Rbse Talent Search Exam 2022, Rajasthan Talent Search Exam 2022,Rbse Talent Search Exam Calander 2022, Rajasthan Talent Search Exam Last Date, Rajasthan Talent Search Exam Apply Process, Rajasthan Talnet Search Exam Details, Rajasthan Talent Search Exam Benifit Details,Rbse Talent Search Exam 2022, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर में राजस्थान टैलेंट सर्च परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस परीक्षा की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

Rbse Talent Search Exam 2022 – राजस्थान के छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आ रही है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा (Rbse Talent Search Exam 2022) के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा के माध्यम से टैलेंटेड छात्रों का चयन करके छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें
Rbse Talent Search Exam 2022 – राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 में की गई है राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा में आवेदन की विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है जिसे पढ़कर अगर आप ही इस परीक्षा में आवेदन के योग्य है तो अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं,Rbse Talent Search Exam 2022,Rbse Talent Search Exam 2022, Rajasthan Talent Search Exam 2022,Rbse Talent Search Exam Calander 2022, Rajasthan Talent Search Exam Last Date, Rajasthan Talent Search Exam Apply Process, Rajasthan Talnet Search Exam Details, Rajasthan Talent Search Exam Benifit Details,Rbse Talent Search Exam 2022
Rbse Talent Search Exam 2022 Application Fees
Rbse Talent Search Exam 2022 – राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को ₹300 आवेदन शुल्क देना होगा और अनुसूचित जाति / जनजाति,दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ₹175 देना होगा इसके अलावा विलंब शुल्क में आवेदन करने पर ₹50 अतिरिक्त शुल्क भी आवेदन का देना होगा, आवेदन शुल्क के अलावा विद्यालय के द्वारा ₹20 अतिरिक्त शुल्क फॉर्म भेजने का लिया जाएगा
कैटेगरी | आवेदन शुल्क | विलंब शुल्क |
सामान्य | 300₹ | 350₹ |
Sc/St/BPL/PWD | 175₹ | 225₹ |
Rbse Talent Search Exam 2022 Important Dates
बैंक चालान से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | बैंक चालान से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क सहित) | मुद्रित चालान से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | मुद्रित चालान से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क सहित) | ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, मय प्रमाण पत्र एवम् परीक्षा शुल्क का बैंक चालान एवम् परीक्षार्थियों की सूची भिजवाने की अंतिम तिथि | Exam Date |
31 Oct 2022 | 07 Nov 2022 | 03 Nov 2022 | 10 Nov 2022 | 16 Nov 2022 | 18 Dec 2022 |
Rbse Talent Search Exam 2022 Qualification
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा, 2022 ( STATE TALENT SEARCH EXAMINATION-2022) :इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त (केन्द्रीय पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेन्ट, निजी, सरकारी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित) विद्यालयों के सत्र 2022-23 में नियमित रूप से अध्ययनरत वह विद्यार्थी जिन्होनें कक्षा 9 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो, वे कक्षा 10 वीं स्तर की परीक्षा में तथा ऐसे विद्यार्थी जिन्होनें कक्षा 11 वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो, वे कक्षा 12 वीं स्तर की उक्त परीक्षा में प्रवेश योग्य होगें। उक्त परीक्षा कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की पृथक-पृथक ली जाऐगी।
Rbse Talent Search Exam Schollership Detials
