GARGI PURSKAR YOJANA RAJASTHAN,राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के ऑनलाइन फॉर्म शुरू

राजस्थान की दसवीं पास बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार योजना के फॉर्म शुरू हो चुके हैं जिन बालिकाओं ने वर्ष 2019 बीच में 75% अंक से ज्यादा लाकर 10वीं परीक्षा पास की थी उनके लिए द्वितीय किस्त के फॉर्म शुरू हो चुके हैं

GARGI PURSKAR ONLINE FORM
GARGI AWARD ONLINE FORM
GARGI PURSKAR YOJANA ME ONLINE FORM KESE BHARE
GARGI PURSKAR ONLINE FORM

Gargi purskar yojana rajasthan – राजस्थान की वर्ष 2019-20 में दसवीं पास वह बालिकाएं जिन्होंने 75% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं उनके लिए द्वितीय किस्त के ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो चुके हैं गार्गी पुरस्कार की दूसरी किश्त उन्ही छात्राओं को मिलेगी जो वर्तमान सत्र 2021-22 में कक्षा 12 में निरंतर अध्ययनरत है, गार्गी पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10 मार्च 2022 तक भरे जाएंगे गार्गी पुरस्कार योजना की द्वितीय किस्त के लिए पात्र बालिकाएं अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर अपना फॉर्म अवश्य भरें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

क्या है गार्गी पुरस्कार योजना :

WHAT IS GARGI PURSKAR YOJANA :

दोस्तों गार्गी पुरस्कार योजना (GARGI PURSKAR YOJANA) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा वर्ष 1998 में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये प्रारम्भ की गयी थी जिसके अंतर्गत बोर्ड कक्षाओ में 75 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ को पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान की जाती है जिसके लिये हर वर्ष फॉर्म स्कूलों के माध्यम से भरवाए जाते थे लेकिन इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है तो आज हम आपको बताने वाले है इस योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे

कितनी राशि मिलती है गार्गी पुरस्कार योजना में :

HOW MUCH MONEY DISTRIBUTE IN GARGI PURSKAR YOJANA :

  • गार्गी पुरस्कार योजना (GARGI PURSKAR YOJANA) के अंतर्गत कक्षा 10 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर कक्षा 11 व कक्षा 12 में निरंतर अध्ययन करने पर 3000 -3000 रूपये की दो किश्तों में सहायता मिलती है
  • गार्गी पुरस्कार योजना( GARGI PURSKAR YOJANA) के अंतर्गत कक्षा 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 5 हज्जार रूपये की पुरस्कार राशि एकमुश्त व प्रमाण पत्र बालिका को प्रदान किया जाता है

हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे

गार्गी पुरस्कार योजना के लिये पात्रता :

GARGI PURSKAR YOJANA KE LIYE PATRTA :

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

  • गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन करने के लिये 10 वी व 12 वी कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाइये
  • यह पुरस्कार केवल बालिकाओ को ही मिलता है
  • छात्रा का बैंक खाता होना आवश्यक है (पुरस्कार राशि बैंक खाते में ही आएगी )
  • यह पुरस्कार सरकारी व निजी सभी विधालयों की छात्राओं को मिलेगा अगर वह उपर दी गयी पात्रता को पूर्ण करती है

हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे

गार्गी पुरस्कार योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज :

REQUIRED DOCUMENT FOR GARGI PURSKAR YOJANA :

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • छात्रा का मूल निवास
  • बैंक डायरी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बोर्ड कक्षा की अंकतालिका
  • आय प्रमाण पत्र
  • अध्ययनरत प्रमाण पत्र

हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे

गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करे :

HOW TO APPLY ONLINE FOR GARGI PURSKAR YOJANA :गार्गी पुरस्कार योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिये सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन के लिये यहाँ क्लीक करे

  • उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप गार्गी पुरस्कार योजना एक लिये बनाये गए सरकारी पोर्टल पर चले जायेंगे
  • इस पोर्टल पर आपको आवेदन करे नाम से लिंक दिखेगा उस पर क्लीक करे
  • अपने बैंक खाते की जानकारी व अपनी बोर्ड कक्षा के रोल नम्बर आदि सामन्य जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लीक करे
  • आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा जिसकी कॉपी व आवश्यक दस्तावेज लगाकर बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में जमा करवा दे
  • हर वर्ष गार्गी पुरस्कार बसंत पंचमी के दिन तहसील व जिला मुख्यालयों पर ऑफ़लाइन चेक के माध्यम से प्रदान किये जाते थे लेकिन इस वर्ष यह पुरस्कार राशि सीधी छात्रा के बैंक खाते में ही आएगी
  • ऑनलाइन आवेदन का लिंक कभी-कभार सर्वर की वजह से नहीं खुल पाता है तो आप दुबारा से प्रयास करे

गार्गी पुरस्कार योजना का ऑफ़लाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लीक करे

उपर बताई गयी जानकारी के माध्यम से आप आसानी से गार्गी पुरस्कार योजना एक लिये आवेदन कर पाओगे अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे कमेन्ट करके जरूर बताए आपकी निश्चित ही सहायता की जायेगी

हमारे व्हाट्सप समूह में जुड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे

Leave a Comment