
दोस्तों हम आपको लगातार सरकारी कागजो व सरकारी योजनओं की जानकारी देते रहते है और आज उसी कड़ी में हम आपको जानकारी देने जा रहे है राजस्थान में काम आने वाले एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (POLICE CHARACTER CERTIFICATE) की जिसे पोलिस वेरिफिकेशन (POLICE VERIFICATION) भी कहते है आज हम आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिससे आपको जब भी ये बनवाना पड़े परेशान न होना पड़े इसलिये आप निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे व ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर भी करे
फ्री में पेन कार्ड बनाने के लिए क्लीक करे
पुलिस वेरीफिकेशन क्या काम आता है –
पुलिस वेरीफिकेशन /चरित्र प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसे अनेक प्रकार के कार्यों में काम में लिया जाता है तो आइये जानते है यह कहा-कहा आवश्यक है –
- सरकारी नोकरी में सलेक्शन होने पर ज्वाइनिंग से पूर्व पोलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है
- किसी भी लिमिटेड कम्पनी में नोकरी लगने से पूर्व आपका पुलिस द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाना आवश्यक है
- नया ई-मित्र केन्द्र लेने से पूर्व आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाना आवश्यक है
- महानगरों में मकान किराये पर लेने से पूर्व आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है
- अनेक देशो के वीजा प्राप्त करने में पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है
- अन्य बहुत से सरकारी व गेर सरकारी कार्यों में भी पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक है
पुलिस वेरीफिकेशन बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट निचे दी गयी है जिसमे आप देख सकते है की अगर आपको भविष्य में कभी पुलिस वेरीफिकेशन बनवाना हो तो अपने कोन-कोन से दस्तावेज अपने पास रखने होंगे
- निवास का प्रमाण -राशन कार्ड /मूल निवास/पुराना बिजली का बिल
- जन्म का प्रमाण -मार्कशीट/जन्म प्रमाण पत्र
- पहचान का प्रमाण -आधार कार्ड /जनआधार कार्ड/वोटर कार्ड /पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- 2 गवाह जो आपके वार्ड या गांव के होने चाइये एव उनके पास वेलिड पहचान की ID होनी चाइये जैसे आधार कार्ड /वोटर कार्ड इत्यादी
उपर दिए गए सभी दस्तावेज आवश्यक नही है इनमे अथवा में दिए गए दस्तावेज़ में से कोई एक होना चाइये और कुल 3 दस्तावेज आपके पास निवास,जन्म व पहचान के होने चाइये
सबसे पहले नजदीकी ईमित्र पर अपना आधार कार्ड व एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाये व पुलिस वेरीफिकेशन का ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जिसके लिए ई -मित्र पर 225/- रूपये सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क है, यह करवाने के पश्चात अपना टोकन नम्बर ले व एक-दो दिन का इंतजार करे,एक -दो दिवस के भीतर आपके एरिया का पुलिस बिट प्रभारी आपके द्वारा आवेदन में दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करेगा या आपसे मिलकर आपकी इन्कवायरी के बारे में अवगत करवायेगा व आपसे अपने पक्ष के दो गवाहों के हस्ताक्षर करवाएगा व आपके उपर बताए गए दस्तावेज मांगेगा
उपर बताए अनुसार सभी दस्तावेज बिट प्रभारी को उपलब्ध करवा दे व अपने दोनों गवाह के हस्ताक्षर करवाकर उनकी पहचान का प्रुप्फ़ भी बिट प्रभारी को देकर इन्कवायरी (जाँच) पुरी करवाये व उसके द्वारा मांगने पर सरपंच या राजपत्रित अधिकारी की मोहर युक्त हस्ताक्षर किया हुआ चरित्र प्रमाण पत्र भी बीट प्रभारी को प्रदान करे लेकिन ध्यान रखे बीट प्रभारी को किसी भी तरह की रिश्वत न दे
यह सब करवाने के पश्चात 5-7 दिवस बाद किसी भी ई-मित्र से अपने पुलिस वेरीफिकेशन /चरित्र प्रमाण पत्र (POLICE CHARACTER CERTIFICATE ) का प्रिंट निकलवा ले
इस तरह आप आसानी से अपना पुलिस वेरीफिकेशन /चरित्र प्रमाण पत्र (POLICE CHARACTER CERTIFICATE ) बनवा सकते है बिना किसी परेशानी के
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि राजस्थान के सभी निवासियो तक यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुचाई जा सके
अगर आप इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण व रोचक जानकारीयां प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे व्हास्ट्सप समूह में निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके जुड़ सकते है