Rajasthan Vidhansabha Chunav Congress First List, राजस्थान में कांग्रेस ने घोषित की प्रथम लिस्ट,इन्हे मिला है टिकट

Rajasthan Vidhansabha Chunav Congress First List राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अब दोनों पार्टियों की ओर से टिकट जारी की जा रही है और आज कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें महत्वपूर्ण विधानसभाओं की टिकटों की घोषणा कांग्रेस पार्टी द्वारा कर दी गई है कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक बड़ी बैठक चल रही थी जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान से गोविंद सिंह डोटासरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए और इस मीटिंग के दो दिन बाद आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan Vidhansabha Chunav Congress First List

कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई प्रथम लिस्ट में काफी बड़े नाम देखने को मिल रहे हैं इसमें कोलायत से भंवर सिंह भाटी मालवीय नगर से डॉक्टर अर्चना शर्मा लाडनू से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन डूडी,नाथद्वारा से सीपी जोशी आदि नाम पहली लिस्ट में देखने को मिले हैं संपूर्ण 33 उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस द्वारा जारी की गई है जिसकी कंप्लीट डिटेल नीचे दी गई है इसके अलावा आज कांग्रेस पार्टी ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें आज सीकर सहित महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं दोनों लिस्ट नीचे उपलब्ध करवाई गई हैं

कांग्रेस पार्टी प्रथम लिस्ट

दोस्तों राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान विधायकों को अधिकतर टिकट दिए हैं और प्रथम लिस्ट में वर्तमान विधायकों के नाम देखने को मिल रहे हैं कांग्रेस पार्टी ने प्रथम लिस्ट में उन्हें विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा की है जहां बगावत की संभावना बहुत कम है और पार्टी मजबूत स्थिति में है हालांकि दिल्ली में हुई टिकट वितरण की बैठक में सचिन पायलट की गैर मौजूदगी बड़ी चर्चा का विषय अभी तक बनी हुई है और जैसा कि माना जा रहा था राजस्थान में कांग्रेस प्रथम लिस्ट प्रियंका गांधी की सभा के बाद में घोषित करेगी और उसी अनुसार प्रथम लिस्ट कांग्रेस द्वारा आज 21 अक्टूबर को जारी की गई है

कांग्रेस पार्टी प्रथम और द्वितीय लिस्ट के उम्मीदवार

दोस्तों कांग्रेस पार्टी की ओर से निम्न उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिए गए हैं

कांग्रेस दूसरी लिस्ट – क्लिक करें

सादुलपुर -कृष्णा पूनिया

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

सरदारपुरा – अशोक गहलोत

सुजानगढ़ – मनोज मेघवाल

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों,योजनाओं,नए सरकारी नियमों की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

टोंक – सचिन पायलट

मालवीय नगर – अर्चना शर्मा

मुंडावर – ललित कुमार यादव
सिकराय – ममता भूपेश

अलवर ग्रामीण – टीकाराम जूली
जोधपुर शहर – मनीषा पंवार
सांगानेर – पुष्पेंद्र भारद्वाज
लाडनु – मुकेश भाकर
परबतसर – रामनिवास गावड़िया
डीडवाना – चेतन डूडी

डेगाना – विजयपाल मिर्धा

लूणी – महेंद्र विश्नोई

बायतु – हरीश चौधरी

जायल – मंजू देवी
कोलायत – भंवर सिंह भाटी
नोहर – अमित चाचन
लक्ष्मणगढ़ – गोविंद डोटासरा

ओसियां – दिव्या मदेरणा

डूंगरपुर – गणेश घोघरा

नाथद्वारा – सीपी जोशी

बागीदोरा – महेंद्रजीत मालवीय

खैरवाड़ा – दयाराम परमार

कुशलगढ़ – रमिला खेड़ा

सलूंबर – रघुवीर मीणा

बल्लभ नगर – प्रीति शक्तावत

जहाजपुर – धीरज गुर्जर

प्रतापगढ़ – रामलाल मीना

भीम – सुदर्शन सिंह रावत

मांडलगढ़ – विवेक धाकर

हिंडौली – अशोक चांदना
सवाई माधोपुर – दानिश अबरार


Rajasthan Vidhansabha Chunav Congress First List – Click here

Leave a Comment