Reet Main Exam 2023, रीट मुख्य परीक्षा विषय वार परीक्षा कार्यक्रम जारी,यहां से देखे संपूर्ण जानकारी

Reet Main Exam 2023 – नमस्कार दोस्तों राजस्थान में 900000 अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी अध्यापक बनने के लिए रीट मुख्य परीक्षा देने जा रहे हैं जिसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग की तरफ से परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा और आयोजन से पहले छात्रों को विषय वार कार्यक्रम की जानकारी आज हमने यहां उपलब्ध करवाई है इसके अलावा आज हमने छात्रों को रीट मुख्य परीक्षा में category-wise भरे गए आवेदनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है

रीट मुख्य परीक्षा की सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Reet Main Exam 2023
Reet Main Exam 2023

Reet Main Exam 2023 – रीट पात्रता परीक्षा होने के पश्चात राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा इससे पहले रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जा चुका है रीट मुख्य परीक्षा के लिए छात्रों को category-wise आवेदन और विषय वार परीक्षा तिथि की जानकारी आज हमने नीचे उपलब्ध करवाई है

Reet Main Exam Overview

OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameRajasthan 3rd Grade Teacher
Vacancy48,000
Salary₹37,800/- Per Month
LocationRajasthan
Main Exam Date25,26,27,28 February, 1 March 2023

Reet Main Exam Category Wise Application Details

अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है। लेवल -1 और लेवल-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है। लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं। इसी तरह से लेवल-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है।

विशेष शिक्षा में कुल 16,418 आवेदन जमा हुए हैं। अध्यापक भर्ती लेवल-1 में 12,129, लेवल 2 में अंग्रेजी में 288, हिंदी में 823, पंजाबी में 41, संस्कृत में 194, विज्ञान-गणित में 1,336, सामाजिक अध्ययन में 1,584 और उर्दू में 23 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सिंधी विषय के लिए एक भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया।

लेवल-1 में कुल 2,12,259 आवेदन आए हैं। इसमें सामान्य के 42,737, ईडब्ल्यूएस के 22,863, एमबीसी के 12,350, ओबीसी के 77,770, एससी के 27,544, एसटी के 28,896 और सहरिया के 99 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लेवल 2 में केटेगरीवाइज इस प्रकार है आवेदन इस भर्ती में लेवल-2 के सभी विषयों के लिए कुल मिलाकर 7,52,706 आवेदन जमा हुए हैं। इनमें सामान्य के 63,514, ईडब्ल्यूएस के 88,216, एमबीसी के 28,566, ओबीसी के 3,30,418, एससी के 1,12,331, एसटी के 1,29,423 और सहरिया के 238 अभ्यर्थियों ने आवे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

Reet Main Exam Subject Wise Exam Date

REET Main Exam Date 2023 घोषित कर दी गई है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम डेट 2022 लेवल फर्स्ट ओर लेवल सेकंड दोनों के लिए परीक्षा 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को आयोजित होली रीट मेन एग्जाम डेट 2023 घोषित कर दी गई है सबसे पहले रीट की पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई गई थी रीट की पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित कराई गई थी

REET Main Exam Date 2023 Release25,26,27,28 Febuary And 1 March 2023
Official WebsiteClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment