Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022, राजस्थान ब्लॉक संसाधन व्यक्ति के 1886 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

राजस्थान पंचायती राज विभाग द्वारा ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022
Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022

– बहुत बड़ी खुशखबरी राजस्थान के युवाओं के लिए लेकर आ रहे हैं राजस्थान के युवाओं के लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के ब्लॉक स्तर पर सफल क्रियान्वयन हेतु राजस्थान के सभी जिलों में 1886 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, यह भर्ती जिले वाइज करवाई जा रही है जिसके लिए अलग-अलग जिलों का अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी हो रहा है जो जारी होते ही सबसे पहले हमारे द्वारा ही आपको व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल में उपलब्ध करवाया जा रहा है इस भर्ती की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

– नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे द्वारा आपको राजस्थान की छोटी से छोटी भर्ती की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाती है और आज हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं पंचायती राज विभाग में जारी की गई बंपर पदों पर भर्ती की जानकारी जी हां दोस्तों पंचायती राज विभाग में संविदा भर्ती के आधार पर सभी जिलों में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन पद के नाम से नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिन जिलों का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है वह हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं और इस भर्ती की विस्तृत जानकारी भी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है जिसे पढ़कर आप स्थाई रोजगार इस भर्ती के माध्यम से पा सकते हैं

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 Overview

पद का नामब्लॉक संसाधन व्यक्ति (Block Resources Person)
विभागपंचायती राज विभाग
योग्यतास्नातक पास
भर्ती का प्रकारसंविदा भर्ती
भर्ती का कार्यकाल1 वर्ष
वेतन500₹ प्रतिदिन
चयनबिना परीक्षा के (आवेदन अधिक प्राप्त होने पर परीक्षा का आयोजन भी करवाया जा सकता हैं)
भर्ती करवाने वाली संस्थाजिला कलेक्टर
आवेदन की अंतिम तिथिप्रत्येक जिले वाइज अलग – अलग
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://jankalyan.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 Age Limit

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 – राजस्थान ब्लॉक संसाधन व्यक्ति भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष रखी गई है, आयु सीमा में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी

POST NAMEAGE LIMITAge Relaxation
Block Resources Person21 – 64 Yrsसरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जिसकी अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 Application Fees

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 – परीक्षा शुल्क आवेदक द्वारा आवेदन शुल्क राशि रू. 100/- SSAAT के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सचिवालय शाखा (IFSC code SBIN0031031) के खाता संख्या 38872762396 में “Director, SSAAT” के नाम से जमा करावे तथा उसकी फोटो प्रति आवेदन पत्र के साथ ई-मेल पर भिजवाये। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शूल्क में नियमानुसार छूट देय होगी। – TERUSTI

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Candidate CategoryApplication FeesPayment Mode
General/ OBC/ EWS candidates100 ₹.बैंक में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करें
SC/ ST/ PwD candidates00 ₹.

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 Education Qualification

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 Education Qualification राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है इसके अलावा राजस्थान में सरकारी भर्तियों के लिए अनिवार्य किए गए आरकेसीएल कंप्यूटर कोर्स (Rscit Computer Course) डिप्लोमा की अनिवार्यता इस भर्ती के लिए रखी गई है, इस भर्ती में आवेदन करने वाले. आवेदक को किसी भी सिविल सोसायटी संस्था जो कि सामाजिक कार्य करवाती है उसमें काम करने का अनुभव होना आवश्यक है विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें

Post NameEducationQualificationTotal Post
ब्लॉक संसाधन व्यक्ति12th + स्नातक + Rscit Computer Course एवं किसी भी सिविल सोसाइटी संस्था द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्रसभी जिलों में 1886 पद

