Rajfed farmer registration,rajfed online registration,rajfed farmer online registration,rajfed registration 2021,rajfed registration,न्यूनतम समर्थन खरीद रजिस्ट्रेशन,राजस्थान न्यूनतम खरीद मूल्य फसल रजिस्ट्रेशन,msp kharid registration 2021,moong, udad,mungfali online registration,mungfali nyuntam samarthn mulay registration

Rajfed farmer registration-राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है 20 नवम्बर से राजस्थान में समर्थन मूल्य पर मूंग,मूंगफली,सोयाबीन एवं उड़द की सरकारी खरीद के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो रहे हैं,इस बार 1 नवम्बर से मूंग,सोयाबीन,उड़द एवं 18 नवम्बर से मूंगफली की खरीद 868 से अधिक खरीद केंद्रों पर प्रारंभ होने जा रही है जिसके लिये किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसकी कम्प्लीट प्रोसेस नीचे बताई गई है जिसके माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे
Rajfed msp price 2021
- मूंग – 7275 ₹ प्रति क्विंटल
- उड़द – 6300 ₹ प्रति क्विंटल
- मूंगफली – 5500 ₹ प्रति क्विंटल
- सोयाबीन – 3900₹ प्रति क्विंटल

जिन केंद्रों पर ऑन लाइन गिरदावरी की सुविधा है, वहां किसान ऑन लाइन गिरदावरी की रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों से खरीद होगी। पंजिकरण करवाने वाले किसानों को मोबाइल पर मैसेज के जरिए खरीद की तारीख की सूचना दी जाएगी।

राजफेड रजिस्ट्रेशन (RAJFED REGISTRATION) केसे करवाये
- मंडी में फसल बेचने जाने से पहले ई-मित्र से अपना रजिस्ट्रेशन(RAJFED ONLINE REGISTRATION) करवाना आवश्यक होगा जो आप अपने नजदीकी अनुभवी ई-मित्र धारक से करवा सकते है .
- रजिस्ट्रेशन (RAJFED ONLINE REGISTRATION) करवाने के लिए गिरदावरी रिपोर्ट होना आवश्यक है जो आप अपने पटवारी से प्राप्त कर सकते है या ई-मित्र से ऑनलाईन भी निकलवा सकते है ध्यान रहे गिरदावरी रिपोर्ट में किसी भी तरह की तारीख या रकबे में छेड़छाड न करे .
- इस बार राजफेड रजिस्ट्रेशन(RAJFED REGISTRATION) करवाने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखे की गिरदावरी रिपोर्ट में पटवारी से P-35 नम्बर,गिरदावरी जारी करने की तिथि और पटवारी के मोबाइल नम्बर जरूर लिखवाए
- गिरदावरी रिपोर्ट जिस किसान के नाम होगी उसी के नाम से रजिस्ट्रेशन होगा बटाईदार किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने के लिये एक 100 रूपये का स्टांप पेपर पर जमीन के मालिक से लिखा हुआ अनुबंध पेश करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के लिए अंगूठे व OTP दोनों माध्यम मान्य होंगे .
गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन निकालने के लिये यहाँ क्लीक करे

आवश्यक दस्तावेज –
- बैंक पासबुक जनआधार से जुडी हुई, अगर नही जुडी हुई है तो ई-मित्र संचालक से जुड़वाँ सकते है.
- आधार कार्ड जिसमे किसान के मोबाइल नम्बर जुड़े हुए होने चाइये
- जनआधार कार्ड .
जनआधार कार्ड घर बैठे मोबाइल में निकालने के लिये यहाँ क्लीक करे
- गिरदावरी रिपोर्ट पटवारी से बनी हुई हो या ऑनलाइन निकाली हुयी दोनों मान्य होगी लेकिन ऑनलाइन निकाली गयी गिरदावरी रिपोर्ट को पटवारी से प्रमाणित करवाना आवश्यक है .
- जन-आधार कार्ड में किसान के मोबाइल नम्बर जुड़े हुए होने चाइये

जन-आधार कार्ड में नये मोबाइल नम्बर जोड़ने के लिये यहाँ क्लीक करे
इन दस्तावजो की सहायता से आप ई-मित्र के माध्यम से अपना पञ्जीकरण करवा सकते है
दोस्तों इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयो तक शेयर करे जिससे वो अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर सके और राजफेड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(RAJFED ONLINE REGISTRATION) करवाने के लिए उन्हें बार-बार, अलग-अलग कागजो के लिए चक्कर न लगाने पड़े जबकि हम देखते है की किसानों को जब तक रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की जानकारी मिलती है तब तक बड़े व्यापारी रजिस्ट्रेशन करवा चुके होते है और किसानों का रजिस्ट्रेशन नही हो पाता है इसलिये किसानों के लिये इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेताकि उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य मिल सके .
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं व सरकारी कागजो की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके व कई तरह के चल रहे अलग-अलग डिजिटल फ्रोड से बचा जा सके
