PVC AADHAR CARD,अब एटीम के जैसा बनेगा आधार कार्ड,अभी ऑर्डर करे अपना पीवीसी आधार कार्ड

Pvc aadhar card,download pvc aadhar card,what is pvc aadhar card,how to order pvc aadhar card,pvc aadhar card kese mangwaye,pvc aadhar card,pvc aadhar card process

PVC AADHAR CARD
PVC AADHAR CARD KESE BANWAYE
PVC AADHAR CARD KYA HAI
PVC AADHAR CARD BANWANE KE LIYE KYA KARE
PVC AADHAR CARD KE KITNE PESE LAGTE HAI
UIDAI
UIDAIGOV.IN
AADHAR CARD KESE BANATE HAI
PVC AADHAR CARD KESE BANATE HAI
PVC AADHAR CARD  ORDER STEP BY STEP
PVC AADHAR CARD BANWANE KE LIYE KYA KARE
PVC AADHAR CARD CHARGE
NEW AADHAR CARD
NEW PVC AADHAR CARD FEATURE
NEW PVC AADHAR CARD
NEW AADHAR CARD KESE BANAYE
PVC AADHAR CARD PRINT KARWANE KE LIYE KYA KARE
PVC AADHAR CARD KESE BANTA HAI
PVC AADHAR CARD

Pvc aadhar card- दोस्तों हमारे जीवन के कुछ चीजे इतनी महत्वपूर्ण हो जाती है उन्हें हमे हर वक्त अपने पास रखना पड़ता है और उन्ही में से एक हा आपका पहचान का प्रूफ आपका आधार कार्ड जो हर वक्त हमे अपने पास रखना पड़ता है लेकिन हर वक्त अपने पास अपने पर्स में रखने से आपके आधार कार्ड की हालत खराब हो जाती है और इसीलिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसका उपाय किया है और आधार कार्ड का PVC प्रिंट जारी किया है अब आपका आधार कार्ड एक बड़े बदलाव के साथ आ गया है अब आपका आधार कार्ड (AADHAR CARD PVC PRINT)के रूप में जारी हो गया है तो आइये जानते है आज केसे बनवाए अपना नया PVC AADHAR CARD

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

दोस्तों जीवन में जेसे समय बदलता रहता है उसी तरह आपके साथ चलने वाली हर चीज में बदलाव होता रहता है और वैसे ही नया बदलाव हुआ आधार कार्ड में और अब आपका आधार कार्ड (PVC AADHAR CARD) बनने जा रहा है जिसमें बहुत सारे सिक्योरिटी फीचर नये जोड़े गए है ताकि आपका आधार कार्ड पूर्ण रूप से सुरक्षित हो तो आइये जानते है क्या नये बदलाव

PVC AADHAR CARD KYA HAI
PVC AADHAR CARD बनाने का तरीका PVC AADHAR CARD PRINT
PVC AADHAR CARD KESE BANTA HAI
PVC AADHAR CARD PRINT

केसा होगा नया PVC आधार कार्ड

  • नया आधार कार्ड अब कागज के पन्ने की बजाय PVC कार्ड पर प्रिंट होगा जिससे इसके कटने-फटने का डर नही होगा
  • नये आधार कार्ड पर अब होलोग्राम का नया सिक्यूरिटी फीचर आएगा जिससे आधार का डेटा सुरक्षित रहेगा
  • नये PVC आधार कार्ड में क्यू आर कोड,पोस्ट इमेज,और माइक्रो टेक्स्ट जेसे नये सुरक्षा फीचर भी जुड़े है
  • PVC आधार कार्ड बनवाना अभी सरकार ने अनिवार्य नही किया है लेकिन आप अपने निजी डेटा की सुरक्षा के लिये मात्र 50 रूपये में इसे घर बैठे ऑर्डर करके घर बैठे प्राप्त कर सकते है
  • PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिये आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ होना आवश्यक है अगर नही है तो आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर भी यह कार्ड ऑर्डर कर सकते है

घर बैठे नया PVC आधार कार्ड केसे बनवाए

घर बैठे अपना PVC aadhar card आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिये सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर चले जाये

निचे दिया गया लिंक कभी -कभार वेबसाइट बीजी चलने के कारण नही खुलता है तो आप उसे दुबारा से खोलकर कोशिश करे या फिर सुबह अन्यथा रात्रि के समय कोशिश करे

