Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass,Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass Kese Download Kare,Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass official notification राजस्थान रोडवेज बसों में सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं में जाने के लिए राजस्थान के अभ्यार्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जिसके अंतर्गत राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती मैं भी फ्री यात्रा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है
Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसकी कंप्लीट जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती का आयोजन 28,29 व 30 जून को किया जाएगा जिसके लिए राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में राजस्थान के अभ्यार्थियों के लिए यात्रा निशुल्क रहेगी निशुल्क यात्रा के लिए आपको क्या करना होगा इसकी कंप्लीट जानकारी नीचे दी गई है
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने जारी नोटिस में जानकारी दी है की माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान की बजट घोषणा 2021, 2022 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना में शासन सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश क्रमांक प.17 (5) परि / 2021 / जयपुर दिनांक 15.4.2021 के बिन्दु संख्या 1 एवं 8 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा की प्राप्त सहमति के क्रम में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, जयपुर द्वारा दिनांक 28.06. 2022 से दिनांक 30.06.2022 तक प्रतिदिन दो पारीयों में आयोजित होने वाली “राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा- 2022” के परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जानी है।
राजस्थान की सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लीक करें
Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass Required Documents
- फोटोयुक्त पहचान पत्र – आधार कार्ड,वोटर आईडी,पासपोर्ट, जन आधार कार्ड में से कोई एक आईडी
- लैब असिस्टेंट भर्ती का एडमिट कार्ड
Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass Important Guidelines
- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, जयपुर द्वारा दिनांक 28.06.2022 से दिनांक 30.06.2022 तक प्रतिदिन दो पारीयों में “राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा- 2022” का आयोजन किया जाना है।
- इस परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात् तक देय होगी।
- बस यात्रा का उद्धेश्य परीक्षा के लिए जाने एवं आने के लिए ही होगा।
- परीक्षार्थी को यह सुविधा एक बार निवास स्थान से परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए एवं एक बार परीक्षा केन्द्र से निवास स्थान तक आने के लिए ही देय होगी।
- यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी, उनके परिवार के सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेकर यात्रा करनी होगी।
- यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक / टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा ताकि शून्य राशि का टिकिट बनाया जा सकें।
- यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा।
- यदि परीक्षार्थी के गांव / शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो यह एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं परन्तु यात्रा का उद्धेश्य इस परीक्षा के लिए जाना एवं वहां से वापस आना ही होना आवश्यक है।
Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass Important Links
DOWNLOAD ADMIT CARD | CLICK |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK |
OFFICIAL NOTIFICATION | CLICK |
JOIN OUR TELEGRAM CHANLE | CLICK |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK |
Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass के लिए क्या करना होगा ?
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती में फ्री रोडवेज यात्रा के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान आईडी दिखाना होगा जिससे उन्हें जीरो टिकट बना कर दी जाएगी
Rsmssb Lab Assistant Free Rodways Pass अभ्यार्थियों के साथ जाने वाले अभिभावक के लिए भी मान्य होगा क्या ?
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती में फ्री रोडवेज यात्रा केवल अभ्यार्थियों के लिए रखी गई है,अभ्यार्थियों के साथ जाने वाले परिजनों को अपना उचित किराया देकर टिकट लेना होगा परिजनों के लिए फ्री रोडवेज यात्रा की सुविधा नहीं दी गई हैं