Rsmssb Cet 2022, राजस्थान समान पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी,यहां से करें आवेदन

Rsmssb Cet 2022,Rsmssb Cet 2022 Education Qualification,Rsmssb Cet 2022 Apply Last Date,Rsmssb Cet 2022 Sellection Process,Rsmssb Cet 2022 Application Fees,Rsmssb Cet Graduation Lewal 2022, Rajasthan CET 2022, Rajasthan CET Graduate Lewal 2022,Ramssb Cet Graduation Lewal Apply Last Date,Rsmssb Cet Graduation Lewal Details,Rsmssb Cet 2022, Rajasthan CET 2022, राजस्थान समान पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

Rsmssb Cet 2022
Rsmssb Cet 2022

Rsmssb Cet 2022 – राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग की ओर से आ रही है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग ने 8 परीक्षाओं के लिए ग्रेजुएशन लेवल सेट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान में अब अधिकतर भर्तियां समान पात्रता परीक्षा के माध्यम से ही करवाई जाएगी अगर यह परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो राजस्थान के अधिकतर भर्तियों में भाग नहीं ले सकेंगे इसलिए आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा ग्रेजुएशन लेवल के लिए जारी समान पात्रता परीक्षा की विस्तृत जानकारी हमने उपलब्ध करवाई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा मैं आवेदन 22 सितंबर 2022 से लेकर 03 Nov 2022 तक भरे जाएंगे,पहले आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 रखी गई थी लेकिन अब 03 Nov 2022 तक बढ़ा दी गई हैं, इस पात्रता परीक्षा के माध्यम से आठ भर्तियों में आवेदन होगा सभी भर्तियों में आवेदन के लिए योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है , राजस्थान समान पात्रता परीक्षा भर्ती की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है आवेदन करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें

Rsmssb Cet 2022 Important Guidelines

  • 1. समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) मात्र एक पात्रता परीक्षा है। समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में सम्मिलित पद पर भर्ती सुसंगत सेवा नियमों के उपबंधों के अनुसार की जायेगी। किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने तथा स्कोर अर्जित कर लेना मात्र ही उसे नौकरी की गारंटी नहीं देगा। अभ्यर्थियों को भर्ती एजेन्सी द्वारा संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा और उसे अर्हित करना होगा और सुसंगत सेवा नियमों में अधिकथित अन्य कसौटी भी पूर्ण करनी होगी। समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिये अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थियों का चयन श्रेणीवार रिक्त पदों के अनुसार वरियता के आधार पर किया जायेगा। मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन एवं भर्ती की कार्यवाही उस सेवा के सेवा नियमों के अनुसार की जावेगी।
  • 2. समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी। समान पात्रता परीक्षा का स्कोर परिणाम की दिनांक से एक वर्ष के लिये मान्य होगा।
  • 3. बोर्ड द्वारा उन समस्त अभ्यर्थियों के अंक, जो समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित हुये है, प्रकाशित किया जायेगा। 4. समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई निर्बंधन नहीं होगें। अभ्यर्थियों के पास समान पात्रता परीक्षा में अपना स्कोर सुधारने का अवसर होगा। किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में सम्मिलित पदों के लिये आने वाली परीक्षा से पूर्व का सर्वोत्तम उपलब्ध स्कोर मान्य होगा।
  • . 5. समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लेखित अधीनस्थ और लिपिकवर्गीय सेवाओं के पदों पर सीधी भर्ती को शासित करने वाले किसी नियम में अंतर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी कोई भी व्यक्ति समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लिखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने का पात्र नहीं होगा यदि, वह सीईटी में इतने न्यूनतम अंक जो भर्ती एजेंसी द्वारा अवधारित किये जायें, प्राप्त करने में असफल रहता है। न्यूनतम अंक अवधारित करते समय, भर्ती एजेंसी यह विचार करेगी कि समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लिखित पद पर विज्ञापित रिक्तियों की कुल संख्या के पंद्रह गुना अभ्यर्थी, इस प्रकार विज्ञापित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे किन्तु, उक्त श्रृंखला में उन समस्त अभ्यर्थी को जो वही अंक अर्जित करते है जो भर्ती एजेंसी द्वारा किसी निम्नतर श्रृंखला के लिए नियत किये जायें, समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लिखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में प्रवेश दिया जायेगा।
  • परन्तु यदि भर्ती एजेंसी की यह राय हो कि, समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर) में उल्लिखित पद पर भर्ती के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के साधारण मानक के आधार पर आरक्षित प्रवर्ग वाले अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो, भर्ती एजेंसी द्वारा ऐसे आरक्षित प्रवर्ग वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए शिथिल
  • मानक लागू किया जा सकेगा ताकि उस प्रवर्ग में के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के लिए उपलब्ध हो। इस प्रयोजन के लिए रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के पंद्रह गुना की विचार की संख्या सीमा शिथिल मानी जायेगी। तथापि, लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के लिए, इस प्रकार अतिरिक्त रूप से अर्हित अभ्यर्थी केवल उनके प्रवर्गों के लिए आरक्षित पदों पर चयन के लिए पात्र होंगे। किसी पद पर भर्ती के लिये, शैक्षणिक अर्हता, आयु, अनुभव आदि ऐसी होगी
  • 6. समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लेखित जो उस पद पर भर्ती को शासित करने वाले सुसंगत सेवा नियमों में यथा विहित है।
  • 7. समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उपस्थित होने से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा स्वयं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में सम्मिलित किसी पद हेतु आयु शैक्षणिक अर्हताओं आदि, यदि कोई हो, के संबंध में शर्ते पूर्ण करता / करती है। समान पात्रता परीक्षा के लिये अनुज्ञात किया जाना अभ्यर्थी को पात्रता की उपधारणा मान्यता का पात्र नहीं बनायेगा।