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 Sellection Process

  • आवेदनकर्ताओं के चयन हेतु आवश्यकता होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है।
  • आवेदकों की संख्या अत्यधिक होने की स्थिति में ही लिखित परीक्षा आयोजित की जानी अपेक्षित है। अन्यथा आवेदकों की संख्या ( पदों की संख्या से तीन गुणा से कम) कम होने पर योग्यता संबंधी मापदण्डों के आधार पर वरीयता सूची तैयार कर उपलब्ध पदो के विरूद्ध 1.5 गुणा आवेदकों की वरियता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी।
  • लिखित परीक्षा आयोजित न करने की स्थिति में सभी पदो के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्तांको के. प्रतिशत एवं उच्चतम प्रशैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्ताकों के प्रतिशत का औसत लिया जाकर उसके आधार पर वरियता सूची (मेरिट लिस्ट ) तैयार की जायेगी।
  • आवेदनकर्ता को उसके गृह वाली ग्राम पंचायत (मूल निवास वाली ग्राम पंचायत) का सामाजिक अंकेक्षण कार्य आंवटित नहीं किया जावेगा। इस हेतु आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र आधार माना जायेगा।
  • ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं यथा महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि अन्य योजनाओं के लाभार्थी परिवारों के मुखिया अथवा सदस्यों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
  • ग्राम संसाधन व्यक्ति के रूप में तीन सफल सामाजिकअंकेक्षण करने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
  • ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के (संविदा कार्मिकों) चयन में राज्य सरकार में प्रचलित आरक्षण / रोस्टर प्रणाली के प्रावधानों की पालना करवाई जावेगी।

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 Apply Process

  • सबसे पहले ऊपर दी की सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सुनिश्चित करें कि आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं
  • ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे भी ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें
  • अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं तो नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड करें
  • आवेदन पत्र को सफेद पन्ने पर प्रिंट करवाएं
  • मांगी गई सभी जानकारियां साफ – साफ अक्षरों में भरे
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,अंक तालिकाएं,भरा हुआ आवेदन पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो),आवेदन शुल्क जमा करवाने की बैंक रसीद आदि सभी को एकदम क्लियर स्कैन करें और एक पीडीएफ फाइल बनाएं जिसकी साईज 5Mb से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • पीडीएफ को नीचे उपलब्ध करवाई गई अपने जिले की ईमेल आईडी पर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन भेजे

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 District Wise Online Apply

जिले का नामकुल पदऑफिशियल नोटिफिकेशन और फॉर्म पीडीएफफॉर्म भेजने के लिए ईमेल आईडी
Tonk39Click hereonlineapplicationbrptonk@gmail.com
Churu50Click hereonlineapplicationbrpchuru@gmail.com
Ajmer54Click hereonlineapplicationbrpajmer@gmail.com
Alwar97Click here
Banswara70Click hereonlineapplicationbrpbanswara@gmail.com
Baran39Click hereonlineapplicationbrpbaran@gmail.com
Barmer115Click hereonlineapplicationbrpbarmer@gmail.com
Bharatpur67Click hereonlineapplicationbharatpur@gmail.com
Bhilwara66Click hereonlineapplicationbhilwara@gmail.com
Bikaner61Click here
Bundi31Click here
Chittorgarh50Click hereonlineapplicationbrpchittorgargh@gmail.com
Dausa48Click here
Dholpur32Click here
Dungarpur59Click hereonlineapplicationbrdungarpur@gmail.com
Hanumangarh45Click hereonlineapplicationbrHanumangarh@gmail.com
Ganga Nagar58Click here
Jaipur100Click here
Jaisalmer34Click here
Jalo.re51Click here
Jhalawar42Click here
Jhunjhnu56Click here
Jodhpur105Click here
Karauli40Click here
Kota26Click hereonlineapplicationbkota@gmail.com
Nagaur83Click here
Pali57Click here
Partapgarh39Click here
Rajsamand35Click here
Sawai Madhopur38Click hereonlineapplicationsawaimadhopur@gmail.com
Sikar62Click hereonlineapplicationsikar@gmail.com
Sirohi28Click hereonlineapplicationsirohi@gmail.com
Udaipur108Click hereonlineapplicationUdaipur@gmail.com
कुल पद1886

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 Important Links

Online Apply Start Apply Start
Online Apply Last Date 31/11/2022
Online Apply Link सभी जिलों के लिए अलग – अलग
OFFICIAL WEBSITEClick here
OFFICIAL NOTIFICATION Click here
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें Click here
सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप समूह को जॉइन करेंClick here

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 मैं आवेदन कैसे करें ?

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 मैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 मैं आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Rajasthan Block Resources Person Recruitment 2022 मैं आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 रखी गई है

Leave a Comment