pm savnidhi yojana loan

pm savnidhi yojana kya hai
pm savnidhi loan
pm savnidhi yojana
pm savnidhi yojana
10000 ka street vendor loan
pm savnidhi loan yojana

PM Svanidhi yojna : सरकार ने रेहड़ी-पटरी वाले, ठेला लगाने वाले या सड़क किनारे छोटी दुकान चलाने वालों के लिए एक ऋण योजना की शुरुआत की है. इसका नाम पीएम स्वनिधि(pm svanidhi yojana) योजना रखा गया है देश में फैले कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन की वजह से इन छोटे-छोटे दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इनकी आजीविका को सुचारू बनाने के मकसद से सरकार ने इस योजना की शुरुआत की

इसके तहत इन छोटे दुकानदारों को रियायती दरों पर कर्ज मुहैया कराया जाता है. खुशी की बात यह है कि इस योजना के तहत कर्ज पाने के लिए छोटे दुकानदारों को बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर भी आसानी से कर्ज मिल जाएगा.

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

क्या है Pm svanidhi yojana

पीएम स्वनिधि योजना या प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर संचालित की जाती है. इसका मकसद कोरोना वायरस महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन से प्रभावित रेहड़ी-पटरी और खोमचा वाले छोटे दुकानदारों को 10 हजार रुपये तक पूंजीगत कर्ज उपलब्ध कराना है

सरकार की इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले छोटे उद्यमियों को कर्ज की राशि का नियमित रूप से भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है. डिजिटल लेन-देन करने पर उन्हें पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान है. अब इस योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर पर भी आसानी से कर्ज लिया जा सकता है.

योजना में क्या है खास : सरकार की इस योजना के तहत छोटे दुकानदारों को एक साल तक के लिए कर्ज मुहैया कराया जाता है, जिसका मासिक किस्तों का भुगतान करना होगा. कर्ज लेने के लिए छोटे दुकानदारों को किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी.

PM Svanidhi yojana कि पात्रता-

  • छोटे दुकानदार,पान विक्रेता,फल व सब्जी विक्रेता रेहड़ी पर समान बेचने वाले ,घूम-घूम कर समान बेचने वाले व अन्य चाय कि थडी लगाने वाले वह दुकानदार जिन्हें नगरपालिका,नगर परिषद या नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर का सटिफिकेट मिला हो
  • अगर आप नगर निगम ,नगर परिषद या नगर पालिका के सर्वे में शामिल हो और आपको सर्टीफिकेट नही मिला हो तो भी आप आवेदन कर सकते है
  • अगर आप घूम-घूम कर समान बेचते है और आप सर्वे लिस्ट में शामिल नही हो तो भी आप इस योजना में आवेदन कर सकते है
  • आपका व्यवसाय शहरी क्षेत्र में ही होना चाइये अगर आप किसी नजदीकी गांव से आते है और शहर में घूम-घूम कर समान बेचते है तो भी आप इस योजना के लिए पात्र है

PM Svanidhi योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नम्बर जुड़ा होना चाइये
  • बैंक डायरी
  • स्ट्रीट वेंडर सर्टीफिकेट अगर है तो अन्यथा अगर आप निगम या पालिका कि सर्वे लिस्ट में शामिल है तो आपको सर्टीफिकेट ऑनलाइन शहरी विकास मंत्रालय कि वेबसाइट पर मिल जायेगा और अगर आप सर्वे लिस्ट में शामिल भी नही है तो आप अपने निगम या पालिका अन्यथा TVC (टाउन वेंडिग कमेटी ) से स्ट्रीट वेंडर का लेटर(सिफारिश पत्र ) लिखवा कर भी आवेदन कर सकते हो जिससे ये साबित होता हो कि आप वास्तव में एक छोटे विक्रेता हो
  • पहचान का दस्तावेज -वोटर Id ,ड्राइविंग लाइसेस,राशन कार्ड,आधार कार्ड इनमे से कोई एक दस्तावेज आवश्यक है

Pm svanidhi योजना में आवेदन केसे करे –

  • इस योजना में आवेदन के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे

https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Login

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • इस लिंक को खोलते ही आपके सामने Login का ओप्शन आता है जिसमे अपना मोबाइल नम्बर भरकर login करे और फिर आपसे आपकी श्रेणी पूछी जायेगी आपके पास किस प्रकार का सर्टिफिकेट है अगर नही है तो आप 4 नम्बर का ओप्शन चयन करके भी फॉर्म भर सकते है जिसमे आपसे सर्टीफिकेट नम्बर नही माँगा जायेगा
  • उसके पश्चात आपसे आपका आधार नम्बर माँगा जायेगा और आधार से जुड़े नम्बर पर एक otp जायेगा जिसे भरकर वेरीफाई करने पर आपका आधिकांश फॉर्म स्वत: ही भर जायेगा और कुछ जानकारीयां आपको भरनी होगी जिन्हें भरकर आप फॉर्म को सबमिट कर दे
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा आपकी अप्लिकेशन नजदीकी बैंक के पास भेज दी जायेगी और बैंक द्वारा स्वत: ही आपसे सम्पर्क करके आपके व्यवसाय का सत्यापन करके लोन अप्रूव कर दिया जायेगा
  • इस लोन को आपको 12 किश्तों में चुकाना होगा जिसे समय पर चुकाने पर केन्द्र सरकार द्वारा आपके खाते में 7% ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी
  • यह योजना अभी मार्च 2021 तक ही प्रभावी है उससे पहले ही आवेदन करे
  • अगर आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो आप कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) पर जाकर भी आवेदन कर सकते है

सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –

जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है

आपसे निवेदन है फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राजस्थान राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ व कागजो की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके उन्हें भी सरकारी कागजो व योजनओं की जानकारी देने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l

निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके

click to join whatsaap group

Leave a Comment