इस परीक्षा में राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों स्तर पर पृथक-पृथक प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले न्यूनतम 80 प्रतिशत अथवा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को कक्षा 11 व 12 तक रूपये 1250/- प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की नियमित अध्ययन करने तक रू. 2000/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 10 स्तर पर हो गया हो, उन्हें उक्त परीक्षा हेतु पुनः कक्षा 12 की राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं है। चयनित परीक्षार्थियों को स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी। चयनित विद्यार्थी यदि पूर्व में अन्य कोई छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा है, तो वह केवल एक ही छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा। माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्तर के चयनित प्रथम 50-50 छात्रों के चयन के समय यदि अन्तिम स्थान (50वें स्थान ) पर एक से अधिक परीक्षार्थी मैरिट में आते है तो उस स्थिति में निम्न प्रकार से प्रक्रिया अपनाई जायेगी
- (A) कक्षा 10 एवं कक्षा 12 हेतु समान अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों में से उस परीक्षार्थी का चयन किया जायेगा जिसने बौद्धिक योग्यता परीक्षा (MENTAL ABILITY TEST) में अधिक अंक प्राप्त किये हों।
- (B) यदि कक्षा 10 एवं कक्षा 12 ( गणित एवं विज्ञान वर्ग) में बौद्धिक योग्यता परीक्षा (MENTAL ABILITY TEST) में भी एक से अधिक समान परीक्षार्थी रह जाते है, तो इनमें से जिन परीक्षार्थियों के विज्ञान (SAT) में अधिक अंक प्राप्त किये हो ।
- (C) यदि कक्षा 12 ( कला एवं वाणिज्य वर्ग) में बौद्धिक योग्यता परीक्षा (MENTAL ABILITY TEST) में एक से अधिक परीक्षार्थी समान अंक के आते है, तो जिन परीक्षार्थियों ने भाषा योग्यता परीक्षा (LANGUAGE COMPREHENSIVE TEST) में अधिक अंक प्राप्त किये हो, उसका चयन किया जायेगा।
- (D) इसके उपरान्त भी कक्षा 10 व कक्षा 12 में भी यदि एक से अधिक परीक्षार्थी समान अंक के रह जाते है, तो उस स्थिति में जन्म तिथि को आधार मानते हुए जो परीक्षार्थी कम आयु का होगा, उसका चयन किया जायेगा।
Benifits Details
- (A) राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10 व 12 के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक-पृथक प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4,000/- रू. तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि 2,000 /- रू. प्रोत्साहन स्वरूप देय होगी।
- (B) जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है, उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट ( SCHOLAR CERTIFICATE) तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये है, उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र (DISTINCTION CERTIFICATE) भी दिया जायेगा।
- (C) केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के परीक्षार्थियों को
- दोनों परीक्षा की योग्यता सूची में पृथक-पृथक प्रथम 20-20 चयनित परीक्षार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 4000/- एवं शेष 19 परीक्षार्थियों को 2000/- की राशि एक मुश्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा देय होगी।
Rbse Talent Search Exam Details
कक्षा 10 एवं कक्षा 12 (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) हेतु यह परीक्षा एक ही दिन में निरन्तर तीन सत्रों में ली जायेगी तथा प्रत्येक सत्र पश्चात् 15 मिनट का अन्तराल रहेगा। विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों (CWSN) जिनमे LV & TB, HI, SI, MR, CP, ASD, MD, SLD, दृष्टिबाधित तथा लिखने में असक्षम परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (MULTIPLE CHOICE QUESTIONS) पर आधारित होगी। सभी प्रश्नों के लिये 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (NEGETIVE MARKING ) का प्रावधान नहीं रखा गया है। योग्यता सूची में चयन तीनों ही प्रश्न-पत्रों (MAT, LCT, SAT) में प्राप्ताकों के योग के आधार पर किया जायेगा।
परीक्षा सत्र | परीक्षा का नाम | कुल प्रश्न | कुल अंक | समय |
प्रथम सत्र | बौद्धिक योग्यता परीक्षा | 50 | 50 | 45 मिनट |
द्वितीय सत्र | भाषा योग्यता परीक्षा | 40 | 40 | 45 मिनट |
तृतीय सत्र | शैक्षिक योग्यता परीक्षा | 90 | 90 | 90 मिनट |
Rbse Talent Search Exam Syllabus
