Rajasthan Free Computer Course 2022 – बहुत बड़ी खुशखबरी राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आ रही है महिला मे बाल विकास विभाग ने इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स,स्पोकन इंग्लिश कोर्स एवं स्किल डेवलपमेंट कोर्स करवाया जाता है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है
Rajasthan Free Computer Course 2022 – राजस्थान की बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु महिला एवं बाल विकास ने 16 से 40 वर्ष की महिलाओं को कंप्यूटर का ज्ञान और अंग्रेजी बोलने का ज्ञान उपलब्ध करवाने हेतु इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत RSCIT कंप्यूटर कोर्स,RS-CFA कोर्स निशुल्क करवाने के लिए वर्ष 2021 में योजना की शुरुआत की हैं और इस योजना के लिए आवेदन वर्ष 2022 के हेतु शुरू कर दिए गए हैं अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2022 रखी गई थी जिसे अब बढ़ाकर 19 दिसंबर 2022 कर दिया गया हैं
Rajasthan Free Computer Course 2022 Elegblity
Rajasthan Free Computer Course 2022 Elegblity – राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने के लिए नियम प्रकार की योग्यता रखी गई है पात्रता की सभी शर्तें नीचे उपलब्ध करवाई गई है जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें
- इस योजना का फायदा सभी वर्ग की महिलाओ,किशोरी बालिकाओ,स्वयं सहायता समूहो की सदस्य महिलाओ,आंगनबाडी कार्यकर्ता,सहायिकाओं,आशा सहयोगिनी,ग्राम साथिनो,विधवा महिलाओ व समाज की गरीब महिलाएं इस योजना के लिये पात्र है
- इस योजना में 16-40 वर्ष की किशोरी बालिकाए व महिलाये ही पात्र है
- RKCL COURSE (आरकेसीएल कोर्स) के लिये शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास है
- RSCFA COURSE के लिये शैक्षिणिक योग्यता 12 वी पास है
हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिये यहाँ क्लीक करे
Rajasthan Free Computer Course Required Documents
Rajasthan Free Computer Course Required Documents – इंदिरा गांधी महिला प्रशिक्षण एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है आवेदन करने से पूर्व सभी दस्तावेज एकत्रित कर ले
- योग्यता अंकतालिका (कक्षा दसवीं की अंकतालिका)
- दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (आयु प्रमाण पत्र)
- जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- उच्चतम शेक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- स्वयं सहायता समूह सदस्य/ किशोरी बालिका मंडल सदस्य/ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/साथिन/हिंसा से पीड़ित महिला की स्थिति में दस्तावेज (यदि लागू हो तो)
- पासपोर्ट साइज फोटो 1
- आवेदन फॉर्म (नीचे दिया गया है )
हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिये यहाँ क्लीक कर
Rajasthan Free Computer Course Important Dates
- आवेदन प्रारम्भ की तिथि – शुरू कर दिए गए हैं
- आवेदन की अंतिम तिथि — 19 Dec 2022
फ्री आरकेसीएल कोर्स के लिये आवेदन केसे करे
Rajasthan Free Computer Course Apply Process – राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने के लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करना होगा नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
- उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा फ्री कम्प्युटर कोर्स(free computer course for women) के लिये बनाई गयी वेबसाइट पर चले जायेंगे
- फ्री कम्प्युटर कोर्स (free rkcl course ) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की खातिर आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर भरकर send otp के ओप्शन पर क्लीक करना होगा
- आपने जो मोबाइल नम्बर भरा है उस पर एक ओटीपी आएगी वो भरकर verify पर क्लीक करने पर आपके सामने कोर्स की योग्यता व आवश्यक दस्तावेज की जानकारी आ जायेगी जिसमे नीचे लिखे proceed के ओप्शन पर क्लीक करे
