Rajasthan 19 Naye Jile, राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के बाद राजधानी कौनसी होगी,नया भूगोल यहां से जान ले

Rajasthan 19 Naye Jile,Rajasthan Ki Rajdhani Kya Hai, Rajasthan ki Rajadhani Kaunsi Hogi,Rajasthan Me Kul Kitne Jile Hai,Rajasthan Ke Naye Jilo Ka Nam, – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 17 मार्च 2023 को राजस्थान विधानसभा में ऐतिहासिक घोषणा 19 नए जिले बनाने की की है जिसे राजस्थान में चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है काफी नए जिलों की मांग राजस्थान में हो रही थी जो लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन इसी मांग की पूरी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ नए सवाल भी दौड़ने लग गए हैं जिनके जवाब जाने को आप उत्सुक होंगे कि राजस्थान में पहले से 33 जिले थे और 19 नए जिले बनाए गए फिर भी कुल जिलों की संख्या 50 कैसे हुई इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर को 3 जिलों में विभक्त कर दिया गया है तो अब राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी इसके अलावा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में नए सवाल नए जिलों के बारे में पूछे जाएंगे उनके जवाब आप किस तरह से दें यह सभी जानकारी हम आज आपको उपलब्ध करवाने जा रहे हैं ताकि आपके यह डाउट क्लियर हो सके

दोस्तों राजस्थान भौगोलिक और क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा राज्य होने के बावजूद जिलों की संख्या यहां कम थी जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने एक साथ 19 जिलों की घोषणा करके राजस्थान के आमजन को सरकारी सुविधाओं के लाभ पहुंचाने की कोशिश की है लेकिन यह नए जिलों का गठन कब तक हो जाएगा राजस्थान के भूगोल का परिवर्तन कब से हो जाएगा और नए जिले बनाने के बाद किस तरह से उनका वर्गीकरण किया जाएगा यह सभी जानकारी हम आज आपके लिए लेकर आए हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan 19 Naye Jile
Rajasthan 19 Naye Jile

राजस्थान में सरकार द्वारा 19 नए जिलों की घोषणा की गई है अनूपगढ़,बालोतरा,ब्यावर,डीग, डीडवाना,कुचामनसिटी,दूदू,गंगापुर सिटी,जयपुर उत्तर,जयपुर दक्षिण,जोधपुर पश्चिम,केकड़ी,कोटपूतली, खैरथल,नीमकाथाना,फलौदी,सलूंबर,सांचौर, शाहपुरा(भीलवाड़ा) नए जिले बनेंगे इसके अलावा 3 नये संभाग सीकर पाली बाँसवाड़ा बनाए गए हैं,इससे राजस्थान की भौगोलिक परिस्थिति में काफी बदलाव हुआ है जिसकी जानकारी हम आज आपको उपलब्ध करवाने जा रहे हैं

Rajasthan Ki Rajdhani Kya Hai

Rajasthan Ki Rajdhani Kya Hai – दोस्तों ने 19 नए जिले बनाए जाने के पश्चात सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा जा रहा है कि राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी क्योंकि राजस्थान की राजधानी जयपुर को 3 जिलों में बांट दिया गया है तो अब नई राजधानी किसे माना जाएगा इस सवाल की पड़ताल जब हमने की और विशेषज्ञ से इसका जवाब मिला कि राजस्थान की राजधानी जयपुर ही रहेगी क्योंकि राजधानी किसी भी शहर को घोषित किया जा सकता है किसी जिले को नहीं इसलिए राजस्थान की राजधानी पूछे जाने पर अभी भी जयपुरी रहेगी 3 जिलों में विभक्त होने के पश्चात भी राजस्थान की राजधानी का जवाब जयपुर ही रहेगा इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा नए जिले केवल प्रशासनिक सुधार हेतु बनाए गए हैं,राजधानी किसी भी शहर को बनाया जा सकता है उसके लिए जिला होने की कोई शर्त नहीं है इसलिए राजस्थान की राजधानी और संबंधित कार्यालय जयपुर ही रहेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं में यह सवाल पूछे जाने पर राजस्थान की राजधानी जयपुर ही मानी जाएगी, जयपुर उत्तर,जयपुर दक्षिण,दूदू यह केवल जिलों का गठन हुआ है राजस्थान की राजधानी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है