(01) STSE कक्षा 10 स्तर की परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा कक्षा 09 का गत वर्ष (2021-22) में सक्षिप्तिकृत (70 प्रतिशत) पाठ्यक्रम एवं कक्षा 10 का वर्तमान में सम्पूर्ण पाठ्यक्रम (2022 – 23 का) रहेगा।
(02) STSE कक्षा 12 स्तर की परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा कक्षा 11 का गत वर्ष (2021-22) में सक्षिप्तिकृत ( 70 प्रतिशत) पाठ्यक्रम एवं कक्षा 12 का वर्तमान में सम्पूर्ण पाठ्यक्रम (2022-23 का) रहेगा।
Rbse Talent Search Exam Apply Process
- 01.विद्यालय द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने संबंधी दिशा निर्देश 01. उक्त परीक्षा हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन पत्र ही स्वीकार्य है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।
- 02. राजस्थान बोर्ड में सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों को वर्ष 2022 परीक्षा हेतु आवंटित Login ID & Password के आधार पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाने है एवं अन्य बोर्ड से संबंधित विद्यालय बोर्ड कार्यालय से Login ID तथा Password प्राप्त कर आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही करें। 03. आवेदन पत्र का नमूना बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उपयोग में लिये जा सकेंगे।
- 04. संस्था प्रधान परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र में परीक्षार्थी की जन्म दिनांक, LCT हेतु भाषा केटेगरी, घर का पूर्ण पता, ई-मेल आई.डी. एवं मोबाईल नं. सही अंकित करें ।
- 05. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय परीक्षार्थी को संबंधित जाति प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. एवं दिव्यांगता (CWSN) प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने एवं उसे अपलोड करने पर ही उससे अनु. जाति / अनु. जनजाति / बी. पी. एल. / निःशक्त का नियमानुसार परीक्षा शुल्क लिया जावें अन्यथा उक्त प्रमाण पत्र के अभाव में सामान्य परीक्षार्थी की श्रेणी में आवेदन करना होगा ।
- 06. संबंधित जाति कोड ( Caste Category), बी.पी.एल और दिव्यांगता कोड (CWSN) का सही उल्लेख आवेदन पत्र में करें तथा ऊक्त प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रति ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ अनिवार्यतः संलग्न करें ।
- 07. दिव्यांग (CWSN) अभ्यर्थियों को राजकीय चिकित्सालय का सक्षम चिकित्सा अधिकारी से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति अनिवार्यतः प्रस्तुत करनी होगी।
- 08. परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय संबंधित प्रमाण पत्र जमा शुल्क चालान की प्रतियों एवं सूची सहित निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड को भेजना अनिवार्य हैं । 09. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय विद्यालय स्तर पर की गई त्रुटि के ऑनलाईन संशोधन हेतु पृथक से दिनांक 11.11.2022 से 15.11.2022 तक का समय प्रदान किया गया है। अतः इसके पश्चात् किसी भी त्रुटि के लिए समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान एवं संबंधित परीक्षार्थी की होगी।
- 02. आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया :
- परीक्षा आवेदन पत्र का रिक्त नमूना बोर्ड की बेवसाईट पर उपलब्ध है, जहाँ से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। इन आवेदन पत्रों की फोटो प्रतियाँ करवाकर इच्छुक अभ्यर्थियों से भरावें । इन पर अभ्यर्थियों का फोटो चिपकाकर काली स्याही से हस्ताक्षर भी करावें। इन परीक्षा आवेदन पत्रों की पूर्ति विद्यालय के रिकार्ड के अनुसार सुनिश्चित कर ले। भरे हुए हस्तलिखित आवेदन पत्रों के आधार पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जायेंगे।
Rbse Talent Search Exam 2022 Important Link
Rbse Talent Search Exam Apply Last Date | 31 Oct 2022 |
Rbse Talent Search Exam Apply Link | Click here |
Rbse Talent Search Exam Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
More Details Join Our WhatsApp Group | Click here |
Rbse Talent Search Exam Apply कैसे करें ?
Rbse Talent Search Exam Apply करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है
Rbse Talent Search Exam कब आयोजित की जाएगी ?
Rbse Talent Search Exam 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी