Reet 2022 Normalization, रीट परीक्षा नॉर्मलआईजेशन को लेकर हाईकोर्ट का आदेश जारी

Reet 2022 Normalization,Reet 2022 Normalization Process,Reet 2022 Normalization Kese Hoga,Reet 2022 Normalization Detial,Reet 2022 Normalization Complete Process,Reet 2022 Normalization Ke Bare Me News,Reet 2022 Normalization Order,Reet 2022 Normalization High Court Order, रीट 2022 परीक्षा को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट ने आज एक बड़ा आदेश जारी किया है जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

Reet 2022 Normalization
Reet 2022 Normalization

Reet 2022 Normalization – नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे द्वारा आपको सरकारी नौकरियों की संपूर्ण अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा रीट परीक्षा को लेकर नॉर्मलआईजेशन हेतु जारी की गई याचिका के बारे में राजस्थान हाई कोर्ट ने नॉर्मलाइजशन को लेकर बोर्ड को एक आदेश जारी कर दिया है जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने यहां उपलब्ध करवाई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

राजस्थान में 45000 तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन करवाया गया था इस बार रीट केवल पात्रता परीक्षा है लेकिन अलग-अलग पारियों में पेपर करवाने के कारण छात्रों में पेपर के लेवल को लेकर असंतोष सामने आने के बाद अलवर की छात्रा मनीषा कुमारी द्वारा हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है जिस पर आज सुनवाई की गई जिसके बारे में हमने आपको जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई है

रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया गया था जिसमें राजस्थान के करीब 1400000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और जानकारी के लिए आपको बता दे कि रीट 2022 अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन चार पारियों में करवाया गया था, इस परीक्षा को लेकर मनीषा कुमारी द्वारा कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई थी, याचिका के मुताबिक 23 जुलाई की दूसरी शिफ्ट में हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र सबसे कठिन बताया गया है। इसलिए कोर्ट से मांग की है की REET-2022 का रिजल्ट जारी करने से पहले नोर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को अपनाया जाए।

Reet 2022 परीक्षा में नॉर्मलाईजेशन की मांग क्यों की गई

रीट पात्रता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाईजेशन के आधार पर रिजल्ट जारी करने की मांग की है।reet 2022 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार 23 और 24 जुलाई को दोनों दिन चारों पेपर अलग-अलग श्रेणी के थे। लेकिन 23 की दूसरी पारी का पेपर कठिन जबकि पहली पारी का सरल था। इसी तरह 24 को भी दोनों पेपर के सवालों के स्तर में अंतर था। ऐसे में नॉर्मलाइजेशन के आधार पर ही रिजल्ट जारी होना चाहिए। सबसे ज्यादा विरोध 23 तारीख की दूसरी पारी में पेपर देने वाले छात्र कर रहे हैं और वह नॉर्मलाजेशन प्रक्रिया की मांग करते हुए अब राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद आज उस पर सुनवाई हुई है, हालांकि इस पर सुनवाई पहले 12 सितंबर 2022 को होनी थी लेकिन कोर्ट में केस अधिक होने के कारण इस पर आज सुनवाई हुई है और कोर्ट ने आदेश जारी किया है जिसकी डिटेल नीचे दी गई है

Reet 2022 High Court Order Detail

रीट 2022 रिजल्ट को लेकर अलवर निवासी मनीषा कुमारी द्वारा जारी याचिका की सुनवाई के बारे में जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता के वकील कोमल गिरी ने मीडिया को बताया कि बोर्ड द्वारा रीट 2022 की अधिसूचना में नॉर्मल आई जेशन की बात कही थी लेकिन अभी तक उसके लिए कोई आर्डर जारी नहीं किया है जिसको लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिस पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से नॉर्मल आई जेशन प्रक्रिया को लेकर जवाब मांगा है और अगली सुनवाई 28 सितंबर 2022 को की जाएगी तब तक कोर्ट ने आदेश दिया है कि बोर्ड जल्द से जल्द नॉर्मल आई जेशन की प्रक्रिया को शुरू करें और 28 सितंबर 2022 तक प्रक्रिया शुरू नहीं करने पर कोर्ट द्वारा रीट 2022 परीक्षा के रिजल्ट पर रोक भी लगाई जा सकती हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Reet 2022 Normalization Process

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा अगर रीट परीक्षा 2022 में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को अपनाया जाता है तो तीसरी पारी के छात्रों को इसमें काफी फायदा हो सकता है इसके अलावा नॉर्मलाइजशन की प्रक्रिया में विशेषज्ञों की राय काफी मायने रखती है और आउट ऑफ सिलेबस आर्य प्रश्नों के कारण पेपर के लेवल को कठिन माना जाने पर उस पारी के छात्रों को बोनस अंक दिए जाते हैं इसके अलावा जिस पारी का पेपर सरल रहता है उसको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए अभी छात्रों को इंतजार करना होगा कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के बाद किस पारी को अधिक फायदा होता है और किस पारी को अधिक नुकसान उठाना पड़ता है हालांकि सबसे पहले छात्रों को इंतजार है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया रिजल्ट में अपनाई जाएगी या नहीं जो 28 सितंबर 2022 को कोर्ट में सुनवाई के बाद क्लियर हो जाएगी इसके अपडेट हमारे द्वारा सबसे पहले आपको व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल में उपलब्ध करवाई जाएगी इसलिए हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को जॉइन अवश्य कर ले

Reet 2022 Normalization Process

Reet Normalization Next High Court Date28 Sep 2022
Reet 2022 Official Website Click here
Join Telegram ChannelClick here
Join WhatsApp GroupClick here

Reet 2022 Normalization Process क्या है ?

Reet 2022 Normalization Process के द्वारा सभी पारियों के पेपर को एक लेवल का बनाया जाता है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Reet 2022 Normalization Process रिजल्ट में लागू होगी क्या ?

Reet 2022 Normalization Process पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी रीट की जारी विज्ञप्ति में घोषणा की थी इसलिए रीट नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया रिजल्ट में अवश्य अपनाई जाएगी

Leave a Comment