Rajasthan Online Pension Status Check Process 2023, आपके खाते में पेंशन आई या नहीं यहां से चेक करें

Rajasthan Online Pension Status Check Process 2023, Rajasthan Pension Status 2023, Rajasthan Pension Online Status, Rajasthan Pension Status 2023, अगर आपके घर में किसी को भी वृद्धावस्था विकलांग या अन्य कोई सामाजिक सुरक्षा की पेंशन मिलती है तो नीचे दिए गए तरीके से आप चेक कर सकते हैं कि इस महीने की पेंशन आपके खाते में आई या नहीं

Rajasthan Online Pension Status Check Process 2023
Rajasthan Online Pension Status Check Process 2023

Rajasthan Online Pension Status Check Process 2023 – नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिसंबर माह में पेंशन का वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक होता है वर्ष में एक बार पेंशन का वेरिफिकेशन नहीं करवाने पर पेंशन बंद हो जाती है और अगर आपने पेंशन वेरिफिकेशन करवा लिया है तो आप नीचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि इस महीने आपके खाते में पेंशन की राशि आई या नहीं अगर आपने वेरिफिकेशन नहीं करवाया है तो भी आपके खाते में पेंशन की राशि आ सकती है लेकिन कुछ महीनों बाद में पेंशन रोक दी जाती है इसलिए आप जल्द से जल्द अपना पेंशन वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं और नीचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से आसानी से चेक करें कि आपके खाते में पेंशन की राशि आई या नहीं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल होने के लिये यहाँ क्लीक करे

सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Rajasthan Online Pension Status Check Process 2023 – अगर आपने अभी तक पेंशन का वेरिफिकेशन नहीं करवाया तो हम आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पेंशन वेरिफिकेशन के लिए होगी नीचे दिए गए दस्तावेज ले जाकर आप ईमित्र के माध्यम से पेंशन का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं हमने आपको पशन वेरिफिकेशन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज और संपूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताई है जिसे पढ़कर आप अपनी पेंशन का वेरिफिकेशन जल्द से जल्द करवा सकते हैं

  • पेंशन सेक्शन ऑर्डर (PPO NUMBER)
  • आधार कार्ड
  • जन-आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक जिसमे पेंशन आती है

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वेरिफिकेशन कैसे करवाये

  • पेंशन वेरिफिकेशन (Online pension verification)करवाने के लिये आप अपने नजदीकी ई-मित्र/CSC केन्द्र पर चले जाये
  • आप अपने साथ आपने पेंशन शुरू करवाई थी तब जो स्लीप आपको दी गयी थी वो अन्यथा पेंशन सेंक्शन लेटर या आपके पास PPO नम्बर अगर लिखा हुआ हो तो वो ले जाये
  • अगर आपके पास इनमे से कोई दस्तावेज उपलब्ध नही है तो आप अपना आधार कार्ड /जनआधार कार्ड या वह बैंक पासबुक भी ले जा सकते है जिसमे आपकी पेंशन आती है
  • उपर दिए गए किसी भी दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज ले जाकर आप नजदीकी ई-मित्र से अपनी पेंशन का फिंगर प्रिंट लगाकर ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवा सकते है
  • अगर आपके फिंगर घिस चुके है और फिंगर प्रिंट डिवाइस पर आपके फिंगर मेच नही होते है तो आप फोटो वेरिफिकेशन भी करवा सकते है या आप अपने पंचायत समिति कार्यालय में जाकर फिजिकल वेरीफिकेशन भी करवा सकते है जिसके लिये आपको राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित उचित फोर्मेट में जीवित होने ,विधवा है तो पुनर्विवाह न करने का फॉर्म जमा करवाना होगा
  • दोस्तों इस तरह से आप अपने घर के किसी भी सदस्य की पेंशन का ऑनलाइन स्टेट्स चेक करके पेंशन वेरिफिकेशन (Pension online verification) करवा सकते है

आइये आज आपको हम बताते है अपनी पेंशन एप्लीकेशन का ऑनलाइन स्टेट्स केसे चेक करे और घर बैठे केसे पता करे की आपकी पेंशन बंद है या चालु

पेंशन ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेट्स (Pension Online Application status) केसे चेक करे

पेंशन ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेट्स ((Pension Online Application status) चेक करने के लिये सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे –

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

ऑनलाइन पेंशन एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करने के लिये यहाँ क्लीक करे

Rajasthan pension online verification

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप राजस्थान सरकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिये बनाये गए पोर्टल Raj-ssp पर चले जायेंगे

  • यहाँ आपको रिपोर्ट का ओप्शन मिलेगा जिस पर क्लीक करते ही आपके सामने 5 ओप्शन आ जायेंगे जिसमे PENSIONER ONLINE STATUS के ओप्शन पर क्लीक करना है
  • यह करते ही आपसे एप्लीकेशन नम्बर (For example -RJ-A-12345678) माँगा जायेगा जो आपने जब ई-मित्र या अन्य किसी माध्यम से सबसे पहले पेंशन का आवेदन किया था उसमे लिखा हुआ आएगा वो लिखना है
  • अगर आपके पास एप्लीकेशन नम्बर सुरक्षित नही है तो आपकी पेंशन जब चालु हुई थी तब विभाग के द्वारा आपको एक सेंक्शन लेटर दिया था उसमे आपकी पेंशन के पी पी ओ (PPO) नम्बर (For example-RJ-S-12345678) लिखे हुए होंगे आप वो भी इसमें लिख सकते है
  • यह लिखने के बाद आपको निचे एक कोड दिख रहे होंगे वो बॉक्स में भरकर SHOW STATUS पर क्लीक करना होगा
  • यह करते ही आपके पेंशन के आवेदन की पुरी जानकारी आ जायेगी
  • अगर आपने पेंशन के लिये नया आवेदन किया है तो पेंशन सेंक्शन हुई या नही,आपके खाते में पेंशन आयी या नही,आपका आवेदन रिजेक्ट तो नही हुआ आदि सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ से मिल जायेगी
  • इसके अलावा आपको पहले से पेंशन मिल रही है तो आप इस जानकारी में चेक कर सकते है की आपके खाते में अंतिम पेंशन कब आयी और आप इसमें यह भी चेक कर सकते है की आपको अब अपनी पेंशन का वेरिफिकेशन कब करवाना है और आपके पेंशन आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ से मिल जायेगी
  • अगर आपकी पिछले महीने की पेंशन नही आयी हो तो आप अपना पेंशन का वेरिफिकेशन करवा लें जिसके लिए आपको सम्पूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है उसे पढ़कर आप अपनी पेंशन वेरिफिकेशन करवाकर अपनी पेंशन दुबारा चालू करवा सकते है

आपके एरिया में किस-किसको मिलती है पेंशन और कितने रुपये चैक करने के लिए यहाँ क्लीक करे

अपनी पेंशन का पिछले 12 महीनों का रिकोर्ड देखने के लिये यहाँ क्लीक करे

Leave a Comment