old pension scheme rajasthan, rajasthan old pension scheme,old pension schemes rajasthan 2022,what is old pension scheme rajasthan,what is benefit of old pension scheme rajasthan,old pension scheme ke kya fayde h,how to get benefits of old pension scheme

Old Pension Scheme Rajasthan 2022 – राजस्थान सरकार ने 2004 के बाद सरकारी सेवा में ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों की एक बहुत बड़ी मांग को इस बजट में पूरा किया था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2004 के बाद सरकारी सेवा ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों के लिए 2004 से पूर्व लागू ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme rajasthan 2022) को राजस्थान में दोबारा से लागू करने का प्रस्ताव बजट में पेश किया
राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme rajasthan 2022) लागू होने से कर्मचारियों को काफी फायदे होंगे और कर्मचारियों के वेतन से पेंशन के लिए कटने वाले 10% अंशदान से अब निजात मिलेगी और अब तक का जमा अंशदान राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जा रहा है आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि किस तरह आप अपनी जीपीएफ खाते 2004 में एनपीएस पेंशन में की गई 10% कटौती की राशि जमा हुई या नहीं हुई कैसे चेक करें
नयी पेंशन स्कीम लागू होने के बाद राज्य सरकार व कर्मचारियों के 10 प्रतिशत अंशदान का क्या होगा
ओल्ड पेंशन स्कीम 2004 (old pension scheme rajasthan 2022) लागू होने के बाद कर्मचारियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य व कर्मचारियों के द्वारा दिए जाने वाले 10% अंशदान का अब क्या किया जाएगा वह इसे किस तरह से समायोजित किया जाएगा जिसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट हो गई है कर्मचारियों के 10% अंशदान को ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme rajasthan 2022) लागू होने के बाद उनके जीपीएफ खाते मैं एनपीएस के अंतर्गत काटी गई 10% के अंशदान राशि समायोजित कर दी जाएगी और सरकार द्वारा दिये जाने वाले 10 प्रतिशत अंशदान को OPS में समायोजित कर दिया जायेगा,आज हम आपको यह जानकारी देने वाले है की आपके GPF ACCOUNT में 10 प्रतिशत अंशदान को समायोजित करने के पश्चात आपके GPF खाते में कितनी राशि जमा हुई यह कैसे चैक करे
आपके GPF अकाउंट में NPS पेंशन स्कीम के बंद होने के बाद अंशदान की कितनी राशि जमा हुई कैसे चैक करे
सबसे पहले कार्मिक को sso.rajasthan.gov.in पर एम्प्लोयी आईडी से लॉगिन कर लेना है।
यहाँ पर आपको SIPF व SIPF (New) दो एप दिखाई देंगी।
कार्मिक को SIPF (New) पर क्लिक करना है।
• SIPF (New) मे एक तरफ कार्मिक की प्रोफाइल का विवरण शो होगा।
• जिसमे Profile, service, Salary, , Transactions, Relationship, Notifications विवरण दिए हुए है। वही दूसटी तरफ कार्मिक के NPS, SI, Raj Credit, GPF 2004, SI Debit, GPA विवरण दिए हुए है। यहाँ पर कार्मिक NPS खाते में जमा राशि देख सकते है जिसमे कार्मिक का अंशदान भी दिया हुआ है। .
इसी प्रकार GPF 2004 खाते मे आपके NPS मे जमा 10% अंशदान जमा हो जाएगा।
अभी जल्द ही कर्मचारियों के GPF ACCOUNT में NPS अंशदान की राशि दिखाई देने लग जायेगी
विभाग लगातार SIPF (NEW) को अपडेट करने में प्रयासरत है