Voter id online correction,how to correction in voter id online,online voter id correction,voter id online correction rajasthan, rajasthan voter id online correction,voter id me online correction kese kare,voter id online correction by app,voter id online correction app,voter id online correction process,new voter id online process,how to apply new voter id online, rajasthan voter id correction, अब आप अपनी वोटर आईडी में किसी भी तरह का करेक्शन ऑनलाइन माध्यम से करवा सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है
Voter id online correction-दोस्तों हम रोज आपको सरकारी योजनओं व सरकारी कागजो के बारे में नये-नये अपडेट देते रहते है क्युकी हमारा उदेश्य है आप अपने सरकारी कागज बनवाने के लिये आत्मनिर्भर बन सके और सरकारी योजनओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके उसी कड़ी में हम आज आपको जानकारी देने वाले है वोटर आईडी में किसी भी तरह के करेक्शन जैसे वोटर आईडी में नाम,लिंग पता,जन्मतिथि आदि ( voter id online correction name,date of birth and address ets) ऑनलाइन कैसे बदलवाए
वोटर आईडी में नए नाम जोड़ने,ऑनलाइन करेक्शन (Voter id online correction )करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आप एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके ऑनलाइन अपने नाम, जन्मतिथि, एड्रेस आदि में कोई भी करेक्शन कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं तो अपना नाम भी वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं जिसकी कंपलीट प्रोसेस नीचे दी गई है उसे पढ़कर आप आसानी से अपना वोटर आईडी में ऑनलाइन नाम करेक्शन (Voter id online correction )या फिर नया नाम जुड़वा सकते है
वोटर आईडी में कोन-कोन से करेक्शन करवा सकते है:
(voter id online correction)
- वोटर आईडी में आप ऑनलाइन अपना नाम बदलवा सकते है (voter id online name correction)
- वोटर आईडी में आप अपनी जन्मतिथि भी ऑनलाइन बदलवा सकते है (voter id online date of birth correction)
- वोटर आईडी में आप अपने पते को भी अब ऑनलाइन बदलवा सकते है (voter id online address correction)
- इसके अलावा आपके लिंग (मेल-फिमेल) में भी अगर गलती है तो ऑनलाइन बदलवा सकते है (voter id online gender correction)
वोटर आइडी में ऑनलाइन करेक्शन कैसे करवाये
voter id online correction
वोटर आईडी में ऑनलाइन बदलाव (Voter id online correction ) करवाने की प्रकिर्या बहुत ही आसान है जिसके लिए दो ऑप्शन भारत निर्वाचन आयोग ने दे रखे है एक तो आप भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना नाम,जन्मतिथि,एड्रेस करेक्शन कर सकते है दूसरा आप एक एप्लिकेशन डाउनलोड करके उसके माध्यम से आसानी से अपना ऑनलाइन करेक्शन वोटर आईडी(Voter id online correction )में कर सकते है और अगर आप 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते है तो अपना नाम भी ऑनलाइन वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है जिसके लिए आप नीचे दी गयी जानकारी को पढकर अपना वोटर आईडी करेक्शन (Voter id online correction ) कर सकते है
वोटर आईडी में करेक्शन एप्पलीकेशन द्वारा
- वोटर लिस्ट में अपना नया नाम जोड़ने या करेक्शन के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड (Voter Helpline) करनी है।
- इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन कर नियम और शर्तो को एग्री करना है।
- अब आपके सामने खुले हुए पेज पर भाषा का चयन करना है।
- इसके बाद मैं डैशबोर्ड पर आपको Voter Registration पर फॉर्म नंबर 06 पर इंडियन Resident पर क्लिक करना है।
- अगर आप वोटर आईडी में करेक्शन करवाना चाहते है तो correction of entries form no 8 के ऑप्शन पर क्लीक करना है
