Rajasthan Young Interns program (RYIP) 2022,राजस्थान के युवाओ के लिए इंटरव्यू के आधार पर सीधी भर्ती

Rajasthan Young Interns program (RYIP) 2022 – सरकारी रोजगार की तलाश कर रहे युवाओ के लिए राजस्थान सरकार ने इन्टरशिप आधार पर सरकारी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म मांगे है,राजस्थान सरकार के सरकारी विभागों में स्किलड युवाओ को सरकारी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 2021

Rajasthan Young Interns program
Rajasthan Young Interns program

Rajasthan Young Interns program (RYIP) 2022 – राजस्थानी यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत राजस्थान के सरकारी विभागों में करीब 500 पदों पर बेरोजगार युवकों को नियुक्ति दी जाएगी जिसमें युवाओं का चयन उनकी योग्यता वह इंटरव्यू के आधार पर होगा राजस्थान यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत दी जाने वाली रोजगार कि आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता हुआ चयन प्रक्रिया संबंधित कंप्लीट जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार सावधानीपूर्वक पूरी जानकारी को अवश्य पढ़ें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

राजस्थान यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत अभ्यार्थियों को 2 साल के लिए ₹30000 मासिक वेतन के हिसाब से नियुक्त किया जाएगा जिसमें अगर अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी प्रकार की सरकार द्वारा निश्चित की गई शर्तों की पालना नहीं होती है तो 2 साल से पूर्व भी टर्मिनेट किया जा सकता है

राजस्थान की सभी भर्तियों की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan young interns program Age Limit

राजस्थान यंग इंटरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत राजस्थान के सरकारी विभागों में रोजगार के लिए अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है आयु सीमा में किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की गई है

Rajasthan young interns program application fees

राजस्थानी यंग इंटरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत रोजगार पाने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rajasthan young interns program Education Qualification

राजस्थान यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत रोजगार पाने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न योग्यता होनी आवश्यक है

  • राजस्थान यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत रोजगार पाने के लिए अभ्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री 60% अंकों से पास होनी आवश्यक है
  • इंजीनियरिंग मेडिकल सीए,सीएस व लॉ की स्नातक डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है
  • जिस विभाग के लिए अभ्यर्थी आवेदन करता है उस विभाग/ क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी
  • इसके अलावा अभ्यर्थियों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का लिखने पढ़ने व समझने का ज्ञान होना आवश्यक है
  • कंप्यूटर में एमएस वर्ड व कम्प्यूटर का सामान्य नॉलेज होना आवश्यक है

How to apply for rajasthan young interns program

Rajasthani young internship program मैं आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को सबसे पहले अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगइन करना होगा और उसमें सिटीजन के ऑप्शन में G2C पर क्लीक करके young interns program के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा और उसके बाद में मांगी गई सभी जानकारियां वह 400 शब्दों में इंटरशिप के लिए किस तरह से आप योग्य है यह जानकारी लिखकर अपलोड करनी होगी, और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

What is selection process of rajasthan young interns program

rajasthan young intrens program में अभ्यर्थियों के आवेदन करने के पश्चात अभ्यार्थियों के आवेदनों की जांच की जाएगी और उसके पश्चात अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू में ग्रुप डिस्कशन भी करवाया जा सकता है और इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्टेड अभ्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए विभागों में इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत 2 साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी

Important links of rajasthan young interns program

YIP COMPLETE GUIDANCECLICK
YIP 2022 OFFICIAL NOTIFICATIONCLICK
APPLY ONLINECLICK
OFFICIAL WEBSITECLICK
JOIN OUR WHATSAPP/TELEGRAMCLICK

Leave a Comment