Rsmssb Cet 2022 Age Limit

Rsmssb Cet 2022 के लिए लिए आयु सीमा की जानकारी नीचे इस टेबल में उपलब्ध करवाई गई है

POST NAMEAGE LIMITTotal PostAge Relaxation
महिला पर्यवेक्षक18 – 40 Yrs176सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है जिसकी अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है
पटवारी21 – 40272
जिलेदार18-40
प्लाटून कमांडर20 – 4043
तहसील राजस्व लेखाकार21 – 40196
कनिष्ट लेखाकार21 – 401923
उप जेलर18 – 4049
पर्यवेक्षक18 – 40
छात्रावास अधीक्षक21 – 40335

Rsmssb Cet 2022 Application Fees

Candidate CategoryApplication FeesPayment Mode
General/ OBC/ EWS/MBC Creamy Layer Candidates450 ₹Online
OBC/ MBC/ EWS Non Creamy Layer Candidates350₹Online
SC/ ST/ PwD candidates250 ₹Online
General/ OBC/ EWS/MBC Candidate Family Income Less Then 2.5 lakh250₹Online

Rsmssb Cet 2022 Education Qualification

POST NAMEAGE LIMITEducation Qualification
महिला पर्यवेक्षक18 – 40 YrsGraduation
पटवारी18-40NIELIT, New Delhi द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट कोर्स / भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant ( COPA) / Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र या भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / डिग्री सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री या राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT ) कोर्स का प्रमाण पत्र देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा में एक विषय के रूप मे कम्प्यूटर सांईस / कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष या उच्चतर योग्यता या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक ।
जिलेदार18 – 40 YrsGraduation
प्लाटून कमांडर20 – 40Graduation or समतुल्य योग्यता या नायब सूबेदार या उससे ऊपर की रैंक का भूतपूर्व सैनिक
तहसील राजस्व लेखाकार21 – 40भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान-मण्डल के किसी अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में घोषित अन्य शैक्षणिक संस्था की डिग्री धारित करता हो या सरकार द्वारा आयोग के परामर्श मान्यता प्राप्त समतुल्य अर्हता रखता हो। लागत तथा संकर्म लेखाकार संस्थान, कोलकाता की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई चाहिए। या भारतीय चार्टर्ड एकाउटेन्ट संस्थान, नई दिल्ली की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए। या इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. (एन.आई.ई.एल.आई.टी.) द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाणपत्र पाठयक्रम और व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क. ऑ.प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर (डा.प्रे.क.सो.) प्रमाण पत्र। भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेनिक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रानिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा। राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (रा.रा.सू.प्रौ.प्र.प्रा.) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक
कनिष्ट लेखाकार21 – 40राजस्व लेखाकार के समान ही
उप जेलर18 – 40Graduation
पर्यवेक्षक18 – 40Graduation
छात्रावास अधीक्षक21 – 40Graduation

Rsmssb Cet 2022 Sellection Process

  • लिखित पात्रता परीक्षा
  • लिखित भर्ती परीक्षा
  • साक्षात्कार या स्किल टेस्ट अगर लागू हो तो
  • दस्तावेज परीक्षण
  • मेडिकल परीक्षण
  • अंतिम मेरिट लिस्ट

Rsmssb Cet 2022 Apply Process

  • Rsmssb Cet 2022 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले ऊपर दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी हासिल करें
  • सभी जानकारियों व ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर सुनिश्चित करें कि आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं
  • अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं तो नीचे उपलब्ध करवाए गए ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरे
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरे
  • उसके पश्चात मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फाइनल सबमिट करके प्रिंट आउट प्राप्त करें

Rsmssb Cet 2022 Important Links

Online Apply Start22 Sep 2022
Online Apply Last Date 03 Nov 2022
Online Apply Link Click here
OFFICIAL WEBSITEClick here
OFFICIAL NOTIFICATION Click here
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें Click here
सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप समूह को जॉइन करेंClick here

Rsmssb Cet 2022 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या रखी गई है ?

Rsmssb Cet 2022 में आवेदन की अंतिम तिथि 03 Nov 2022 रखी गई है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Rsmssb Cet 2022 में आवेदन कैसे करे ?

Rsmssb Cet 2022 मैं आवेदन की संपूर्ण प्रोसेस यहां दी गई है

Leave a Comment