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर से अपना पंजीकरण OTP के माध्यम से करना है।
- इसके बाद आप पहले बार आवेदन कर रहे है तो आपको (में पहले बाद आवेदन कर रहा हूँ) Yes पर क्लिक करना है।
- आपको अपनी नागरिकता पूछी जाएगी और इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, कोई फोटो युक्त पहचान पत्र, जन्म दिनांक भर कर फोटो ID को अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको अपनी आयु का घोषणा पत्र को डाउनलोड कर उसको भरकर अपलोड करना है और साथ में अपनी फोटो अपलोड करनी है। और बाद में अपना लिंग, नाम, मोबाइल नंबर, पता और अन्य किसी रिलेटिव का नाम को लिखकर Done पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके फॉर्म पर प्रीव्यू दिखाई देगा जिसे आपको चेक कर कन्फर्म करना है।
- कन्फर्म करने के बाद आपको एक रेफ़्रेन्स नंबर मिलेगा जिससे आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते है।
वोटर आईडी में ऑनलाइन करेक्शन (Voter id online correction ) करवाने के लिए दूसरी प्रकिर्या है ऑनलाइन निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर जाकर करेक्शन करना जिसकी कम्प्लीट प्रोसेस नीचे दी गयी है
- वोटर आईडी में ऑनलाइन बदलाव (Voter id online correction ) के लिये सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करना है
- उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करते ही आप निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे जहाँ सबसे पहले आपको अपना एक लोगिन अकाउंट बनाना होगा जिसके लिये CREATE AN ACCOUNT के ओप्शन पर क्लीक करना होगा
- इस ओप्शन पर क्लीक करते ही आपको अपना मेल आईडी या मोबाइल नम्बर डालना होगा जिस पर एक ओटपी प्राप्त होगा
- उस ओटीपी को भरकर VERIFY OTP के ओप्शन पर क्लीक करना होगा
- ओटीपी वेरीफाई करने के पश्चात एक नयी विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको अपने अकाउंट के पासवर्ड बनाने होंगे जहाँ आप अपने मनचाहे पासवर्ड भरकर कन्फर्म पासवर्ड भरकर दिए गए सिक्यूरटी सवाल का सही जवाब भरकर टर्म्स व शर्ते स्वीकार करके create account के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- आपका निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर अकाउंट बन जायेगा जिसमे सबसे पहले आपको अपनी निजी जानकारी नाम,राज्य का नाम और अपना लिंग चयन करना है और submit के ओप्शन पर क्लीक कर देना है
- यह कर देते ही निर्वाचन विभाग के डिजिटल पोर्टल पर आप ऑनलाइन हो जायेंगे जिसमे आपको वोटर आईडी कार्ड (VOTER ID CARD) में करेक्शन व अन्य कई सुविधाए दिखाई देगी जिसमे correction in voter id के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- यहाँ क्लीक करते ही आपसे आपकी वोटर आईडी का नम्बर पुछा जायेगा जिसे भरकर अगर उसमे वेलिड मोबाइल नम्बर जुड़े है पहले से तो उन पर ओटीपी आ जायेगा अन्यथा आपसे मोबाइल नम्बर मांगे जायेंगे जिन्हें भरकर सेंड ओटीपी के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको जिस जानकारी में करेक्शन करवाना है वह सबमिट कर दे और नीचे उससे सम्बन्धित कोई भी एक वेलिड दस्तावेज अपलोड कर दे और save and continue के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- उसके बाद आपने जिस स्थान से फॉर्म भरा है वो पेलेस में लिख दे व अपना पुरा नाम भरकर save and continue के ओप्शन पर क्लीक कर दे
- यह करते ही आपके सामने आपने जो करेक्शन किया है उसका कम्प्लीट फॉर्म आ जायेगा जिसे देखकर सबमिट पर क्लीक कर दे आपका ऑनलाइन करेक्शन के लिये फॉर्म सबमिट हो जायेगा और एक रेफरेंस नम्बर आपको मिल जायेंगे जिससे आप अपने करेक्शन का status ऑनलाइन चेक कर सकेंगे
- इस तरह आप आसानी से अपने वोटर आईडी में ऑनलाइन करेक्शन करवा सकते है
Boter id