Rajasthan Roadways Recruitment Notification Released, राजस्थान रोडवेज में बड़ी भर्ती, ये रहा आवेदन लिंक

Rajasthan Roadways Recruitment Notification Released, राजस्थान रोडवेज में बड़ी भर्ती, ये रहा आवेदन लिंक – बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी राजस्थान रोडवेज की ओर से आ रही है राजस्थान रोडवेज ने राजस्थान के युवाओं के लिए बस सारथी स्कीम शुरू की है जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवा राजस्थान रोडवेज में अनुबंध के आधार पर स्थाई रोजगार पा सकते हैं जिस पर उन्हें अच्छी सैलरी और कमीशन दिया जाएगा राजस्थान रोडवेज में नई बस सारथी भर्ती के लिए संपूर्ण जानकारी हमने यहां नीचे उपलब्ध करवाई है

Rajasthan Roadways Recruitment Notification

लगातार घाटे से जूझ रही राजस्थान रोडवेज के द्वारा अब बस कंडक्टर की जगह है बस सारथी योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से अब युवाओं को बस सारथी बनाया जाएगा और उन्हें अच्छा रेवेन्यू प्राप्त करने पर अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से शुरू होने जा रहे हैं यहां भर्ती अलग-अलग डीपू के लिए अलग-अलग आयोजित होगी हमने आपको भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे उपलब्ध करवाई हैं इसके अलावा ऑफिशल नोटिफिकेशन भी उपलब्ध करवा दिया है जिसमें आप भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

सभी सरकारी भर्तियों की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan Roadways Recruitment Notification Most Details

Recruitment OrganizationRstrtc
Post Nameबस सारथी
Vacancies4000+
Salary/ Pay ScaleAs per Rules
Job LocationAll India
Last Date to ApplyUpdate Soon
Mode of ApplyOnline
CategoryGovt Job (अनुबंधित)
Official WebsiteClick here

खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है और लोन चाइए तो यहां क्लीक करें

Rajasthan Roadways Recruitment Notification Age Limit

राजस्थान रोडवेज बस सारथी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष रखी गई है 65 वर्ष की आयु तक के अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं

Rajasthan Roadways Recruitment Notification Application Fees

Rajasthan Roadways Recruitment Notification Application Fees – बस सारथी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए ₹500 का स्टांप पेपर लिया जाएगा जिस पर अनुबंध की शर्तें लिखी जाएगी इसके अलावा धरोहर राशि जमा करवानी होगी जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

अधिकृत बस सारथी को बस सेवा के लिए 15,000 /- रू० अथवा पूरे शिडयूल से प्राप्त आय (दैनिक) जो अधिक हो, न्यूनतम धरोहर राशि जमा करवानी होगी तथा E. T. I.M. मशीन के मूल्य की राशि 20,000 /- रू बस सारथी से अथवा दैनिक अर्जित राजस्व के अतिरिक्त प्रतिदिन 200/-रू0 E.T.I.M. मशीन के मूल्य की राशि 20,000 /- रू० निगम द्वारा निर्धारित E. T.I.M. राशि के बराबर होने तक निगम कोष में जमा करवाना अनिवार्य होगा, परन्तु यदि किसी शिडयूल पर पूरे शिडयूल से प्राप्त आय रू० जमा धरोहर राशि से अधिक हो तो उस बस सेवा के लिए धरोहर राशि भी उसी अनुपात में वृद्धि कर जमा की जावेगी । c. शिड्यूल के लक्ष्य के लिए निर्धारित अवधि पूर्ण होने से पूर्व यदि बस सारथी स्वेच्छा सेअपना कार्य नहीं करना चाहता है अथवा अनुबन्ध समाप्त करना चाहता है, तो वह 15 दिवस पूर्व लिखित में संबंधित आगार कार्यालय में सूचना देगा। इस प्रकार समय सीमा में सूचना दिये जाने पर सूचना अवधि पूर्ण होने के उपरान्त बस सारथी की निगम में जमा संपूर्ण धरोहर राशि / सुरक्षा राशि के विरूद्ध बकाया शास्ति व अन्य का समायोजन करते हुऐ शेष राशि लौटा दी जायेगी ।

Rajasthan Roadways Recruitment Notification Qualification Details

राजस्थान रोडवेज बस सारथी भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई हैं इसके अलावा दो राजपत्रित अधिकारियों से प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता भी इस भर्ती के लिए होगी

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Roadways Recruitment Notification Sellection Process

राजस्थान रोडवेज में बस आरती भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को अनुबंध पत्र देना होगा इसमें किसी भी प्रकार का कोई टेस्ट प्रक्रिया नहीं रखी गई है

Rajasthan Roadways Recruitment वेतन

बस सारथी को देय मासिक प्रतिफल राशि का निर्धारण निम्न प्रकार से किया जावेगा- वाहन संचालन (किमी) प्रति मासिक 10000 किमी तक, 10000 किमी से अधिक पर- 13,000/- रूपये, प्रतिफल राशि मासिक रूपये में माह में 10,000 किमी से अधिक कि०मी० संचालन पर प्रति किमी 1.50 रूपये के अनुसार अतिरिक्त भुगतान, परन्तु यह राशि निर्धारित मासिक लक्ष्य अर्जित करने पर ही देय होगी।

Rajasthan Roadways Recruitment Notification How to Apply

  • ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे भी ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें
  • राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु ₹500 के नॉन जुडिशल स्टांप पर लिपिबद्ध किया जाएगा और अंडरटेकिंग का आवेदन फॉर्म देना होगा इसके बाद में सभी शर्तें स्वीकार करनी होगी और आवेदन फॉर्म नीचे दिया गया है या ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिया गया उसको पूर्ण रूप से भरना होगा इसके बाद में जिस डिपो के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसके अंदर जमा करवाना होगा।

Rajasthan Roadways Recruitment Notification Important Link

Offline Apply Start1 मई 2023
Offline Apply Link Click here
OFFICIAL WEBSITEClick here
OFFICIAL NOTIFICATION Click here
सबसे पहले सभी भर्तियों की न्यूज ट्विटर पर प्राप्त करेंClick here
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें Click here
सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप समूह को जॉइन करेंClick here

Rajasthan Roadways Recruitment मैं आवेदन कैसे करें ?

Rajasthan Roadways Recruitment मैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

Rajasthan Roadways Recruitment मैं अप्लाई की अंतिम तिथि क्या रखी गई है ?

Rajasthan Roadways Recruitment मैं आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है

Leave a Comment