बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार नई नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है और अब एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन आईबीपीएस की ओर से जारी कर दिया गया है आईबीपीएस वह संस्था है जिसके द्वारा सरकारी बैंकों में रिक्त पदों के लिए भर्ती करवाई जाती है और इस बार आईबीपीएस ने 1402 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है यह भर्ती सभी सरकारी बैंकों के लिए करवाई जा रही है जिसकी विस्तृत जानकारी आज हमारे द्वारा यहां उपलब्ध करवाई गई है
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन की तिथि 1 अगस्त से लेकर 21 अगस्त 2023 तक रखी गई है आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा ऑफिशल नोटिफिकेशन संबंधित सभी जानकारियां यहां उपलब्ध करवाई गई है आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें तत्पश्चात उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरे
Ibps So Recruitment Notification Overview
सरकारी बैंकों के लिए निकाली गई 1402 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क₹850 देना होगा जबकि अनुसूचित जाति जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ₹175 देना होगा
आईबीपीएस बैंक स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होने चाहिए आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी, आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट भी प्रदान की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं
आईबीपीएस बैंक So भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है जिसकी जानकारी आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं
Post Name | Vacancy | Qualification (on 21.8.2023) |
---|---|---|
IT Officer | 120 | B.Tech (CS/ IT/ ECE) OR PG in ECE/ CS/ IT OR Graduation + DOEACC ‘B’ Level |
Agriculture Field Officer (AFO) | 500 | Bachelor’s Degree in Agriculture OR Equivalent Subject. |
Rajbasha Adhikari | 41 | Master’s Degree in Hindi with English as a Subject in Degree Level. OR Master Degree in Sanskrit with Hindi and English as a Subject in Degree Level. |
Law Officer | 10 | Bachelor’s Degree in Law and Enrolled with Bar Council. |
HR / Personal Officer | 31 | Master’s Degree / PG Diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR / HRD/ Social Work / Labour Law. |
Marketing Officer (MO) | 700 | MMS/ MBA/ PGDBA/ PGDBM/ PGPM/ PGDM (Marketing) |
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात फॉर्म फीस का भुगतान करें और फाइनल सबमिट करके प्रिंट आउट प्राप्त करें
Ibps So Recruitment Apply Link
IBPS SO 2023 Notification PDF | Click Here |
IBPS SO 2023 Apply Online | Click Here |
IBPS Official Website | Click Here |