Vidhadhar Nagar Vidhansabha Chunav 2023,भाजपा के गढ़ को बचा पाएगी राजकुमारी दिव्या कुमारी ? क्या है इस बार के मुद्दे

Vidhadhar Nagar Vidhansabha Chunav 2023 भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान के 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं और उनमें से एक सीट है विद्याधर नगर जिस पर इस बार पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला लिया है वही तीन बार जीत चुके पूर्व उपराष्ट्रपति भेरू सिंह जी के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर भाजपा ने जयपुर राजघराने की दिव्या कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है जिससे इस बार यहां विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई है और आज हम आपको उपलब्ध करवाने जा रहे हैं विद्याधर नगर विधानसभा सीट की कंप्लीट ग्राउंड रिपोर्ट

Vidhadhar Nagar Vidhansabha Chunav 2023

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और आचार संहिता की घोषणा भी हो चुकी है इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने 41 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं तो हर किसी की जुबान पर अब विधानसभा चुनाव की चर्चा चल रही है इसलिए हम भी आपको राजस्थान के सभी 200 विधानसभा सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट देने जा रहे हैं तो आज इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं विद्याधर नगर विधानसभा सीट का इतिहास और इस बार के चुनावी समीकरण की कंप्लीट अपडेट

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

विधाधर नगर विधानसभा का इतिहास

जयपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से विद्याधर नगर सीट साल 1976 में हुए परिसीमन में पहली बार अस्तित्व में आई और इस सीट पर राजस्थान में बीजेपी का दबदबा हमेशा से रहा है इस सीट को 2008 से पूर्व बनी पार्क विधानसभा सीट से भी जाना जाता था साल 1980 में सबसे पहले कांग्रेस ने यहां शिवराम शर्मा को टिकट दिया और जीत दर्ज की उसके बाद 1985 में दोबारा कांग्रेस के शिवराम शर्मा 34877 वोट लेकर जीत पाने में कामयाब हुए लेकिन साल 1990 में भाजपा ने राजपाल सिंह शेखावत को चुनावी मैदान में उतारा और पहली बार भाजपा का यहां खाता खुला इसके बाद में कांग्रेस ने प्रताप सिंह खत्री आवास को 1993 में टिकट दिया उनके सामने पर राजपाल सिंह शेखावत एक बार फिर जीत पाने में कामयाब हुए और 1998 में उदय सिंह राठौड़ ने लंबे समय बाद कांग्रेस की यहां वापसी करवाई लेकिन 2003 में भाजपा ने वीरू सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा और फिर से इस सीट पर कब्जा कर लिया

2008 में भाजपा ने यहां नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया और 64263 मत प्राप्त किया जबकि उनके सामने विक्रम सिंह शेखावत को 55223 मत मिले जिससे यहां भाजपा कमल खिलाने में कामयाब हुई उसके बाद में 2013 के चुनाव में नरपत सिंह राजवी को कुल 107068 वोट मिले और कांग्रेस के विक्रम सिंह शेखावत मात्र 69155 वोट ले पाए जिससे यहां कांग्रेस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और 2018 के चुनाव में नरपत सिंह राजवी को कुल 95599 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 64367 वोट मिले और निर्दलीय विक्रम सिंह शेखावत को 50223 वोट मिले जिससे एक बार फिर नरपत सिंह राजवी यहां जीत दर्ज करने में कामयाब हुए

विधाधर नगर विधानसभा जातीय समीकरण

विद्याधर नगर विधानसभा सीट राजपूत जाति के बाहुल्य सीट है जहां 80 से 85 हजार राजपूत वॉटर है जबकि दूसरे नंबर पर 65 से 70000 ब्राह्मण जाति के वाटर इस सीट पर है और 50000 वाटर के साथ वैश्य समाज भी यहां मुख्य भूमिका में है इसके अलावा 25 से 30000 अनुसूचीत जाति जनजाति के वोटर भी इस सीट पर है और 20 से 22000 मुस्लिम समाज के मतदाता भी इस सीट पर हैं और 18000 कुमावत, 12 से 15000 जाट,13000 खाती और अन्य मतदाता इस सीट पर अपनी जाति का वर्चस्व रखते हैं

जातीय समीकरण की बात करें तो सामान्य वर्ग के अधिक वोटर होने के कारण यहां भाजपा जाति के समीकरणों में हमेशा आगे रहती है लेकिन कांग्रेस भी इन्हीं समुदायों में से टिकट देकर भाजपा को कड़ी टक्कर देती रही है अब आईए जानते हैं क्या इस बार कांग्रेस भाजपा के इस गढ़ को डहा पाएगी या राजकुमारी दिव्या कुमारी भाजपा के किले को बचा पाती है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

