How to change saving account in jandhan account
How to change saving account in jandhan account– आज हम बात करने जा रहे है जनधन खाते(Jandhan account) के बारे में आप सभी ने जनधन खाते(Jandhan account) के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन इतने दिन आपने इसकी और ध्यान ही नही दिया की मोदी सरकार ने जनधन खाते (Jandhan account)क्यों खोले और आमजन के क्या काम आने वाले है लेकिन लोकडाउन के दोरान जबसे इनमे 500 रूपये की तीन किश्त की घोषणा मोदीजी ने की है हर कोई अपने खाते का प्रकार जानना चाहता है.
आमजन अब उम्मीद लगाये बैठा है की मेरे खाते में भी ये पैसे आ जाये लेकिन जब बैंक कर्मचारियों द्वारा अभियान लगाकर ये खाते(Jandhan account)खुलवाए गए थे तब किसी ने इनकी और ध्यान नही दिया इसमें कोई दिलचस्पी नही दिखाई ,जबकि कुछ लोगो ने तो इन खातों को एक बार खुलवाकर वापस उस खाते की सुध ही नही ली लेकिन जबसे लोकडाउन में इनमे सरकारी पैसे आने लगे है तब हर कोई अपना जन-धन खाता(Jandhan account)खुलवाना चाह रहा है लेकिन लोकडाउन में बहुत से बेंको ने नए खाते खोलने बंद कर रखे है इसलिए हम आपको आज ये बताने जा रहे है की केसे आप अपने सामान्य बचत खाते को जनधन खाते(Jandhan account) में बदल सकते है .
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में मिलने वाले फ्री राशन की लिस्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लीक करे
How to change saving account in jandhan account
जनधन खाते की शर्ते –
- जन-धन खाता (Jandhan account) महिला के नाम से ही खोला जा सकता है एवं एक महिला के नाम से एक ही जनधन खाता खुल सकता है.
- जन-धन खाते(Jandhan account) में एक वर्ष में एक लाख रूपये तक का ही लेनदेन कर सकते है.
- जन -धन खाते(Jandhan account)में आप एक साथ 10000 रूपये का बेलेंस ही निकलवा सकते है .
How to change saving account in jandhan account
सामान्य खाते को जनधन खाते में केसे बदले –
आपके घर में जिस भी महिला का खाता है उसे बैंक जाना होगा .
- बैंक जाकर एक अप्लिकेशन लिखनी होगी बैंक मेनेजर के नाम से जिसमे विषय में लिखना होगा बचत खाते को जनधन खाते में बदलवाने हेतु .
- बैंक से रुपे डेबिट कार्ड (सामान्य भाषा में ATM ) जारी करने का फॉर्म लेकर उसे भरकर जमा करवाना होगा .
- इस तरह से आप ये समान्य से दो कार्य करके अपने खाते को जनधन खाते(Jandhan account) में बदलवा सकते है जिससे भविष्य में आपको सरकारी लाभ आसानी से मिल सके क्युकी केन्द्र सरकार जब भी कोई सहायता राशि भेजती है तो मुख्यत इन्ही खातों में भेजती है .
- कई बैंक ऑनलाइन अकाउंट टाइप बदलने की सुविधा भी देते है आप ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करके भी आसानी से अपने बचत खाते को जनधन खाते (Jandhan account) में बदलवा सकते है
- अगर आप अपने सामान्य बचत खाते का प्रकार नही बदलवाना चाहते या आपके घर मे महिला के नाम से जनधन खाता (Jandhan account) है ही नही तो आप नया जनधन खाता भी बैंक में खुलवा सकते है,अभी भी नए जनधन खाते (Jandhan account) बैंकों में खोले जाते है जिसके लिए आपको आधार कार्ड,पेन कार्ड और वोटर आईडी व अपनी पासपोर्ट साइज फ़ोटो ले जाकर बैंक में एक सामान्य सा अकाउंट ऑपन करवाने का फॉर्म भरना होगा
PM-kisan योजना में मिलने वाली दो हज्जार रुपये की आठवीं किश्त की ऑनलाइन लिस्ट देखे क्लीक
दोस्तो ऊपर दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं ओर अगर आपको अपना सामान्य बचत खाते को जनधन खाते (Jandhan account) में बदलने में कोई समस्या आती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं
इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि आमजन को जनधन खाते (Jandhan account) का लाभ मिल सके