NON NFSA FREE RATION LIST

FREE RATION DISTRIBUTION
NON NFSA RATION FREE DISTRIBUTION
FREE RATION LIST
RAJASTHAN FREE RATION LIST
NON NFSA RATION LIST
नॉन एनएफएसए राशन वितरण
NON NFSA FREE RATION DISTRIBUTION

राजस्थान के निवासियों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी राजस्थान सरकार के माध्यम से आई है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 जनवरी को एक आदेश खाद्य सुरक्षा विभाग को दिया है जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो गेहूँ एव 2 किलो चना प्रति परिवार को निशुल्क मिलेंगे जी हा राजस्थान में रहने वाले वः परिवार जो NFSA की श्रेणी में नहीं आते है उन्हें NON NFSA राशन वितरण योजना के तहत यह लाभ मिलेगा

इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दोरान करवाए गए NON NFSA परिवारों की उस सर्वे लिस्ट के अनुसार 4.14 लाख परिवारों के 15 लाख 36 हज्जार सदस्यों को मिलेगा जिनका नाम खाद्य सुरक्षा में नहीं था और कोरोना महामारी के दोरान उन्होंने अपना नाम अस्थाई खाद्य सुरक्षा(NON NFSA LIST) लिस्ट में जुड़वाया हो

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करे

अस्थाई खाद्य सुरक्षा (NON NFSA RATION LIST) लिस्ट कैसे देखे :

नॉन एनएफएसए राशन लिस्ट (NON NFSA RATION LIST) देखने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

  • उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी
  • जिसमे सबसे पहले आप अपना एरिया सलेक्ट कर ले अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो ग्रामीण चुने अन्यथा शहरी और फिर अपना जिला चुने
  • जिले का चयन करने के बाद अपनी पंचायत समिति चुने यह चुनते ही उस पंचायत समिति के गाँवो की लिस्ट खुल जायेगी जिसमे आप अपने गांव के नाम का चयन कर ले और खोजे पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही उस पंचायत के सभी गाँवो की लिस्ट आ जायेगी जिसमे आप अपने गांव के नाम के आगे लिखे अधिक जानकारी के ओप्शन पर क्लिक करे
  • आपके सामने आपके गांव की लिस्ट खुल जायेगी जिसमे आप अपना नाम देख ले अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आप नजदीकी किसी भी राशन डीलर से राशन प्राप्त कर सकते है
  • अगर आपने अपना नाम कोरोना महामारी के दोरान किये गए NON NFSA सर्वे में दिया है या ई-मित्र के माध्यम से जुड़वाया है और इस लिस्ट में नाम नहीं है तो भी आप नजदीकी राशन डीलर से अपना आधार कार्ड ले जाकर चेक करवा सकते है क्युकी यह लिस्ट अपडेट होती रहती है तो एक बार नजदीकी राशन डीलर से जरूर चेक करवा ले अगर आपके नाम से राशन आवंटित हुआ है तो डीलर की पोस मशीन में जरूर दिखा देगा
  • उपर दिया गया लिंक कभी – कभार सर्वर डाउन होने के कारण नहीं खुल पाता है तो आप दुबारा से कोशिश करे

हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करे

कैसे मिलेगा फ्री सरकारी राशन :

  • उपर दिए गए लिंक से चेक करने पर अगर आपका नाम लिस्ट मे है या कोरोना महामारी के दोरान हुए NON NFSA RATION SURVEY में आपने अपना नाम जुड़वाया है तो नजदीकी राशन डीलर के पास आप अपना आधार कार्ड या जन आधार कार्ड लेकर जाये
  • आपके आधार कार्ड या जन-आधार कार्ड के नम्बर डालते ही पोस मशीन में आपके नाम से अगर राशन आवंटित हुआ है तो ओटीपि का ओप्शन आ जायेगा
  • राशन डीलर द्वारा आपके जन आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल पर ओटीपि भेजा जायेगा इसलिए जन आधार कार्ड में जुडा मोबाइल नम्बर अपने साथ लेकर जाये
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी राशन डीलर को बताकर आप अपना राशन प्राप्त कर सकते है
  • अगर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है तो तुरंत आप ई-मित्र के माध्यम से मोबाइल नम्बर जुड़वाँ कर भी राशन प्राप्त कर सकते है

दोस्तों इस जानकरी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि गरीब वंचित परिवारों को फ्री सरकारी राशन का लाभ मिल सके

इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण,रोचक, सरकारी कागजो व् योजनाओ की जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल हो सकते है जहा रोज आपको इसी तरह के अपडेट सबसे तेज व सबसे सही जानकरी मिल सके

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment