Rajasthan school open update

Rajasthan school open update,राजस्थान में स्कूल कब खुलेगी, rajasthan me school kab khulenge, rajasthan me school-collage kab khulenge

Rajasthan school open update

Rajasthan school open update –राजस्थान में स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी आई है राजस्थान में 1 सितंबर से 9 वी से 12वीं कक्षा तक की स्कूल खुलने जा रही है हालांकि इससे पहले 1 अगस्त को स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया था लेकिन अभिभावकों के विरोध के कारण 1 अगस्त को स्कूल खोलने का निर्णय वापस ले लिया गया था

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

हालांकि अब कोरोनावायरस नियंत्रण में है तो राजस्थान में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है राजस्थान में स्कूल अभी नौवीं से 12वीं कक्षा तक के खोले जाएंगे छोटी कक्षाओं के लिए अभी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी अगर कोरोनावायरस नियंत्रण में रहता है तो जल्दी छोटी कक्षाओं को खोलने के आदेश भी जारी किए जाएंगे

स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइंस

  • 1 सितंबर से राजस्थान में कक्षा 9 से 12 तक की स्कूल की खोली जाएगी
  • स्कूलों के साथ कॉलेज व कोचिंग भी खुल सकेगी
  • स्कूलों में अभी 50% क्षमता के साथ ही बच्चों को बुलाया जाएगा, 1 दिन में एक कक्षा के आधे बच्चों को ही बुलाया जाएगा
  • स्कूलों में बच्चों और टॉप बनाने वाले वाहनों के चालकों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक 15 दिन पूर्व अनिवार्य रूप से लेनी होगी
  • राजस्थान के सभी कोचिंग हुए शैक्षणिक संस्थान में स्टाफ के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य किया गया है
  • स्कूलों मैं छात्रों की बैठे हुए स्थाई इस प्रकार से रखनी होगी कि एक कक्षा में 50% से अधिक उपस्थित छात्र-छात्राएं नहीं हो सकेगी

सभी सरकारी परीक्षाओं के एग्जाम,एडमिट कार्ड,सिलेबस आदि की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप समूह में शामिल हो सकते है

क्लीक

Leave a Comment