Rajasthan Anm Addmission 2022, राजस्थान एएनएम प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास अब नर्स बने

Rajasthan Anm Addmission 2022,Rajasthan Anm Addmission Education Qualification,Rajasthan Anm Addmission Apply Last Date,Rajasthan Anm Addmission Apply Last Date,Rajasthan Anm Addmission Last Date,Rajasthan Anm Addmission 2022 राजस्थान एएनएम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस नीचे दी गई है

Rajasthan Anm Addmission 2022
Rajasthan Anm Addmission 2022

Rajasthan Anm Addmission 2022 – राजस्थान में एएनएम के लिए सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं राजस्थान की कुल 1650 सरकारी कॉलेजों की सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और कंप्लीट जानकारी नीचे दी गई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी कॉलेजों में एएनएम के कोर्स हेतु आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं जिसमें 2 वर्ष का कोर्स करने के पश्चात एएनएम की डिग्री दी जाती है और इस कोर्स में प्रवेश के लिए महिला को भी 12वीं पास होना आवश्यक है, एनम कोर्स में प्रवेश करने के लिए 21 सितंबर 2022 से लेकर 20 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे आवेदन के लिए योग्यता आयु सीमा ऑफिशल नोटिफिकेशन संबंधित सभी जानकारियां नीचे दी गई है

Rajasthan Anm Addmission 2022 District wise Post

प्रशिक्षण हेतु कार्यालय का नामजिलाप्रवेश क्षमता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीAjmer60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBhilwara45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीTonk45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीNagaur45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBikaner60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीChuru45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीGanganagar45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीHanumangarh45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBharatpur60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीKarouli45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीSwai Madhopur45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJaipur60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीAlwar45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीDausa45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीSikar45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJhujhunu45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीKota60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBundi45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBaran45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJhalawar45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीUdaipur60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBanswara45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीChittorgarh45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीRajsamand45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीDungarpur45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJodhpur60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीBarmer45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJaislmer45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीSirohi45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीJalour45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीPali45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीPratapgarh45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीKekadi45
Total1650

Rajasthan Anm Addmission 2022 Age Limit

राजस्थान एएनएम कोर्स करने के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष रखी गई है सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को इसमें छूट भी प्रदान की गई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

POST NAMEAGE LIMITAge Relaxation
Anm17 – 34 Yrsसरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जिसकी अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है

Rajasthan Anm Addmission 2022 Application Fees

राजस्थान एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए मात्र ₹20 आवेदन शुल्क रखा गया है जिसका भुगतान पोस्टल आर्डर के माध्यम से करना होगा

Candidate CategoryApplication FeesPayment Mode
General/ OBC/ EWS candidates 20 ₹.Postal Order
SC/ ST/ PwD candidates20 ₹Postal Order

Rajasthan Anm Addmission 2022 Education Qualification

राजस्थान एएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम भारीपा शैक्षणिक योग्यता रखी गई है , विधि द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था द्वारा 12वीं पास Anm के लिए आवेदन कर सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Post NameEducationQualificationTotal Post
Anm12 वी पास1634

Rajasthan Anm Addmission 2022 Sellection Process

राजस्थान एएनएम कोर्स में प्रवेश करने के लिए 12वीं पास को मौका दिया गया है जिसमें सलेक्शन 12वी के नंबरों के आधार पर होगा, 12वीं के प्रतिशत के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी

  • चयन में राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिसके लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से सीनियर सैकण्डरी अथवा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मेरिट के आधार पर जिलेवार, श्रेणीवार मैरिट सूचिया तैयार की जाकर संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित करवायी जायेंगी। संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मेरिट सूचिया निदेशालय को भेजी जायेंगी। तत्पश्चात् निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जावेगा। काउंसलिंग हेतु पृथक से तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दैनिक समाचार पत्रों / विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध करा दी जायेगी।
  • मैरिट सूची / चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध रहेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को पत्र द्वारा भी सूचित किया जावेगा।
  • चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित समय सीमा में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी अन्यथा चयन आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।
  • चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के पास रहेंगे और उनका संबंधित बोर्ड / संस्थान से सत्यापन हो जाने पर ही लौटाये जा सकेंगे। यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी के कोई दस्तावेज फर्जी पाये जायेंगे तो तत्काल प्रशिक्षण से पृथक करते हुये ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
  • यदि कोई अभ्यर्थी चयन के समय गर्भवती पाई जाती है तो उसके आगामी बैच में बिना पुनः आवेदन किये प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावेगा, बशर्ते अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तों के अनुसार पूर्ण पात्रता रखती हो।
  • चयन के संबंध में प्रस्तुत अभ्यावेदन / प्रतिवेदन का निस्तारण इस निदेशालय के निर्देशों के अध्यधीन होगा।
  • समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी काउंसलिंग का समय प्रातः 9:30 से साय 2.00 बजे तक का ही निर्धारित रखेंगे।
  • स्टाईफण्ड चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड देय होगा।

Rajasthan Anm Addmission 2022 Apply Process

  • राजस्थान एएनएम ऐडमिशन फॉर्म भरने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है जिससे आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ले और सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरकर
  • आवेदन पत्र संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जो उस जिले के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को सायं 6:00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है। (आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/ साधारण डाक/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते है।) निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Rajasthan Anm Addmission 2022 Important Links

Online Apply Start21/09/ 2022
Apply Form20/10/2022
Online Apply Link Click here
OFFICIAL WEBSITEClick here
OFFICIAL NOTIFICATION Click here
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें Click here
सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप समूह को जॉइन करेंClick here

Rajasthan Anm Addmission 2022 मैं आवेदन कैसे करें ?

Rajasthan Anm Addmission 2022 मैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

Rajasthan Anm Addmission 2022 मैं आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Rajasthan Anm Addmission 2022 मैं आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 रखी गई है

Leave a Comment