विधाधर नगर विधानसभा में जनता के मुख्य मुद्दे

विद्याधर नगर विधानसभा में जनता के मुख्य मुद्दों की बात करें तो यहां जल निकासी महत्वपूर्ण मुद्दा है और बरसात के दिनों में यहां तैरती कारे, भयंकर जल भराव की समस्या अभी तक महत्वपूर्ण बनी हुई है इसके अलावा पीने का पानी भी आज यहां महत्वपूर्ण मुद्दा है और कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर भी यहां आम जनता में रोष है

विद्याधर नगर विधानसभा भाजपा उम्मीदवार दिव्या कुमारी

मजबूत पक्ष भारतीय जनता पार्टी ने यहां दिव्या कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है और उनके लिए सबसे मजबूत पक्ष है कि यह भाजपा की परंपरागत सीट रही है इसके अलावा सामान्य जाति के वोट यहां अच्छी संख्या में होने के कारण यहां उनका फायदा मिल सकेगा और भारतीय जनता पार्टी में उनका कद भी काफी बड़ा हो चुका है जिसका फायदा भी उन्हें इन चुनाव में मिलेगा

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

कमजोर पक्ष दिव्या कुमारी विद्याधर नगर सीट पर अभी बिल्कुल नई है और आमजन से जुड़ाव में उन्हें परेशानी हो सकती हैं इसके अलावा यहां पूर्व विधायक नरपत सिंह राजवी का साथ अगर उन्हें नहीं मिलता है तो उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती हैं

कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल

कांग्रेस पार्टी की ओर से एक बार फिर से सीताराम अग्रवाल को यहां से प्रत्याशी बनाया जा सकता है जो पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे हालांकि यहां कांग्रेस पूर्व में ज्योति खंडेलवाल को भी प्रत्याशी बना सकते हैं लेकिन सीताराम अग्रवाल यहां प्रत्याशी बनते हैं तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनका जुड़ाव अच्छा है और ग्राउंड लेवल पर उनका कार्यकर्ताओं से जुड़ाव उन्हें चुनाव में लीड दे सकता है लेकिन भाजपा ने बड़े चेहरे को उतार हैं तो उनके सामने यह टक्कर देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं

निर्दलीय विक्रम सिंह शेखावत

कांग्रेस के दो बार उम्मीदवार रह चुके विक्रम सिंह शेखावत ने पिछली बार यहां निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस का समीकरण खराब कर दिया इसके अलावा नरपत सिंह राजवी को भी यहां कड़ी मेहनत करनी पड़ी इसलिए इस कैंडिडेट पर भी सभी की नजर है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विक्रम सिंह शेखावत इस बार श्रीमाधोपुर सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अगर वह विद्याधर नगर सीट से दोबारा चुनाव लड़ते हैं तो एक बार दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर फिर से देखने को मिलेगी

कांग्रेस में अन्य उम्मीदवार

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कांग्रेस पार्टी ने अभी अपनी चुनावी चेहरे घोषित नहीं किए हैं और विद्याधर नगर सीट को लेकर भी अभी कांग्रेस में कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल का नाम यहां काफी चर्चा में आ रहा है और अगर कांग्रेस पार्टी ज्योति खंडेलवाल को यहां से टिकट देती है तो भाजपा को यहां जितने में परेशानी हो सकती है

विधाधर नगर विधानसभा चुनाव वर्तमान समीकरण

विद्याधर नगर विधानसभा चुनाव के वर्तमान समीकरणों की बात करें तो भाजपा ने यहां दिव्या कुमारी को टिकट देकर लीड हासिल कर ली है और यहां पर भाजपा के पूर्व विधायक नरपत सिंह राजवी का विरोध भी देखने को मिल रहा था जिससे भाजपा ने अभी तक इस चुनाव में टिकट काटकर अपने कार्यकर्ताओं को खुश किया है लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी द्वारा यहां मजबूत उम्मीदवार को खड़ा किया जाता है तो दिव्या कुमारी के लिए यहां जितना आसान नहीं होगा फिर भी अगर अभी तक का देखे तो यहां भाजपा मजबूत नजर आ रही है

दातारामगढ़ सीकर सीट ग्राउंड रिपोर्ट यहां से देखेंक्लीक करें

लक्ष्मणगढ़ सीकर विधानसभा ग्राउंड रिपोर्ट यहां से देखें – क्लीक करे

फतेहपुर सीकर विधानसभा ग्राउंड रिपोर्ट यहां से देखें – क्लीक करें

Leave a Comment