राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के अंतर्गत महिलाओं को मोबाइल वितरण का कार्य शुरू कर दिया है 10 अगस्त 2023 से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1000 लाभार्थियों को मोबाइल वितरित कर इस योजना का शुभारंभ कर दिया है इसके अलावा अलग-अलग जिलों में फ्री मोबाइल वितरण कैंप का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने आज कर दिया है फ्री मोबाइल वितरण शुरू होने के पश्चात मॉडल की जानकारी भी निकल कर आ चुकी है जो आज हम आपको देने जा रहे हैं
राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों की महिलाओं को सरकार द्वारा फ्री मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं जिसमें सबसे पहले 4000000 महिलाओं को मोबाइल वितरित किए जाएंगे मोबाइल वितरण का कार्य सभी जिलों में कैंप लगाकर किया जा रहा है और इन कैंप में जाकर लाभार्थी महिलाएं फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकती है, आज हमने आपको फ्री मोबाइल योजना में दिए जाने वाले मोबाइल के फीचर्स की जानकारी उपलब्ध करवाई है
Free Mobile Model Details
दोस्तों आज फ्री मोबाइल वितरण का कार्य शुरू होने के पश्चात भी फ्री में दिए जा रहे मोबाइल की जानकारी भी निकल कर आ चुकी है सरकार द्वारा लगाए जा रहे केंपो में दो कंपनियों के मोबाइल अभी वितरित किए जा रहे हैं आपके पास ऑप्शन होगा इन दोनों कंपनियों में से कोई सा भी एक मोबाइल आप ले सकते हैं यहां आपको रेडमी और रियलमी दो कंपनियों के मोबाइल दिए जा रहे हैं और कुछ ही दिनों में सैमसंग, नोकिया और अन्य कंपनियों के मोबाइल भी इन कैंपों में दिए जाएंगे
Free Mobile Model Price Details
सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे हैं फ्री मोबाइल में दो कंपनियों के मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं रेडमी कंपनी का A2 मॉडल यहां वितरित किया जा रहा है जबकि रियल मी कंपनी का C 30 मॉडल फ्री मोबाइल कैंप में वितरित किया जा रहा है,Redmi A2 mobile की कीमत 5999 रुपए है जबकि Relme C30 मॉडल की कीमत 6125 रुपए हैं और सरकार द्वारा आपके वॉलेट में 6125 रुपए डाले जाएंगे जिससे आप तुरंत वहीं पर मोबाइल खरीद सकेंगे ऑनलाइन क अगर आप रेडमी का A2 मोबाइल खरीदते हैं तो आपके ₹126 ई वॉलेट में बच जाएंगे जिनका आप अपनी मनमर्जी से काम में ले सकेंगे इसके अलावा आपको वहां तुरंत सिम कार्ड भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमें मार्च 2023 तक नेट और कॉलिंग फ्री रहेगी
Free Mobile Model Features Details
Redmi A2 Model Details
ProcessorMediaTek Helio G36CPU: Up to 2.2GHz
Storage & RAM2GB+32GB + eMMC 5.1Supports expandable storage up to 1TB
DimensionsHeight: 164.9mmWidth: 76.75mmThickness: 9.09mmWeight: 192g*Data provided by internal laboratories. Industry measurment methods may vary, and therefore actual results may differ.
Display6.52” HD+ Dot Drop display1600 x 720 HD+20:9 aspect ratioSupports Night Light
Rear Camera
8MP main cameraf/2.0Auxiliary lens**Auxiliary lens refers to QVGA lens with an active pixel array of 248 x 328.Rear video recording1080p | 1920 x 1080 at 30fps720p | 1280 x 720 at 30fps
Front Camera5MPf/2.2Front video recording1080p | 1920 x 1080 at 30fps720p | 1280 x 720 at 30fps
Battery and Charging
5000mAh (typ)10W fast charging10W in-box chargerMicro USB
Network & Connectivity
Dual SIM + microSDNetwork bands2G: 850 900 1800 1900MHz3G: 1/5/84G: LTE FDD: B1/3/5/7/8/20/284G: LTE TDD: B38/40/41Wireless NetworksSupports 2.4GHz Wi-FiSupports FM radio* (with headphones)Bluetooth 5.0
Relme C30 Model Details
General
- Android v11Good
- Thickness: 8.5 mmSlim
- 182 gAverage
- No Fingerprint Sensor
Display
- 6.5 inch, IPS LCD ScreenAverage
- 720 x 1600 pixelsAverage
- 270 ppiAverage
- Screen Contrast: 1500:1, Brightness: 400 nits, Color Saturation: 70% NTSC
- 60 Hz Refresh Rate
- Water Drop Notch Display
Camera
- 8 MP Rear CameraAverage
- 1080p FHD Video Recording
- 5 MP Front CameraAverage
Technical
- Unisoc Tiger T612 Chipset
- 1.82 GHz, Octa Core ProcessorFast
- 3 GB RAMAverage
- 32 GB Inbuilt MemoryAverage
- Dedicated Memory Card Slot, upto 1 TB
Connectivity
- 4G, VoLTE
- Bluetooth v5.0, WiFi
- microUSB v2.0
Battery
- 5000 mAh BatteryAverage
Extra
- No FM Radio
- Not Water Proof
Free Mobile Best Model Details
दोस्तों फ्री मोबाइल कैंप योजना में मिलने वाले दोनों मोबाइल में से आपको हम Relme C 30 मोबाइल पसंद करने की सलाह देते हैं क्योंकि यह मोबाइल रेडमी A2 की बजाय बहुत ही शानदार मोबाइल है इसकी प्राइस वैसे तो 7500 रुपए के करीब है लेकिन अभी कैंप में यह केवल 6125 में ही दिया जा रहा है सबसे बड़ा फायदा इस मोबाइल में आपको 3GB रैम मिलेगी जिससे यह बिल्कुल भी बिना रुके काम करेगा और अच्छी बैटरी लाइफ और शानदार कैमरे के कारण आपके लिए यह दोनों में बेस्ट मोबाइल है