Rajasthan Me Naye Jilo Ke Bad Bhi 50 Jile Hi Kaise Rahe

Rajasthan Me Naye Jilo Ke Bad Bhi 50 Jile Hi Kaise Rahe – दोस्तों राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं इसके अलावा 33 पहले से जिले थे लेकिन फिर भी कुल जिलों की संख्या 50 सरकार द्वारा बताई गई है इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी सवाल पूछे जा रहे हैं कि 33 और 19 से कुल जिले 52 होते हैं लेकिन यह 50 ही कैसे रहे इस सवाल का जवाब भी हम आपको देने वाले हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं यह जिले अभी भी 50 ही क्यों रहे

  • राजस्थान में कुल पहले से जिले थे 33
  • उनमें से जयपुर और जोधपुर जिले को विभक्त करके दो अलग-अलग जिलों में बदल दिया गया है
  • जयपुर = जयपुर उतर – जयपुर दक्षिण
  • जोधपुर = जोधपुर पूर्व – जोधपुर पश्चिम
  • इन दोनों जिलों को विभक्त करने से राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 31 ही रह गई और 19 नए जिलों के गठन से कुल जिलों की संख्या 50 हो गई है

Rajasthan Bhugol से संबंधित प्रश्नों के जवाब कैसे दे

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान का भूगोल परिवर्तन होने के कारण एक नई समस्या आ गई है कि भूगोल संबंधित प्रश्नों के जवाब कैसे दें जैसे कि राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है, राजस्थान में तांबे का उत्पादन कौन से जिले में अधिक होता है, जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला, ऐसे भूगोल के अधिकतर प्रश्नों को लेकर विद्यार्थी परेशान हो सकते हैं लेकिन हम आपको इनका जवाब भी देने जा रहे हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • राजस्थान में नए जिलों के अभी केवल घोषणा हुई हैं और सरकार द्वारा अधिकारिक रूप से जब तक धरातल पर नए जिलों का गठन नहीं होता है तब तक राजस्थान के भूगोल में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा
  • नए जिलों के गठन के पश्चात इन्हें धरातल पर लाने के लिए सरकार को कम से कम 1 वर्ष का समय तो लग ही जाएगा इसके अलावा इस से भी अधिक समय लग सकता है इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान का भूगोल वही रहेगा इसमें कोई बदलाव नहीं होगा जब तक सरकार धरातल पर नए जिलों का गठन ना कर दे
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में इस तरह के सवाल कम पूछे जाएंगे क्योंकि अभी यहां एक विवादित स्थिति हो सकती है और अगर पूछे जाते हैं तो आप निश्चिंत होकर जब तक धरातल पर नए जिलों का गठन नहीं होता तब तक पुराने भौगोलिक आधार पर ही उत्तर दे सकते हैं

Rajasthan New Map

Rajasthan New Map – राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के पश्चात राजस्थान का नया नक्शा जारी किया जाएगा जिसके लिए अभी आपको इंतजार करना होगा सरकार द्वारा ऑफीशियली रूप से नया नक्शा जारी किया जाएगा, अभी सरकार ने राम लुभाया कमेटी के आधार पर नए जिलों की घोषणा की है लेकिन अभी इस पर आपत्तियां भी दर्ज होगी और इन आपत्तियों के निस्तारण में समय लगेगा, 10,000 से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति भी इन नए जिलों में की जाएगी इसलिए अभी राजस्थान का नया नक्शा पाने के लिए आपको इंतजार करना होगा न्यूनतम 1 वर्ष का समय नए जिलों के गठन में लग सकता है चुनावी वर्ष होने के कारण यह समय अधिक भी हो सकता है

Rajasthan 19 Naye Jile,Rajasthan Ki Rajdhani Kya Hai, Rajasthan ki Rajadhani Kaunsi Hogi,Rajasthan Me Kul Kitne Jile Hai, Rajasthan New Capital Name, Rajasthan Ki Nai Rajdhani,Rajasthan ki Nai Rajdhani Konsi Hogi,राजस्थान की नई राजधानी कौन सी होगी, Rajasthan mein kul jilon ki sankhya kitni hai, इन सभी सवालों के जवाब हमारे द्वारा आपको आज दिए गए हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Ki Nai Rajdhani Konsi Hogi ?

राजस्थान की नई राजधानी भी जयपुर ही रहेगी इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा

Rajasthan Me Kul Kitne Jile Hai ?

राजस्थान में कुल 50 जिले हो गए हैं

1 thought on “Rajasthan 19 Naye Jile, राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के बाद राजधानी कौनसी होगी,नया भूगोल यहां से जान ले”

Leave a Comment