचा भी नहीं होगा कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण आपको ₹10000 का चालान भी छोटी सी गलती के लिए भरना पड़ सकता है जी हां दोस्तों आज हम उसी चालान के बारे में विशेषकर आपको बताना चाहते हैं जो कि आपको₹10000 के चालान से बचा सकता है जिसके लिए मात्र आपको डेड सो रुपए खर्च करने होते हैं तो आज जानते हैं ऐसा कौन सा चालान ट्रैफिक पुलिस की नई लिस्ट में जारी किया गया है जिसे आप 150₹ खर्च करके बस सकते हैं इसके अलावा सभी चालान की लिस्ट भी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

अगर आप कोई पर्सनल लोन लेकर नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यहां से करें आवेदन

मात्र 150 रुपए के खर्चे में 10,000 के चालान से बचे

दो दोस्तों ने ट्रैफिक नियमों में सबसे बड़े चालान में से हैं प्रदूषण का चालान जी हां दोस्तों अगर आपक वाहन प्रदूषण करता है तो आपको ₹10000 का चालान देना पड़ सकता है और अगर आपका वाहन प्रदूषण नहीं भी करता है लेकिन आपने सर्टिफिकेट नहीं बनवा रखा है तब भी आपको यह ₹10000 का चालान देना पड़ सकता है इसलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि आप यह 100 या ₹150 खर्च करके जल्द से जल्द अपने वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट अवश्य बनवा ले ताकि आपको ₹10000 का चालान ना देना पड़े

New Traffic Rule 2023 के अनुसार ट्रैफिक चालान की रेट

दोस्तों राजस्थान पुलिस ने नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार चालान की लिस्ट जारी की है हमने वह लिस्ट आपको नीचे उपलब्ध करवाई है, जिसमें आपको हेलमेट से लेकर सीटबेल्ट तक की सभी चालान की जानकारी प्राप्त हो जाएगी

ट्रैफिक नियमचालान की राशि
हेलमेट (पिछला व्यक्ति)100 रुपए
हेलमेट (अगला व्यक्ति)1000 रुपए
बिना नंबर प्लेट(500+2000) रुपए
काला शीशा(500+2000) रुपए
बिना सीट बेल्ट1000 रुपए
सरकारी आदेश की अलवेहना2000 रुपए
नो पार्किंग50 रुपए
बिना लाइसेंस5000
नाबालिग के साथ गाड़ी चलाना25,000 रुपए
हल्के वाहन के साथ ओवर स्पीड2000 रुपए
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना5000 रुपए
गलत दिशा में चलाना/गलत यूटर्न/वन वे में प्रवेश5000 रुपए
सिग्लन नहीं होना5000 रुपए
वायु प्रदूषण10,000 रुपए
ट्रैफिक सिग्नल नही मानना5000 रुपए
स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना5000 रुपए
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना5000 रुपए
बिना इनस्योरेंश2000 रुपए
ट्रिपल सवारी1000 रुपए

दोस्तों हमने आज आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी नए चालान की संपूर्ण लिस्ट उपलब्ध करवाई है और हम आप यह जान चुके होंगे कि आपकी छोटी सी गलती के लिए आपको कितना ज्यादा जुर्माना चालान के रूप में देना पड़ सकता है इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि आप ट्रैफिक नियमों का पालन करके ही अपना वाहन चलाएं जिससे आप चालान की राशि से भी बच सकेंगे और आपका अमूल्य जीवन भी सुरक्षित रहेगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Leave a Comment