- इस पर क्लीक करते ही आपके सामने दो कोर्स के ओप्शन आ जायेंगे जिनमे से आप जिस कोर्स के लिये इच्छुक है उस पर click her to apply online for rscit course के ओप्शन पर क्लीक करे
- इसके बाद आपसे आपका पता पुछा जायेगा जिसमे आप सबसे पहले जिले,तहसील व अपने नजदीकी दो आरकेसीएल सेंटर का चयन करे
- यह चयन करने के बाद आपके सामने पुरा ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप अपनी निजी जानकारी भरे
- सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए फोटो,साइन के ओप्शन में अपने फोटो,साइन व अपने दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करे ध्यान रहे अपलोड किये जाने वाले सभी दस्तावेज Jpg,jpeg या png फोर्मेट में ही अपलोड करे
- यह सभी दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात एक बार जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले और नीचे लिखे वेलिडिट के ओप्शन पर क्लीक करे
- यहाँ क्लीक करते ही आपके रजिस्टर्ड नम्बर पर एक ओटिपी आएगा जिसे भरकर सबमिट पर क्लीक कर दे
- आपका फॉर्म ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो जायेगा
- आपके आवेदन की जाँच के पश्चात वरीयता क्रम के अनुसार अगर आपका सलेक्शन फ्री कोर्स में होता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर इसका मैसेज आ जायेगा
- अगर आपका नम्बर वरीयता सुची में आता है तो आप दिए गए सेंटर पर जाकर अपने दस्तावेज जमा करवाकर अपना कोर्स प्रारम्भ कर सकती है
Rajasthan Free Computer Course Time Table
Rajasthan Free Computer Course – राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए निम्न प्रकार से समय दिया जाएगा
- Rs-cit computer course में लगने वाला समय-132 घंटे (3माह)
- RSCFA COMPUTER COURSE में लगने वाला समय -100 घंटे (2घंटे प्रतिदिन,एक सप्ताह में 5 दिन )
हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिये यहाँ क्लीक करे
Rajasthan Free Computer Course 2022 Important Guidelines
Rajasthan Free Computer Course Important Guidelines – राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्न प्रकार की गाइडलाइन फॉलो करनी होगी
- निशुल्क कम्प्युटर कोर्स के लिये सीट सिमित रखी गयी है और वरीयता सुची में विधवा,परित्यकता महिलाओ,घरेलू हिंसा से पीड़ित एवं तलाकशुदा महिलाओ व आंगनबाड़ी पर कार्यरत मानदेय कर्मी महिलाओ व अनुसूचित जाती एवं जनजाति की महिलाओ को प्राथमिकता दी जायेगी लेकिन इनमे से जो भी शर्त लागु हो उसका प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है
- इसके अलावा शेष बची सीटों पर उच्च शैक्षणिक योग्यता वाली महिलाओ को या समान योग्यता होने पर उच्च प्राप्तांक वाली महिलाओ को फ्री कोर्स के लिये प्राथमिकता दी जायेगी
- चयन के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को नियमित रूप से चुने गए प्रशिक्षण सेंटर पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण करना होगा जिसकी उपस्थिति बायोमेट्रिक द्वारा की जायेगी
- प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पुरी होने पर वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षा में उक्त महिलाओ की परीक्षा करवाकर प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे
- बायोमेट्रिक उपस्तिथि में 65% से कम उपस्तिथि वाली प्रशिक्षनार्थी महिला परीक्षा में भाग नहीं ले सकती
हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिये यहाँ क्लीक करे
Rajasthan Free Computer Course 2022 Important Links
Rajasthan Free Computer Course 2022 Last Date | 19 Dec 2022 |
Rajasthan Free Computer Course 2022 Apply Link | Click here |
Official Website | Click here |
Join Our WhatsApp Group | Click here |
Rajasthan Free Computer Course 2022 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
Rajasthan Free Computer Course 2022 मैं आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2022 रखी गई है
Rajasthan Free Computer Course 2022 मैं आवेदन कैसे करें ?
Rajasthan Free Computer Course 2022 मैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है