Pm garib kalyan Anna yojana 2022, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की नई लिस्ट जारी यहाँ से करे चैक

pm garib kalyan ann yajana 2022, pardhanmantri garib kalyan ann yojana 2022,pm garib kalyan ann yojana 2022,pm garib kalyan yojana list 2022,pm garib kalyan ann yojana new list,pm garib kalyan Anna yojana 2022, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना 2022, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ऑनलाइन लिस्ट, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कैसे ले

Pm garib kalyan Anna yojana 2022
pm garib kalyan anna yojana 2022

Pm garib kalyan Anna yojana 2021- दोस्तों जैसा की आपको पता है देश में कोरोनावायरस के बाद से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखाााा है और रोजगार केेे साधन छीन चुके हैं और जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) का ऐलान किया है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार राशनकार्ड धारकों को सितंबर 2022 तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल/गेहूं) मुफ्त में देगी। इससे 80 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे। सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर 46000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त रहेगा।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana)

पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मार्च में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब इस योजना का ऐलान हुआ था। यह येाजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा थी। उस वक्त गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून 2020 के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana)

यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त घोषित किया गया था। बाद में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक कर दिया था। अब सरकार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक लागू किया है।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में नया नाम कैसे जुड़वाएं

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pm garib kalyan Anna yojana 202) में नाम जुड़वाने के लिए कोई नई प्रोसेस नहीं है
  • जिन लोगों को पहले से सरकारी राशन मिल रहा है उन्हीं लोगों को यह अतिरिक्त राशन दिया जाएगा
  • राजस्थान में खाद्य सुरक्षा के अभी नए फॉर्म चालू नहीं है इस योजना को पहले से चल रही खाद्य सुरक्षा योजना से ही जोड़ा गया है
  • इसलिए आपको नया नाम जुड़वाने के लिए राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के लाभार्थियों की लिस्ट कैसे चेक करे –

PM Gareeb Kalyan Ann Yojana online list-दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे की इस योजना (Pm garib kalyan Anna yojana 2022) का फायदा किन परिवारों को मिलेगा और क्या आपके परिवार का नाम इस योजना में है या नहीं तो अगर आप राजस्थान के निवासी है तो हम आपको पुरा तरीका बताने वाले है जिसके द्वारा आप चेक कर सकते है की आपके परिवार का नाम इस योजना में है या नहीं

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के लाभार्थियों की लिस्ट चेक करने के लिये सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

NFSA FAMILY LIST KESE CHECK KARE
RAJASTHAN NFSA FAMILY LIST KESE CHECK KARE
NFSA FAMILY LIST RAJASTHAN
NFSA FAMILY LIST
SARKARI RASAHN MILNE WALE PARIWARO KI LIST
RATION CARD DETAILS
ONLINE RASAN CARD DETAILS
SARKARI RASHAN MILNE WALE PARIWARO KI LIST KESE CHECK KARE
PM Gareeb Kalyan Ann Yojana online list click

उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप राजस्थान सरकार के जनसुचना पोर्टल(JANSOOCHNA PORTAL) पर ऑनलाइन हो जाओगे

  • जिसमे आप सबसे पहले अपना क्षेत्र चुने अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो शहरी चुने और ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो ग्रामीण चुने
  • उसके बाद आप अपने जिले एव पंचायत समिति का चयन करे और खोजे पर क्लीक करे
  • यह करते ही आपके सामने आपकी पंचायत समिति के सभी गाँवो की लिस्ट आ जायेगी
  • इस लिस्ट में आप अपने गांव के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लीक करे अगर आपके गांव का नाम दिखाई नही दे रहा है तो आगे के पेज का ओप्शन निचे दिया गया है जिस पर क्लीक करके आगे के पेज में अपने गांव का नाम चेक कर ले और फिर अधिक जानकारी पर क्लीक करे
  • आपके सामने आपके गांव के सम्पूर्ण राशन मिलने वाले परिवारों की लिस्ट (NFSA FAMILY LIST) आ जायेगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) का फायदा जरूर मिलेगा क्युकी वर्तमान में जिनका नाम nfsa family list में है उन्हें ही इस योजना का फायदा मिलेगा
  • इसके अलावा आप अपने नाम के लिखे अधिक जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करके यह भी चेक कर सकते है की आपके नाम से पिछले महीनों में कितना फ्री सरकारी राशन उठाया गया है यहाँ आपके राशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी आ जायेगी
  • इस जानकारी में आप देख सकते है की आपके राशन कार्ड से कुल कितना राशन विगत महीनों में उठाया गया है और कही इसमें फर्जीवाडा तो नही है एव आपके नाम से राशन कोन व्यक्ति लेकर गया था इसकी जानकारी भी आपको मिल जायेगी
  • इस तरह आप आसानी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) की अपने गांव की लिस्ट चेक कर सकते है और अपने राशन कार्ड की भी पुरी डिटेल उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके देख सकते है
  • दोस्तो आपके परिवार का नाम अगर इस लिस्ट में आता है तो आप अपने राशन डीलर से अपना अतरिक्त प्रति सदस्य 5 किलो राशन लेना न भूले यह आपको पहले से मिल रहे राशन के अतिरिक्त मिलेगा इसलिए सावधानी से एक बार अपना लिस्ट में नाम चेक कर ले और अगर नाम है तो अपना राशन जरूर प्राप्त करे
sarkari kagaj whatssp group
join whatsapp
m aadhar app download
m aadhar app download kese kare
SARKARI KAGAJ WHATSAPP GROP
CLICK

दोस्तों यह जानकारी आपको केसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताए आपको अगर ऑनलाइन लिस्ट देखने में कोई दिक्कत आती है तो क्रप्या कमेन्ट जरूर करे

इसी तरह की और भी रोचक,जनकल्याणकारी,सरकारी योजना व कागजो की जानकारी का अपडेट सबसे पहले व सबसे सटीक पाने के लिये आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हाट्सप ग्रुप में शामिल हो सकते है आपको जहां रोज इसी तरह का नया अपडेट मिलता रहेगा

प्रधानमत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा कैसे ले ?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा लेने की कम्प्लीट प्रोसेस इस पोस्ट में बतायी गयी है

Leave a Comment