Rajasthan Brp Recruitment Notification Out – सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नई भर्ती की खुशखबरी आ रही है राजस्थान में अलग-अलग पंचायत समितियों के लिए ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के 1886 पदों पर भर्ती करवाई जा रही है जिसमें चूरू जिले के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसमें राजस्थान के मूल निवासी आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है
दोस्तों सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी में अंकेक्षण कार्यों के लिए भारत एवं राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सभी पंचायत समितियों के लिए कुल 1886 पद इस भर्ती हेतु निर्धारित किए गए हैं जिनमें अलग-अलग जिला स्तर पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा अभी चूरू जिले के लिए 51 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है यह भर्ती मानदेय संविदा आधारित होगी जिसमें ₹15000 सैलरी दी जाएगी इस भर्ती की विस्तृत जानकारी आप नीचे देख सकते हैं
Rajasthan Brp Recruitment Notification Overview
नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर वांछित दस्तावेज संलग्न कर sauditchuru@gmail.com पर अपना आवेदन पत्र पीडीएफ फोर्मेट में (संलग्नकों सहित) प्रेषित करेगें। आवेदक द्वारा ऑनलाइन भिजवाये जाने वाले आवेदन पत्र संलग्नकों सहित स्केन कर पीडीएफ फाइल में भेजे जो 05 एमबी से ज्यादा न हो। उन्ही अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगें जो अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर जिले की ई-मेल (sauditchuru@gmail.com)एड्रेस पर पीडीएफ फाइल में निर्धारित तिथि एवं समय से पूर्व भेजेगें। ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online application Form) में समस्त वांछित सूचनाऐं आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी। आवेदक आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरे क्योंकि एक बार आवेदन भरने के उसमें रही किसी भी प्रकार की त्रुटी को संशोधित करने की अनुमति नही दी जायेगी। गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन में सुधार हेतु पत्र व्यवहार भी स्वीकार नही किया जायेगा। कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वंय आवेदक की होगी।
सम्पूर्ण 3. परीक्षा शूल्क- आवेदक द्वारा प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ सामान्य अभ्यर्थी से 100 परीक्षा शुल्क SSAAT के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया सचिवालय शाखा (IFSC Code SBIN0031031) के खाता संख्या 38872762396 में Director, SSAAT के नाम से जमा करावें तथा उसकी फोटो प्रति आवेदन पत्र के साथ ई-मेल पर भिजवाये । अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग के आवदको को परीक्षा शुल्क जमा करवाने से छूट होगी।
शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य शर्तेः
ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के लिए निम्नलिखित 1. शैक्षणिक योग्यता: – पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण प्राप्त संस्थाओं से सूचना
- प्रशैक्षणिक / तकनीकी योग्यता – RSCIT का या अन्य मान्यता प्रौद्यागिकी / कम्प्यूटर संबंधी अन्य उपयुक्त डिप्लोमा / डिग्री / प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। ।
- आयु- आवेदन की अंतिम तिथि को आयु 21 वर्ष से 64 वर्ष के मध्य होनी चाहियेसंसाधन व्यक्ति की 65 वर्ष की आयु तक या राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ही अंकेक्षण कार्य करने की पात्रता रहेगी।
- आवेदक सिविल सोसायटी / संगठन से होना (स्वघोषणा पत्र)
- आवेदक राजकीय कर्मचारी नही होना परन्तु सेवानिवृत हो सकता है
- आवेदन – कर्ता शारीरिक रूप से स्वस्थ व समर्थ होना चाहिये ।
चयन प्रक्रिया:
2 आवेदनकर्ताओं के चयन हेतु आवश्यक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है।
की जानी अपेक्षित
- आवेदक की संख्या अत्यधिक होने की स्थिति में ही है। अन्यथा आवेदको की संख्या ( पदों की संख्या से 3 गुणा से कम) कम होने पर योग्यता संबंधी मापदण्डों के आधार पर वरियता सूची तैयार कर उपलब्ध पदो के विरूद्व 1.5 गुणा आवेदको की वरियता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी।
- लिखित परीक्षा आयोजित न करने की स्थिति में सभी पदो के न्यूनतम शैक्षणिक वाली परीक्षा में प्राप्तांको के प्रतिशत एवं उच्चतम प्रशैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्तांको के प्रतिशत का औसत लिया जाकर उसके आधार पर वरीयता सूची (Merit List ) तैयार की जावेगी।
- आवेदनकर्ता को उसके गृह वाली ग्राम पंचायत (मूल निवास वाली ग्राम पंचायत) का सामाजिक अंकेक्षण कार्य आंवटित नही किया जावेगा। इस हेतु आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र आधार माना जावेगा।
- ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं यथा महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना –ग्रामीण आदि अन्य योजनाओं के लाभार्थी परिवारों के मुखिया अथवा सदस्यों को प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
- ग्राम संसाधन व्यक्ति के रूप में तीन सफल सामाजिक अंकेक्षण करने प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
- ब्लॉक संधाधन व्यक्तियों के (संविदा कार्मिकों) चयन में राज्य सरकार में प्रचलित आरक्षण / रोस्टर प्रणाली के प्रावधानों की पालना करवाई जावेगी।
- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला कार्यक्रम समन्वयक कार्यालय स्तर पर ऑनलाईन जावेगा।
- ऑन लाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत कराने की अंतिम तिथि : 02/08/2023
- आवेदन फॉर्म भेजने की मेल आईडी – sauditchuru@gmail.com
Rajasthan Brp Recruitment Notification – Click here