PVC AADHAR CARD PRINT के लिये यहाँ क्लीक करे

उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी जिसमे सबसे पहले आपको अपना 12 अंकीय आधार नम्बर या 25 अंकीय एनरोलमेंट नम्बर भरना होगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • उसके बाद दिख रहे सिक्यूरिटी कीवर्ड (captcha code) भरकर send otp पर क्लीक करना होगा
  • आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक otp चला जायेगा जिसे भरकर terms and condition पर ok करके सबमिट पर क्लीक कर दे
  • आपके सामने आपके आधार कार्ड के pvc प्रिंट का प्रीव्यू आ जायेगा जिसमे आप चेक कर ले की आपके आधार कार्ड की जानकारी सही है या नही
  • अगर यह जानकारी सही है तो make payment पर क्लीक कर दे
  • make payment पर क्लीक करते ही आपके सामने 50 रूपये के पेमेंट के लिये नया पेज खुल जायेगा जिसके लिये आपको तीन ओप्शन दिखाई देंगे अगर आप अपना पेमेंट क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से करना चाहते है तो डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करके अपने कार्ड की जानकरी भरकर पेमेंट कर दे
  • अगर आप नेट बैंकिंग से पेमंट करते है तो net banking का ओप्शन सलेक्ट कर ले
  • अगर आप 50 रूपये का पेमेंट फोन पे (PHONE PAY),गूगल पे (GOOGLE PAY)या अन्य किसी UPI एप्प से करना चाहते है तो UPI के ओप्शन को सलेक्ट कर ले और जिस एप्प से करना चाहते है उसको सलेक्ट करके आसानी से अपना पेमेंट करके PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है
  • यह पेमेंट पूर्ण होते ही आपके PVC आधार कार्ड प्रिंट की रिक्वेस्ट पूर्ण हो जायेगी और UIDAI आपके कार्ड को 5 दिन के अंदर प्रिंट करके भारतीय डाक को दे देगी जिसे भारतीय डाक अपनी SPEED POST सेवा के माध्यम से आपके घर जल्द से जल्द पहुचा देगी
  • PVC प्रिंट करवाना अनिवार्य नही है लेकिन यह आपके निजी डेटा की सुरक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है क्युकी इसमें बहुत से नये सिक्यूरिटी फीचर जोड़े गए है जिससे आप अपने साथ होने वाले बहुत से बैंकिंग फोर्ड ,डिजिटल फ्रोड आदि से बच सकते है

PVC AADHAR CARD प्रिंट का सफलता पूर्वक रिक्वेस्ट कम्प्लीट होने पर मिलने वाली स्लीप

आपकी रिक्वेस्ट कम्प्लीट होने पर UIDAI के द्वारा आपको निचे दीये गए प्रकार की एक स्लीप दी जायेगी जिसके मिलने पर आप निश्चिंत हो जाये की आपने अपने PVC आधार कार्ड प्रिंट की प्रोसेस सही ढंग से व सुरक्षित तरीके से कर दी है व जल्द ही आपको अपना नया आधार कार्ड मिल जायेगा

PVC आधार कार्ड के नाम से हो रहे फ्रोड से भी बचे

  • दोस्तों जब से भारत सरकार की आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने नये PVC आधार कार्ड जारी करने की घोषणा की है तब से इस नाम से बहुत से लोग आमजन को चंगुल में फंसाकर ठगी कर रहे है जिनसे बचना भी बहुत जरूरी है जिसके लिये आप नीं उपाय करे
  • PVC आधार कार्ड केवल और केवल भारत सरकार की आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही बनता है इसलिये किसी अन्य फर्जी वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड के PVC प्रिंट के लिये ऑर्डर न करे
  • PVC आधार कार्ड बनवाने के लिये आपको स्वयं को आवेदन करना होता है UIDAI द्वारा आपके पास आपके PVC आधार कार्ड बनवाने के लिये कोई कॉल या एसएमएस नही किया जा रहा है
  • अगर PVC आधार कार्ड के नाम से आपके पास कोई कॉल या एसएमएस आये और OTP पुछे या किसी लिंक को क्लीक करने के लिये बोले तो बिल्कुल भी न करे यह पूर्णतया फर्जी है और आपके बैंक अकाउंट में से पैसा उड़ सकता है
  • अगर कोई व्यक्ति आपके घर आकर फ्री में PVC आधार कार्ड बनवाने का प्रलोभन देकर OTP पूछे या अंगूठा लगवाए तो उसको OTP न बताए और न ही किसी फिंगर प्रिंट डिवाइस पर अंगूठा लगाये यह भी एक फ्रोड का नया तरीका है
  • अगर आप ऑनलाइन PVC आधार कार्ड प्रिंट ऑर्डर करने में स्वयं सक्षम है तो ही आवेदन करे अन्यथा आप नजदीकी ई-मित्र,CSC केन्द्र या फिर आधार सेवा केन्द्र पर जाकर भी PVC आधार प्रिंट ऑर्डर कर सकते है जिसके लिये वो आपसे 50 रूपये प्रिंट शुल्क के अतरिक्त कुछ सामान्य शुल्क लेकर आपका pvc आधार कार्ड प्रिंट सुरक्षित तरीके से ऑर्डर कर देंगे
  • अगर आप स्वयं सक्षम है तो उपर दिए गए तरीके से अपना PVC आधार कार्ड घर बैठे प्रिंट ऑर्डर कर सकते है जो की पूर्णत सुरक्षित व सही है
  • उपर दिया गया आधार कार्ड प्रिंट का लिंक UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट का ही लिंक है और इसके अलावा आप स्वयं भी अपने मोबाइल में UIDAI.GOV.IN लगाकर MY AADHAR के सेक्शन में जाकर ORDER PVC AADHAR PRINT पर क्लीक करके आवेदन कर सकते है आपकी सुगमता के लिये हमने यह डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया है

इसी तरह के सरकारी अपडेट,सरकारी कागज,सरकारी योजनओं सम्बधित सही जानकारी व सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप ग्रुप में भी निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके जुड़ सकते है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

CLICK TO JOIN WHATSAPP GROUP

2 thoughts on “PVC AADHAR CARD,अब एटीम के जैसा बनेगा आधार कार्ड,अभी ऑर्डर करे अपना पीवीसी आधार कार्ड”

Leave a Comment