Rajasthan Bstc Exam Important Guidelines 2022,Rajasthan Bstc Exam Important Guidelines Kya hai, Rajasthan Bstc Admit Card Download Process, Rajasthan Bstc Exam Ke liye Important Guidelines, Rajasthan Bstc Exam Ke liye Mahtvpurn Jankari, Rajasthan Bstc Exam Pattern, राजस्थान में अध्यापक बनने के लिए पात्रता हासिल करने हेतु होने जा रही बीएसटीसी प्री परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी कर दी है जिसे एक बार आप ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ ले
Rajasthan Bstc Exam Important Guidelines 2022 – राजस्थान में बीएसटीसी परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को होने जा रही है जिसमें राजस्थान के करीब 600000 विधार्थी लेने जा रहे हैं और इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिसे आप परीक्षा में जाने से पहले एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ ले
किसी भी परीक्षा में जाने से पूर्व उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमें होना चाहिए जिससे कि हमें परीक्षा कोई असहजता ना हो और इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं राजस्थान pdled परीक्षा (बीएसटीसी परीक्षा) के लिए जारी की गई महत्वपूर्ण गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी
Rajasthan Bstc Exam Important Guidelines 2022
- नोटः परीक्षा केन्द्र पर मुद्रित अथवा हस्तलिखित सामग्री, मोबाइल फोन, केलकुलेटर, ब्लूटूथ अथवा किसी भी किसी प्रकार के इलैक्ट्रिक / इलैक्ट्रॉनिक उपकरण का परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ लाया जाना सख्त वर्जित है।
- कृपया अपने विनिर्दिष्ट स्थान पर ही बैठना सुनिश्चित करें।
- उत्तर पत्रक के सामने के ऊपरी भाग की सूचनाएं बॉलपॉइन्ट पेन से ही भरें।
- उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़कर सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को काले बॉलपॉइन्ट पेन द्वारा गहरा कालाकर दें ।
- . प्रश्न पत्र पुस्तिका के फ्लैप को काटिए, पिनों को मत खोलिये ।
- उत्तर पत्रक पर वाँछित सूचना के अतिरिक्त कुछ भी न लिखें ।
- कृप्य सुनिश्चित करें कि आपने अपने उत्तर पत्रक पर प्रश्न पत्र का क्रमांक एवं सिरीज सही लिखे है, तथा संबंधित गोले भी उसी के अनुरूप गहरे काले किए गए हैं
- कृपया देख लें कि प्रश्न पत्र पुस्तिका में कोई पृष्ठ खाली, फटा हुआ अथवा गायब तो नहीं है तथा किसी भी पृष्ठ की पुनरावृत्ति तो नहीं है। यदि कोई त्रुटि है तो तुरन्त वीक्षक को सूचित करें।
- प्रश्न पत्र पुस्तिका के ऊपरी भाग पर अपना अनुक्रमांक एवं ओ. एम. आर. अंकित कर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें ।
- ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक पर विनिर्दिष्ट स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें ।
- परीक्षा के दौरान किसी भी समय परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा सकती हैं। .
- प्रश्न पत्र के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत हो तो परीक्षार्थी परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात केन्द्राधीक्षक को लिख कर दें ।
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की | अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका वीक्षक | को सुपुर्द करने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।
दोस्तों आपको बीएसटीसी परीक्षा के लेकर महत्वपूर्ण अपडेट और गाइडलाइन उपलब्ध करवा दी है, इस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर इसी के अनुसार अपने परीक्षा की तैयारी करें
Rajasthan Bstc Exam Important Guidelines 2022 Important Guidelines
Bstc Exam Date | 08 Oct 2022 |
Bstc Exam Important Guidelines | Click here |
Bstc Exam Admit Card Download | Click here |
Join WhatsApp | Click here |
Join telegram | Click here |
Rajasthan Bstc Exam Important Guidelines 2022 कब जारी की गई है ?
Rajasthan Bstc Exam Important Guidelines 3 अक्टूबर 2022 को जारी की गई