दोस्तों पहले सभी टेलीकॉम कंपनियां 28 दिन के रिचार्ज की वैलिडिटी वाला प्लान देती थी हालांकि 28 दिन का प्लान वाला रिचार्ज भी आज भी उपलब्ध है लेकिन वर्तमान में ट्राई ऑर्डर के बाद कुछ नए बदलाव हुए हैं जिसकी जानकारी हमने आपको नीचे आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाई हैं जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढे, जी हां दोस्तों अब टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी को देखते हुए ट्राई ने नया आदेश जारी कर दिया है जिसकी जानकारी आज हमने उपलब्ध करवाई है इस आदेश हैं आप ग्राहकों को काफी फायदा होगा अगर आप भी मोबाइल यूजर है तो इस जानकारी को अवश्य पढ़ें
TRAI Order- दोस्तों पहले हमें टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा इंटरनेट डाटा रिचार्ज के रूप में केवल 28 दिनों के लिए ही डाटा प्लान दिया जाता था लेकिन अभी वर्तमान में ट्राई आर्डर के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की ना रखकर अब 30 दिनों तक कर दी गई है ट्राई ऑर्डर द्वारा किए गए बदलावों के अनुसार, ट्राई ऑर्डर बीएसएनएल कंपनी ने अपना रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को 199 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ बीएसएनएल ग्राहकों को 299 रुपये के रिचार्ज के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। इसी के साथ एक और टेलिकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है।इसके अलावा जियो के 296 रुपये के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 25 जीबी डेटा, एसएमएस ग्राहकों को हर दिन मिलेंगे, वह भी 30 दिनों की वैधता के साथ।
![TRAI New Order 2023](https://sarkarikagaj.com/wp-content/uploads/2023/03/Picsart_23-03-02_21-55-04-040-1024x963.jpg)
ट्राई ने दिया एयरटेल को दो प्लान का ऑर्डर
दोस्तों ट्राई के आदेश के बाद में अब एयरटेल ने भी अपने दो प्लान आर्डर निकाले हैं जिसमें एयरटेल की तरफ से 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं। जिसकी वैधता 30 दिन तक होगी, लोकल एसटीडी 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से, जबकि नेशनल वीडियो कॉलिंग 5 पैसे प्रति सेकेंड, डाटा 50 पैसे प्रति एमबी और एसएमएस 1 रुपये लोकल और 1.5 रुपये प्रति सेकेंड की दर से उपलब्ध होगा।
ट्राई ऑर्डर बीएसएनएल और एमटीएनएल प्लान
दोस्तों जिस प्रकार एयरटेल ने अपने दो रिचार्ज प्लान निकाले हैं जिसमें उसने नए बदलाव किए हैं जैसा कि हमने आपको ऊपर दिए गए आर्टिकल में बताया था उसी तरह बीएसएनल और एमटीएनएल की तरफ से भी नया रिचार्ज प्लान निकाला गया है जिसमें आपको ₹199 में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है साथ ही एक और प्लान दिया गया है जिसमें आपको ₹299 फ्री चार्ज के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी।
ट्राई ने दिया जियो प्लान का ऑर्डर
दोस्त और ट्राई ऑर्डर के बाद जियो ने भी एक डाटा प्लान का ऑफर निकाला है जिसमें आपको इस प्लान के साथ आपको 25 जीबी मिलेगा। 30 दिनों की वैधता के साथ असीमित कॉलिंग के साथ डेटा और एसएमएस मुफ्त। जो कि ₹296 तथा दूसरा डाटा प्लान जो 1 महीने यानी 30 दिनों के लिए है। जिसमें पहला प्लान ₹259 का आता है, जिसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे
ट्राई ऑर्डर वोडाफोन आइडिया रिचार्ज प्लान
ट्राई ऑर्डर के बाद अब वोडाफोन ने भी 141 रुपये के रीचार्ज प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। वोडाफोन आइडिया कंपनी ट्राई ऑर्डर के 137 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से 10 लोकल कॉल मिलेगी, जो कंपनी की सबसे ज्यादा कॉलिंग रेट है, जो 30 दिनों के लिए वैध होगी।
Apki news mai 100% suchai hoti hai hume pardh ke bhot knowledge milta hai