MOBILE NUMBER UPDATE IN JANAADHAR CARD,mobile umber update in aadhar card,mobile number update in jan aadhar card,mobile number change in janaadhar card,mobile number updates in aadhar,mobile number change in aadhar,how to add mobile number in janaadhar, mobile number change in janaadhar,जनआधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे चेंज करे,जनआधार कार्ड में मूल निवास कैसे जोड़े,जनआधार कार्ड में जाति प्रमाण पत्र कैसे अपडेट करे ,
MOBILE NUMBER UPDATE IN JANAADHAR CARD– राजस्थान के निवासियों के लिए जन आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है राजस्थान में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड होना आवश्यक है और जन आधार कार्ड में एक सही मोबाइल नंबर जुड़ा होना भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि किसी भी प्रकार का लाभ लेने के लिए मोबाइल पर ओटीपी आती है और वह ओटीपी सही नंबर जुड़े होने पर ही आप आती है इसलिए अगर आपके जन आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तो आप नीचे दी गई प्रोसेस को ध्यानपूर्वक पढ़कर आसानी से अपने जन आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑफ ई मित्र के माध्यम से भी जुड़व सकते हैं और अगर आप खुद मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो उसकी प्रोसेस नीचे दी गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आसानी से बिना किसी परेशानी के बिना किसी शुल्क के मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं
राजस्थान की सभी सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में CLICK
जन-आधार कार्ड(JANAADHAR CARD) में सबसे बड़ी आम आदमी को समस्या आ रही है वो है मोबाइल नम्बर की जिसके बारे में हम आज आपको पुरी जानकारी देने वाले है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही अपना मोबाइल नम्बर जन-आधार(JANAADHAR CARD) में अपडेट या CHANGE कर पाओगे बिना ई-मित्र पर गए ही बिल्कुल फ्री में
MOBILE NUMBER UPDATE IN JANAADHAR CARD
जन-आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर क्यों जरूरी है
- राशन लेने के लिए जो OTP आती है वो जनआधार (JANAADHAR CARD )में जुड़े मोबाइल नम्बर पर ही आती है .
- अगर आप पेंशन धारी है तो जब भी आपके खाते में पेंशन डाली जाति है आपके पास मेसेज आ जायेगा अगर आपके जनआधार कार्ड (JANAADHAR CARD) में मोबाइल नम्बर अपडेट है .
- राशन डीलर द्वारा अगर आपके राशन कार्ड से फर्जी तरीके से आपका राशन उठाया जायेगा तो तुरंत आपको मेसेज द्वारा जानकारी मिल जायेगी .
- कोरोना वायरस के संक्रमण के दोर में फिंगर प्रिंट से मिलने वाले अनेक सरकारी लाभ (जेसे फार्म पोंड की योजना हो चाहे छात्रवृति की ) अब OTP से ही मिलेंगे इसलिए जनआधार में मोबाइल नम्बर जुड़वाना (mobile number update in janaadhar) अब बहुत जरूरी हो गया है .
