Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022, राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का विस्तृत और नया सिलेबस जारी

Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022,Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022-23,Rajasthan Bstc Exam Syllabus Pdf,Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022,Rajasthan Bstc Pattern And Exam Syllabus 2022,Rajasthan Bstc Exam Syllabus Pdf Download,Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022 Download Process, राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का विस्तृत और नया सिलेबस जारी हो चुका है सिलेबस डाउनलोड करने की कंपलीट प्रोसेस नीचे दी गई

Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022
Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022

Rajasthan Bstc Exam Pattern & Syllabus – राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2022 से लेकर 9 सितंबर 2022 तक भरे जाएंगे बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन राजस्थान में अध्यापक बनने के लिए किया जाता है कक्षा 1 से 5 तक अध्यापक बनने की परीक्षा देने के लिए बीएसटीसी एक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है इस बार बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन काफी लेट किया जा रहा है हर वर्ष मई-जून में ही बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है लेकिन इस बार सितंबर माह में परीक्षा का आयोजन संभव हो पाएगा अभ्यार्थियों के पास बीएसटीसी परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय बचा है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

राजस्थान की सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

बीएसटीसी के 25000 सीटों पर आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए एक कठिन परीक्षा से गुजरना होता है और किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यार्थी के पास एक सिलेबस का होना आवश्यक है क्योंकि बिना सिलेबस के अभ्यर्थी सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाता है परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थी के पास एक निश्चित सिलेबस होना आवश्यक है तो आज हम आपको बीएसटीसी परीक्षा के लिए जारी किए गए ऑफिशल सिलेबस का टॉपिक वाइज विस्तृत वर्णन नीचे देने जा रहे हैं इसके अलावा किस विषय से कितने प्रश्न आएंगे और क्या एग्जाम पैटर्न रहेगा संपूर्ण जानकारी यहां नीचे उपलब्ध करवाई गई है

Rajasthan Bstc Exam Pattern

प्रश्न पत्र संरचना :- प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक (Multiple Choice Type Questions ) प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं एवं प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। प्रश्न पत्र संरचना निम्न प्रकार होगी

प्रश्न पत्र सम्बन्धी सूचना :- Question Booklet में कुल 200 बहुवैकल्पिक (Muliple Choce Question) प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में वैकल्पिक उत्तर होंगे। प्रश्न पत्र चार खण्डों (अ, ब,स, द) में विभक्त होगा। खण्ड ‘द’ तीन उपखण्डों (I- अंग्रेजी, II-संस्कृत एवं III – हिन्दी ) में विभाजित होगा। खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I-अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड II-संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) – संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड IIIहिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) – सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) – संस्कृत दोनों का चयन करते हैं, उन्हे खण्ड ‘द’ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।

परीक्षा के समस्त प्रश्न बहुवैकल्पिक (Muliple Choce Question ) होंगें तथा इनके सही उत्तर के लिए आपको दी गयी OMR Sheet के संबंधित प्रश्न संख्या के सामने अंकित A, B, C, D वाले गोले को ही काला / नीला करना होगा। अन्य स्थान को काला / नीला करने या A, B, C, D लिखने पर आपकी OMR Sheet का अंकन नहीं होगा। इसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

खंड
विषयमानसिक योग्यताराजस्थान की. सामान्य जानकारीशिक्षण अभिक्षमताअंग्रेजीसंस्कृतहिंदी
प्रश्नों की संख्या505050203030
अंक150150150609090

Rajasthan Bstc Syllabus 2022

  • (अ) Reasoning (तार्किक योग्यता) Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता) Discrimination (विभेदीकरण ), Relationship (सम्बन्धता), Analysis ( विश्लेषण ) Logical Thinking (तार्किक चिन्तन) –
  • (ब) General Awareness of Rajasthan ( राजस्थान की सामान्य जानकारी )- 50 प्रश्न 150 अंक Historical Aspect ( ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect ( राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect ( कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect ( आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect ( सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect ( पर्यटन पक्ष)
  • (स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता ) – 50 प्रश्न
  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity ( सामाजिक संवेदनशीलता)
  • ( द ) Language Ability (भाषा योग्यता)
  • English – Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.
  • II. Sanskrit संस्कृत – (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) – संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने विद्यार्थियों के लिए ) स्वर, व्यंजन (उच्चारण स्थान ), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसक लिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्. लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान
  • अथवा
  • Hindi (हिन्दी ) – (30 प्रश्न) – शब्द ज्ञान–पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द | युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।

Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022 Download Link

Rajasthan BSTC Syllabus 2022 Release19/08/2022
Rajasthan BSTC Syllabus 2022 DownloadClick here
Rajasthan BSTC NotificationClick Here
Official WebsiteClick here
Join Whatsapp GroupClick here

Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022 कब जारी होगा ?

Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022 जारी कर दिया गया है

Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022 कैसे डाउनलोड करें ?

Rajasthan Bstc Exam Syllabus 2022 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

Leave a Comment