Rajasthan 20546 Post Recruitment आदेश जारी,आवेदन का लिंक

Rajasthan 20546 Post Recruitment – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023 के बजट में 100000 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की गई थी और अभ्यार्थी उस भर्ती के लिए लगातार इंतजार कर रहे हैं तो उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है राजस्थान में अब 20546 पदों पर भर्ती के लिए आदेश सीएमओ से जारी हो चुका है इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी यहां नीचे उपलब्ध करवाई गई हैं जिसे बेरोजगार अभ्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़कर अभी से तैयारी शुरू कर दे

Rajasthan 20546 Post Recruitment

दोस्तों राजस्थान में 100000 पदों में से 13000 पदों पर सफाई कर्मचारी की भर्ती का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है इसके अलावा राजस्थान में एलडीसी संगणक आदि पदों पर भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और अब 20546 पदों पर मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल चुकी है और इन भर्तियों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan 20546 Post Recruitment

जयपुर, 7 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 के क्रम में एक लाख पदों पर होने वाली भर्तियों में से 20 हजार से अधिक पदों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती की जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 17 हजार 160 पदों पर की जा रही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 3 हजार 386 पदों की बढ़ोतरी करते हुए अब 20 हजार 546 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन नवसृजित 3386 पदों के लिए सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। निदेशक (अराजपत्रित) श्री सुरेश नवल ने बताया कि अब नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4 हजार 847, फार्मासिस्ट के 3 हजार 67, लैब टेक्नीशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक के 117, डेन्टल टेक्नीशियन के 151 तथा ईसीजी टेक्निशियन के 246 पदों सहित कुल 20 हजार 546 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Rajasthan 20546 Post Recruitment

दोस्तों यह 20 हजार से अधिक पदों की भर्ती इसी वर्ष में पूरी की जाएगी अगर आप ऊपर दी गई भर्तियों में से किसी भी भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं तो अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें लगातार इन भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं और शेष रहे नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी होंगे इसलिए आप अभी से इन भर्तियों की तैयारी शुरू कर दें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Leave a Comment