
दोस्तों भागदोड भरी जिंदगी में हम बहुत सी जरूरत की चीजे भूलने लग गए इंसान आजकल जब भी घर से निकलता है उसे सिवाय मोबाइल के और कुछ याद ही रहता है लेकिन हम घर से जब भी बाहर निकले एक चीज हमारे लिए और अभी आवश्यक है वो हमारी पहचान का दस्तावेज जिसकी और हमने कभी गोर ही नही किया लेकिन यह भी जब आप घर से निकले एक आवश्यक वस्तु में से एक है इसीलिए हम आज आपको बताने जा रहे है की आपकी ये दोनों जरूरते एक साथ केसे पुरी हो सकती है केसे आप अपने मोबाईल से ही आधार कार्ड को डाउनलोड करके उसे सेव रख सकते है
जी हा दोस्तों आप जब भी अपने आधार कार्ड में कोई चेंज करवाते हो या आधार कार्ड गुम हो जाता है या आप घर पर भूल गए और आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ गयी तो आप बिना किसी ई-मित्र या CSC पर गए खुद अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो या चेक कर सकते हो की आपने जो चेंज आधार कार्ड में करवाया था वो हुआ है या नही इसके लिए हमने बहुत ही आसान शब्दों में आपको निचे समझाया है जिससे कम पढा लिखा आदमी भी अपना आधार अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता ह
अपना आधार कार्ड डाउनलोड केसे करे –
@-अपना आधार कार्ड डाउनलोड (AADHAR DOWNLOAD)करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक को खोलना है
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लीक करे
@-लिंक को खोलते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे तीन ओप्शन दिए हुए होंगे
1.AADHAR NUMBER-आपके आधार कार्ड का 12 अंकीय नम्बर
2.ENROLMENT ID -आधार कार्ड बनवाने या करेक्शन करवाने पर आधार सेंटर वाले की तरफ से दी गयी रशीद का नम्बर
3.VIRTUAL ID -आधार कार्ड नम्बर की जगह काम आने वाले ONE TIME NUMBER
@-इन तीनों में से जो भी आपके पास उपलब्ध है उस पर क्लीक करके वो संख्या (जेसे आपके पास आधार कार्ड नम्बर है तो आधार नम्बर ) दर्ज करके निचे कोष्टक में दिख रहे केप्चा कोड भर दे और SEND OTP पर क्लीक कर दे ,कई बार SEND OTP की जगह FACE AUTHENTIC का ओप्शन आ जाता है तब आप बेक जाकर दुबारा से इस लिंक को खोल ले SEND OTP का ओप्शन आ जायेगा l
@-आप अपना आधार कार्ड तब ही डाउनलोड कर पाओगे अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ होगा अन्यथा लिखा हुआ आ जायेगा आपके आधार में मोबाइल नम्बर रजिस्टर नही हैं यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ नही हैं तो आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जुड़वा ले जो सरकारी कागजो व योजनाओं में बहुत अत्यंत आवश्यक हैं ओर तभी आप अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर पाओगे
@-अब आपके आधार कार्ड में जुड़े हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक 6 अक्षर का OTP आएगा जिसे दर्ज करना है और और उसके निचे सर्वे के दो सवालों का जवाब आपको जो अच्छा लगे वो देकर VERIFY AND DOWNLOAD पर क्लीक कर दे
@-यह करते ही आपके आधार कार्ड की PDF फाईल डाउनलोड हो जायेगी जिसे खोलने के लिए आपसे एक पासवर्ड माँगा जायेगा वो पासवर्ड होता है आपका आधार कार्ड में जो नाम है उसके पहले चार अक्षर बड़ी ABCD में और आपने आधार कार्ड बनवाते समय जो जन्म का वर्ष दिया था वो
उदारहण के लिए आपका आधार कार्ड में नाम है RAMESH KUMAR और आपका जन्म हुआ है 10-06-1985 में तो आपके आधार का पासवर्ड होगा RAME1985
इस तरह आप आसानी से अपना व परिवारजनों का आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो
सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –
जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है l
हम आपकी इस विश्वसनीयता पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करते है और इसी लिये हम राजस्थान के निवासियों के काम आने वाले सभी सरकारी कागज बनवाने का तरीका बता रहे जिससे आपको एक ही जगह सभी सरकारी कागज की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी और जो भी सरकारी योजनाये है उनका लाभ केसे ले सकते है यह भी हमारे द्वारा लगातार इस वेबसाइट पर अपडेट किया जा रहा है l
इस लिए फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राजस्थान राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके
Nice keep it up bro
THANX BRO