Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 – नमस्कार किसान भाइयों राजस्थान सरकार द्वारा खेत में डिग्गी खुदवाने के लिए अनुदान दिया जाता है लेकिन अधिकतर किसान भाइयों को इस योजना की जानकारी नहीं होती है जिसके कारण आवेदन नहीं कर पाते हैं और स्वयं के पैसों से उन्हें डिग्गी खुदवानी पड़ती है इसीलिए आज हमने राजस्थान फार्म पॉन्ड योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है जिससे किसान भाई अपना आवेदन समय पर करके सरकार से फार्म पॉन्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान का लाभ ले सके तो आइए जानते हैं फार्म पॉन्ड योजना क्या है और इसका लाभ किस तरह से ले
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 – दोस्तों राजस्थान के अधिकतर जिलों में वर्षा जल संग्रहण के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है राजस्थान में भूजल स्तर के गिरने के कारण किसान भाइयों के सामने सिंचाई हेतु परेशानी खड़ी हो गई है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा खेत में तलाई खुदवाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है ताकि किसान भाई वर्षा जल संग्रह हितकर उसे सिंचाई में काम ले सके, आज इसी योजना के बारे में हमने विस्तृत रूप से आपको जानकारी उपलब्ध करवाई है ताकि आप भी अपने खेत में सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त कर डिग्गी खुदवाए और सिंचाई की जरूरत को पूरा कर सके
सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करे CLICK
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 में आवेदन कब करें
प्यार किसान भाइयों आपको योजना में आवेदन करने से पहले यह जानकारी होना आवश्यक है कि राजस्थान फार्म पूर्ण योजना में आवेदन कब करें तो हम आपको बताना चाहते हैं कि फार्म पॉन्ड योजना में सरकार द्वारा एक निश्चित संख्या तक ही किसानों को अनुदान दिया जाता है इसलिए जो किसान पहले आवेदन करने हैं उनका सब्सिडी अनुदान पास होने की संभावना ज्यादा रहती है और नए आवेदन 1 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहे हैं जो 15 अप्रैल तक भरे जाएंगे इसलिए अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो 1 अप्रैल को ही आवेदन कर दें ताकि आपको राजस्थान फार्म पूर्ण योजना का फायदा मिल सके
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 के लिए आवश्यक योग्यता
तारीख किसान भाइयों राजस्थान सरकार द्वारा फार्म पॉन्ड योजना में आवेदन करने हेतु एक निश्चित क्राइटेरिया किया गया है अगर आप भी निम्न शर्तों को पूरा करते हैं तो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं
डिग्गी अनुदान(FARM POND SUBSIDY YOJANA) के लिए सबसे पहली शर्त आप राजस्थान के मूल निवासी हो .
आपके पास कम से कम एक हेक्टर क्रषि योग्य भूमि हो .
कम से कम 4.00 लाख लीटर क्षमता की डिग्गी (FARM POND) का निर्माण करना होता है तभी अनुदान मिलता है .
- आपको डिग्गी (FARM POND) बनवाने के लिए अधिकतम 63000 रूपये तक का ही अनुदान मिल सकता है
63000 रूपये अधिकतम अनुदान 20मीटर X 20मीटर X 3मीटर आकार के पोंड की खुदाई पर ही मिलेगा
इससे कम खुदाई हालाँकि गहराई 3 मीटर होना आवश्यक है ,फार्म पोंड के लिये अनुदान लागत के अनुसार मिलेगा
लागत का अनुमान अगर आप पक्की डिग्गी(FARM POND) सीमेंट , बजरी , रोड़ी से बनवाते है तो 350 रु / घन मीटर भराव क्षमता के हिसाब से और अगर कच्ची प्लास्टिक के तिरपाल से बनवाते है तो आपको 100 रू/घन मीटर के हिसाब से मिलता है
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 में आवेदन कैसे करें
प्यारी किसान भाइयों राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी ई मित्र पर जाना होगा जहां अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा जिनकी लिस्ट हमने नीचे उपलब्ध करवा दी हैं और ईमित्र के माध्यम से आवेदन करना होगा इसके अलावा आप राज किसान पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं
हार्ड कॉपी को अपने नजदीकी क्रषि विभाग के ऑफिस में सभी दस्तावेज संलग्न कर जरूर जमा करवाये
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 आवश्यक दस्तावेज
- भूमि का नक्शा ( ईमित्र से निकलवा कर पटवारी से सत्यापित करवाएं)
- जमाबंदी नकल (ईमित्र से निकलवा कर पटवारी से सत्यापित करवाएं)
- भूमि उपयोगी प्रमाण पत्र पटवारी से प्राप्त करें
- जन आधार कार्ड
- बैंक डायरी की कॉपी जो जन आधार कार्ड से जुड़ी हुई हो अगर नहीं जुड़ी हुई है तो जुड़वा दें
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो एक
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 में आवेदन कैसे करे
उपर दिए गए सभी दस्तावेज तेयार करके आप नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से इस योजना का आवेदन करके उससे आवेदन का प्रिंट प्राप्त करके आपकी ग्राम पंचायत में कार्यरत क्रषि ग्रामसेवक के पास जमा करवा दे (ऑनलाइन आवेदन के समय आपके पास केवल पटवारी का प्रमाणित नक्शा और जमाबन्दी नकल एव जन-आधार कार्ड व बैंक डायरी की कॉपी हो तो भी आप आवेदन कर सकते है )आपके आवेदन की जाँच के पश्चात स्वीक्रति मिलने पर आपके फॉर्म में भरे गए नम्बर पर मेसेज द्वारा सुचना मिल जायेगी या आप अपने क्रषि ग्रामसेवक से भी फॉर्म का स्टेट्स जान सकते है .
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 important links
OFFICIAL WEBSITE | CLICK |
APPLY ONLINE | CLICK |
STEP BY STEP APPLY PROCESS | CLICK |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK |
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL | CLICK |
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 में आवेदन कैसे करें ?
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 में आवेदन राज किसान पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है
Rajasthan Diggi Anudan Yojana 2023 में कितना अनुदान मिलता है ?
फार्म पॉन्ड योजना में अधिकतम ₹63000 तक का अनुदान मिलता है