How to change mobile number in janaadhar card
घर बैठे जन-आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर केसे जोड़े –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SEND MESSAGE का ओप्शन खोलना है जिससे आप किसी को टेक्स्ट मैसेज भेजते है
- उसके बाद आपको निचे लिखे नम्बर पर एक मैसेज भेजना है
- 7065051222
- मैसेज में आपको लिखना है – JAN JIDM JANAADHARID MOBILE NO
उदारहण के लिए आपकी जन -आधार ID है 123456789012 है और आपका मोबाइल नम्बर है जो आप जुड़वाना चाहते है 9666666666 है तो आपको मैसेज कुछ इस तरह TYPE करना है JAN JIDM 123456789012 9666666666 और इसे भेजना है उपर दिए गए नम्बर (7065051222) पर इस मैसेज को भेजना है
- मोबाइल नम्बर आप जो जुड़वाना चाहते हो वो पहले से किसी दूसरे जन – आधार कार्ड में जुड़े हुए नही होने चाइये
- आप जो ये मैसेज लिखते है उसमे JAN ,JIDM ,जनआधार ID व मोबाइल नम्बर के बीच SPACE देना जरूरी है अन्यथा गलत हो जायेगा
- JANAADHAR ID घर के सभी सदस्यों की अलग-अलग होती है इसलिये जिस सदस्य की जन-आधार ID आप लगाओगे उसी की जन -आधार ID में मोबाइल नम्बर अपडेट होंगे आप चाहे तो एक मोबाइल नम्बर आप एक परिवार के जन-आधार कार्ड(JANAADHAR CARD) के सभी सदस्यों के साथ जोड़ सकते है उसके लिए अलग -अलग सदस्यों की अलग-अलग जन-आधार ID के साथ उसी मोबाइल नम्बर को लिखकर अलग-अलग मैसेज करने होंगे l
- ये मैसेज आपको उसी मोबाइल नम्बर से करना होगा जो आप अपने जन आधार कार्ड(JANAADHAR CARD) में जुडवाने के लिए मैसेज में लिखकर भेज रहे है अथार्त अगर आप किसी दूसरे मोबाइल नम्बर से ये मैसेज भेजोगे तो नही जुड़वाँ पाओगे
- जन-आधार ID आपको अपने जन-आधार कार्ड(JANAADHAR CARD) में आपके नाम के आगे लिखी हुई मिलेगी अगर अभी तक आपको अपना जन -आधार कार्ड नही मिला है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके अपना जन-आधार कार्ड डाउनलोड कर ले उसमे आपको अपनी जन-आधार ID मिल जायेगी
जन-आधार डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लीक करे
- अगर आपका पहले से मोबाइल नम्बर जनआधार कार्ड (JANAADHAR CARD) में अपडेट है और वो सीम बंद हो गयी ,गुम हो गयी या अन्य किसी कारण से आप अपना मोबाइल नम्बर बदलना चाहते है या पहले से जुड़ा हुआ ही नही और नया ही मोबाइल नम्बर जुड़वाना चाहते है तो भी आप जुड़वाँ सकते है .
- ये मैसेज अगर आप सही तरीके से भेजते है तो आपके 5 मिनट से लेकर अधिकतम 12 घंटे के अंतराल में आपका नया मोबाइल नम्बर आपके जन-आधार ID में अपडेट हो जायेगा जिसकी सुचना आपको मैसेज द्वारा आपने जो मोबाइल नम्बर जुड़वाए है उसी पर मिल जायेगी
दोस्तों इस तरह आप आसानी से अपना मोबाइल नम्बर अपने जन-आधार कार्ड में जोड़ सकते है या बदल सकते है
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsapp group में जुड़ सकते है जहाँ आपको राजस्थान की सभी योजनाओं,सरकारी कागजों व सभी सरकारी नोकरियों के अपडेट सबसे तेज व सबसे सही मिलते रहेंगे,अगर आप राजस्थान से है तो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन करे
राजस्थान की सभी सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में CLICK
Mobile Number Update In Jan Aadhar Card Important Links
जनआधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे चेंज करे ?
जनआधार कार्ड में मोबाइल नम्बर बदलने की कम्प्लीट प्रोसेस यहाँ बताई गयी है
जनआधार कार्ड में बैंक डायरी,मूल निवास,जाति प्रमाण पत्र आदि कैसे जोड़े ?
जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर,जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास आदि जोड़ने की कम्प्लीट प्रोसेस इस पोस्ट में उपर बता दी गयी है
Aadhar card Mumbai
मुझे जनाधार में ऑल मॉडल बना है सर जी9694716176 अजीत कुमार सक्सेना tahsil Bharatpur*
Jaan -Aadar card mai mobile number add kerwana chata huoo
4885707380 Asha davi
dear sir,
सर मैंने आप द्वारा बताए गए मैसेज टाइप करें भेज दिया है किंतु मोबाइल नंबर अभी भी ऐड नहीं हो रहा है कृपया सर बताएं।
mobile no 9782254294
sir mane ja aadhar me sms ke dawara mobile no add kiya magar update nahi hoo raha hai
JAN JIDM 37949913612 8178722143
kaya kare sir
Mujhe janadar per number link karvana hai
Bhai message send nhi ho rha hai plz