CHECK YOUR HOSPITAL BILL PAY BY RAJ GOV

ABMGRSBY YOJANA
CHECK BILL FROM HOSPITAL
BHAMASHA SWASTHY BIMA YOJANA
FREE MEDICAL SERVICE
GOVERNMENT MEDICAL INSURENCE
AB-MGRSBY BILL DETAIL

दोस्तों भारत सरकार ने एक योजना शुरू की थी जिसका नाम था आयुष्मान भारत योजना और राजस्थान में इस तरह की एक पहले से योजना चल रही थी भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना इन दोनों योजनओं में आम गरीब जनता को प्राइवेट होस्पिटल में इलाज करवाने का खर्चा केन्द्र व राज्य सरकार वहन करती थी जिसे वर्तमान गहलोत सरकार ने दोनों योजनओं को सम्मिलित करते हुए इस योजना का नाम रखा है आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बिमा योजना आज हम इसके बारे में आपको बताने वाले है की आपने अगर इस योजना से कभी इलाज करवाया है तो उसका कितना बिल होस्पिटल ने इस योजना के माध्यम से सरकार को भेजा है आप चेक कर सकेंगे की कही होस्पिटल ने आपके नाम का पैसा उठाकर आपको चुना तो नही लगा दिया

click to join whatsaap group

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

जेसा की आपको पता है इस योजना में इलाज करवाने के लिए आपसे अपना भामाशाह कार्ड (जिसे वर्तमान में जनआधार कार्ड में बदल दिया गया है )माँगा जाता था और फिर उससे होस्पिटल वाले मनमाफिक बिल आपके नाम से उठा सकते थे और आपका फ्री इलाज होता है तो आप पूछते भी नही की कितना पैसा आपके नाम से होस्पिटल ने उठाया है और उसका नुकसान आपको उठाना पड़ता था क्युकी आपके परिवार के बिमा राशि में वो रकम कम हो जाति थी इसलिए राज्य सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल बनाया है जहां आप इस मेडिकल चार्ज बिल की रकम के बारे में जान सकते है जो आप निचे बताए गए तरीके से चेक कर सकते है की आप से पहले कभी ठगी नही हुई है और भविष्य में भी अगर आप अपना इलाज इस योजना से करवाते है तो इस लिंक से चेक कर सकते है

click to join whatsaap group

केसे चेक करे अपना होस्पिटल का सरकार द्वारा चुकाया गया बिल

सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक को खोलना है

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

अपने गांव की लिस्ट देखने के लिये यहाँ क्लीक करे

आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा

लिंक को खोलने के बाद आपको सबसे पहले अपना जिला चयन करना है

  • उसके बाद आपको अपना एरिया सलेक्ट करना है की आप ग्रामीण एरिया में रहते है या शहरी एरिया में
  • उसके बाद आपको अपनी पंचायत समिति सलेक्ट करनी है जिसमे आपका गांव पड़ता है और उसके बाद अपना ग्राम पंचायत सलेक्ट करके खोजे पर क्लीक करना है
  • आपको अपनी पंचायत के गाँवो की सूचि मिल जायेगी जिसमे से अपने गांव के नाम के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लीक करने पर आपको आपके गांव की पुरी सूचि दिख जायेगी जिन्होंने इस योजना का फायदा लिया है उनमे आप अपना नाम चेक कर ले की आपके नाम से कब कितने रूपये का स्वास्थ्य बिल होस्पिटल द्वारा उठाया गया है
  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में नही है तो निश्चिंत रहे आपके नाम से किसी तरह का बिल होस्पिटल ने नही उठाया है

सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है l

हम आपकी इस विश्वसनीयता पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करते है और इसी लिये हम राजस्थान के निवासियों के काम आने वाले सभी सरकारी कागज बनवाने का तरीका बता रहे जिससे आपको एक ही जगह सभी सरकारी कागज की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी और जो भी सरकारी योजनाये है उनका लाभ केसे ले सकते है यह भी हमारे द्वारा लगातार इस वेबसाइट पर अपडेट किया जा रहा है l

इस लिए फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राजस्थान राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे

आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे l

निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके

click to join whatsaap group

Leave a Comment