Nmms Scholarship 2022, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

Nmms Scholarship 2022,Nmms Scholarship 2022 Apply Last Date,Nmms Scholarship 2022 education Qualification,Nmms Scholarship 2022 Sellection Process,Nmms Scholarship 2022,Nmms Scholarship 2022 Apply Kese Kare,Nmms Scholarship 2022 Apply Last Date,Nmms Scholarship 2022 राष्ट्रीय छात्रवृति योजना 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस नीचे दी गई है

Nmms Scholarship 2022
Nmms Scholarship 2022

Nmms Scholarship 2022 – नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे द्वारा आपको सरकारी योजनाओं नौकरियों आदि की जानकारी सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है आज हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं राष्ट्रीय छात्र वृति योजना के बारे में राष्ट्रीय छात्रवृति योजना 2022 23 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने यहां नीचे उपलब्ध करवाई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर अगर आप इस छात्रवृत्ति योजना में योग्य हैं तो आवेदन जरूर करें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Nmms Scholarship 2022 क्या है

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा के दौरान ड्रॉपआउट करने वाले बच्चों को स्कूल से जोड़े रखने के उद्देश्य से आर्थिक व कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष ₹12000 की सहायता राशि दी जाती है ,यह योजना संपूर्ण भारत के सभी केंद्र शासित प्रदेशों और सभी राज्यों के लिए चलाई गई है जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं आवेदन 20 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक भरे जाने प्रतावित थे जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 6 अक्टूबर 2022 रखी गई थी और आज इस छात्रवृत्ति में आवेदन के लिए आखिरी मौका है आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर जल्द से जल्द आवेदन करें

Nmms Scholarship 2022 Eligibility

  • राष्ट्रीय छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी कम से कम सातवीं कक्षा में 55% के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और आठवीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययन करता रहना चाहिए
  • अगर विद्यार्थी उच्च माध्यमिक स्कूल में अध्ययन कर रहा है और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करता है तो उसके कक्षा 10 में कम से कम 60% नंबर होना आवश्यक है
  • विद्यार्थी का कक्षा 12 में छात्रवृत्ति लेते रहने के लिए कक्षा 11 में 55% अंक होना आवश्यक है sc-st से संबंधित छात्रों को 5% की छूट प्रदान की गई है
  • विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में मेरिट में आना आवश्यक है

NMMS Scholarship 2022 Exam

  • राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण उदयपुर द्वारा हर वर्ष पात्र छात्रों से नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे जाते हैं जिसके लिए अभी आवेदन शुरू हो चुके हैं और परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में होगा
  • यहां छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा और उसके पश्चात परीक्षा देनी होगी अति शीघ्र परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा
  • आवेदकों को चयन परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है एससी एसटी के विद्यार्थियों को न्यूनतम 32% अंक प्राप्त करना आवश्यक है इसके अलावा छात्रवृत्ति उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो इस परीक्षा की मेरिट में चयनित होते हैं

Nmms Scholarship 2022 Benifits

  • राष्ट्रीय छात्रवृति योजना में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष ₹12000 स्कॉलरशिप दी जाती है जो हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से दी जाती है
  • छात्रवृत्ति का भुगतान छात्र के एसबीआई बैंक खाते में किया जाता है जो संपूर्ण भारत में एक साथ होता है
  • एनसीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात कक्षा 9 के विद्यार्थियों को ₹12000 की छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष एकमुश्त मिलती है
  • विद्यार्थी को उसके उच्च शिक्षा कक्षा 12 के पूरा होने तक प्रति वर्ष छात्रवृत्ति का नवीनीकरण एनसीपी पोर्टल पर करवाना होता है

NMMS SCHOLRSHIP 2022 Required Documents

  • 7th की अंकतालिका /प्रमाण पत्र (राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण ) कक्षा 7 में न्यूनतम उत्तीर्णता प्रतिशत
  • सामान्य वर्ग – 55%
  • अनु. जाति / अनु.जनजाति / निः शक्तजन हेतु – 50%
  • कक्षा 7 में प्रथम परख, द्वितीय परख तृतीय परख तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक जो 55 प्रतिशत या अधिक हो । (आरक्षित वर्ग के 50 प्रतिशत ) (केवल सत्र 2021-22 के लिए )
  • राजस्थान का मूल निवास आधार कार्ड
  • निः शक्तजन प्रमाण पत्र (निःशक्तता – 40 प्रतिशत या अधिक एवं लागू होने पर आवश्यक)

Nmms Scholarship 2022 Apply Process

  • आवेदन पत्र भरतें समय दी गई प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का परिवर्तन होने पर शाला दर्पण पर विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेट अवश्य करें । आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद संस्थाप्रधान सुनिश्चित कर ले इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रह गयी है ।
  • संस्थाप्रधान को ऑनलाइन आवेदन शालादर्पण के माध्यम से करना होगा । ऑनलाइन आवेदन कर PEEO/CRC विद्यालय को फारवर्ड करा है ।
  • संथा प्रधान को विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लेकर पीईईओ को नकद राशि में देना है ।
  • एक PEEO के सभी विद्यार्थियों की फीस एक साथ ऑनलाइन यूपीआई ऐप /नेट बैंकिग /डेबिट कार्ड़ / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करानी है । यह शुल्क PEEO द्वारा जमा होगा तथा शुल्क जमा होने के बाद आवेदन का फाइनल सबमिट होगा । आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी निकाल कर आवश्यक दस्तावेज लगाएं ।
  • आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर संस्थाप्रधान व विद्यार्थी के हस्ताक्षर करवाये जायें ।
  • मूल आवेदन- पत्र की कार्ड कॉपी मय दस्तावेज के साथ संस्थाप्रधान PEEO को जमा कराएँ । PEEO विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 5 वर्ष तक व अचयनित अभ्यर्थियों के आवेदन के पत्र 1 वर्ष तक सुरक्षित रखें जाये ।
  • सभी संस्थाप्रधान यह सुनिश्चित कर ले कि विद्यार्थी कक्षा 7 में राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण है । तथा वर्तमान में कक्षा 8 में राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत है

Nmms Scholarship 2022 Apply Link

NMMS Scholarship 2023 Online Form Start20/09/2022
NMMS Scholarship 2023 Online Form End06/10/2022
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

Nmms Scholarship 2022 में आवेदन कैसे करें ?

Nmms Scholarship 2022 में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से शाला प्रधान के द्वारा करना होगा

Nmms Scholarship 2022 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Nmms Scholarship 2022 में आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 रखी गई है

2 thoughts on “Nmms Scholarship 2022, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन”

  1. Dear sir
    I am Raj Singh ,my addrss 171 Room no.purash ,vill +Post-Pussh. Sir, No have my 9and12th.Cals.Nmms Scholarship 2022. My Father name-Mr.Sushil Kumar Singh,
    Cont no-951 9935245.
    Thank you
    Your
    Student
    Raj Singh.
    Mob__8957043475.

    Reply

Leave a Comment