Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023,Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 apply Last Date,Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023, राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना मैं आवेदन हेतु एक बार पोर्टल को फिर से शुरू कर दिया गया है विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 – राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है अब अभी तक वंचित रही बालिकाएं पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है इस योजना के अंतर्गत प्रतिभावान बालिकाओं को निशुल्क स्कूटी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है अगर आप भी इस योजना में योग्य है तो जल्द से जल्द आवेदन करें
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 – राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर 2022 से शुरू हुए थे जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2023 तक कर दिया गया है प्रतिभावान बालिकाएं नीचे दी गई सभी जानकारियों को पढ़कर अगर इस योजना में योग्य है तो जल्द से जल्द अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदन करें ताकि फ्री स्कूटी योजना का उन्हें फायदा मिल सके
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Kya Hai
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 – राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना और प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजस्थान के विशेष पिछड़ा वर्ग में अति पिछड़ा वर्ग की 5 जातियों गुर्जर,रेबारी, बंजारा, राईका (देवासी),गडरिया की 12वीं पास करने वाली प्रतिभावान बालिकाएं जिन्होंने 50% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें कुल 1500 स्कूटी मेरिट लिस्ट के आधार पर वितरित की जाती हैं और जिन बालिकाओं को स्कूटी नहीं मिल पाती है उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 में क्या लाभ मिलता हैं
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Benifits Details – राजस्थान देवनारायण की स्कूटी योजना में निम्न लाभ देय हैं
- (1) स्कूटी वितरण :- राजस्थान मूल की विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की वे जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं (सी. सैकण्डरी) परीक्षा उत्तीर्ण में पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है तथा राजस्थान स्थित राजकीय महाविद्यालयों, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत हो, उनको 1500 (एक हजार पांच सौ मात्र) स्कूटी स्वीकृत कर निःशुल्क वितरित की जावेगी।
- स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा, दो लीटर पेट्रोल (एक बार ही) तथा छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जावेगा
- ( 2 ) प्रोत्साहन राशि :- राजस्थान की मूल निवासी और विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राऐं जो राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत है, उनके द्वारा 12वीं (सी० सैकण्ड्री) [जो छात्राऐं स्कूटी स्वीकृति की वरीयता सूची में नहीं आ पाती हैं उन्हें], स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है। उन्हें क्रमशः प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में रु.10,000/– (रु. दस हजार मात्र) वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष (पी०जी० डिग्री प्रवेश वर्ष) में रु.20,000/( रु. बीस हजार मात्र) वार्षिक तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में पूर्णतया 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में रू.20,000/- ( बीस हजार मात्र) वार्षिक बतोर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 के लिए पात्रता
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Qualification Details – राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए नियम पात्रता ही राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई है जिन्हें पूरा करने पर ही स्कूटी मिलेगी तो इन पात्रताओ को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ ले
- (1) योजना का लाभ विशेष पिछडे वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की उन छात्राओं को ही प्राप्त होगा जो राजस्थान की मूल निवासी है तथा राजकीय महाविद्यालय / राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के विभागों, विश्वविद्यालयों / कृषि महाविद्यालयों, संस्कृत विश्वविद्यालयों / संस्कृत कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत है।
- ( 2 ) छात्रा के माता-पिता / अभिभावक / संरक्षक / पति की वार्षिक आय रू. 2,50,000 /- (रु. दो लाख पचास हजार ) से कम होनी चाहिए।
- ( 3 ) योजना का लाभ अविवाहित, विवाहित, विधवा तथा परित्यक्ता सभी प्रकार की छात्राओं को देय होगा।
- (4) जिन छात्राओं को देवनारायण छात्रा उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता या अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति मिल रही हो, उन्हें इस योजना के तहत स्कूटी / प्रोत्साहन राशि देय नहीं है।
- (5) 12वीं (सी०सैकण्ड्री) तथा नियमित स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातक अन्तिम वर्ष एवं नियमित स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में अन्तराल (गेप) होने पर योजना का लाभ देय नहीं है।
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Required Documents – राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए छात्रा के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है लिस्ट में देखकर आप सभी दस्तावेज एकत्रित करके ही आवेदन करें
- (1) कॉलेज में प्रवेश की फीस जमा रसीद
- (2) पिछले वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण की अंक तालिका की स्व-प्रमाणित प्रति ।
- (3)जाति प्रमाण पत्र विशेष पिछडे वर्ग का जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, की स्व-प्रमाणित प्रति ।
- (4) मूल निवास प्रमाण पत्र जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो
- (5) छात्रा के माता-पिता / पति, अभिभावक / संरक्षक का वार्षिक आय प्रमाण-पत्र छः माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। माता-पिता नहीं होने / पति नहीं होने / परित्यक्ता होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही अभिभावक / संरक्षक का आय प्रमाण-पत्र मान्य होगा।
- (6) आवेदन करने वाली छात्रा के राष्ट्रीयकृत बैंक बचत खाता पासबुक की स्व-प्रमाणित प्रति जिसमें आईएफएससी कोड स्पष्ट अंकित हो ।
- (7) आधार कार्ड की स्व–प्रमाणित प्रति ।
- (8) जन आधार कार्ड बना हुआ हो बिना जन आधार कार्ड आवेदन Online नहीं किया जा सकेगा। इस आशय का शपथ पत्र कि लाभार्थी अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति / योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रही है।
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 के लिए आवेदन का तरीका
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Apply Process – राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा ऊपर दी गई जानकारियों को पढ़कर पात्र बालिकाएं ई मित्र या स्वयं के एसएसओ आईडी से लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन इस योजना के लिए कर सकती हैं ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Apply Link
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Online Apply Start | 20/10/2022 |
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Apply Last Date | 31/01/2023 |
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Online Apply Link | Click here |
Date Extend Notification | Click here |
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Join Telegram | Click here |
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 क्या हैं
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 विशेष पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान करने की योजना है
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
Rajasthan Devnarayan Free Scooty Yojana 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि 31 /01/ 2023 रखी गई हैं