PM BEROJGARI BHATA 2021
PM BEROJGARI BHATA 2021- दोस्तों रोजाना हम आपको सरकार की सही योजनओं की जानकारी देते है लेकिन आज हम आपको प्रधानमंत्री के नाम से सोशल मिडिया पर चल रही फर्जी योजना की जानकारी देने जा रहे है यह देना इसलिये जरूरी है की इस योजना के नाम से भारत में लगभग 2 करोड़ लोगो के डेटा चोरी हो गए और करीबन एक लाख लोग ठगी के शिकार भी हो गए तो आइये हम आपको बताते है आज उस योजना की पुरी सच्चाई उस योजना की सच्चाई रखने के लिए आपके सामने हमने निचे एक मैसेज दिया है उसे जरूर पढे जो भारत में 2020 में सबसे ज्यादा किसी योजना के नाम से वायरल मैसेज है
PM BEROJGARI BHATA 2021
अगर आप फेसबुक या व्हाट्सप चलाते है तो उपर दिया हुआ मैसेज आपने जरूर देखा होगा और हो सकता है आपने इसमें अपना फॉर्म भी भरा होगा या आपने इसके दिए हुए लिंक पर क्लीक भी किया होगा अगर आपने उपर दी गयी में से कोई भी गतिवधि की है तो आपका डेटा जरूर चोरी हुआ है क्युकी यह योजना बिल्कुल फर्जी है भारत सरकार की वर्तमान में इस तरह कोई योजना नही है इस बात का खंडन स्वयं मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया जा चूका है की प्रधानमंत्री बेरोजगारी भता 2021 नाम से अभी कोई योजना संचालित नही है वायरल मैसेज बिल्कुल फर्जी है
PM BEROJGARI BHATA 2021
क्या हुआ यह बात आपको मानने में नही आई क्युकी जब आपने फॉर्म भरा था तब वेबसाइट में मोदीजी की फोटो लगी थी या आपने तो अपनी जानकारी पूर्णत सही भरी थी तो फिर योजना फर्जी केसे है ? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो निचे दिए गए बिंदु ध्यानपूर्वक पढे व इन पर गोर करे
PM BEROJGARI BHATA 2021
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भता योजना की सच्चाई –
- केन्द्र सरकार की वर्तमान में इस तरह की कोई योजना नही हैं
- यह लोगो को ठगी का शिकार बनाने का एक नया तरीका है
- सोशल मिडीया पर फ़ैल रहा यह मैसेज बिल्कुल फर्जी है
- प्रधानमत्री द्वारा किसी भी तरह का बेरोजगारी भता नही दिया जा रहा है
- इस लिंक का मकसद आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपको ठगी का शिकार बनाना है
- यह मैसेज विदेशी कम्पनियों द्वारा स्थानीय फर्जी वेबसाइट के द्वारा फेलाया गया है ताकि भारतीयों इंटरनेट यूजर का डेटा मिल सके
- इस डेटा का उपयोग वो आपके बैंक अकाउंट में से बेलेंस उड़ाने,आपकी पर्सनल जानकारी हासिल करने,आपके फेसबुक अकाउंट को हेक करने,आपकी मानसिकता जानने या फिर दुश्मन देशो को डेटा बेचने अन्यथा आपके फोन में सेव पर्सनल डेटा (विडियो,फोटो,कॉल रिकोर्डिंग हासिल करने ) आदि गेरकानुनी कार्यों में कर सकते है
- इस डेटा के माध्यम से आपकी वो तमाम गतिविधियों को रिकोर्ड कर सकते है ,आपके मोबाइल में सेव गोपनीय पासवर्ड को चुरा सकते हैं,आपके फोन का पूरा कंट्रोल हैकरों के हाथ मे चला जाता हैं और आपको नुकसान पहुचा सकते है
- इस डेटा से आपकी पर्सनल सामग्री चुराकर आपको ब्लेकमेल किया जा सकता है
अगर आपने इस तरह के लिंक पर क्लीक किया है तो ठगी से बचने के उपाय –
- सबसे पहले अपने मोबाइल को रिस्टोर करे
- अपने सभी तरह के बैंकिग पासवर्ड बदल दे
- अपने UPI जैसे phone pay,google pay आदि के पासवर्ड बदल दे
- अपने बैंकिंग सेक्टर के नये पासवर्ड अपने मोबाइल नम्बर,नाम,जन्मतिथि इत्यादि न दे
- अपने सोशल मिडीया अकाउंट के पासवर्ड भी बदल दे
- आपके लिए गेर जरूरी एप्लीकेशन (apps) अपने फोन से हटा दे
- अगर इस तरह के लिंक पर क्लीक करने के पश्चात आपके बैंक अकाउंट से बेलेंस कट गया है तो सबसे पहले अपने बैंक खाते की नेट बैंकिंग बंद करवाये व डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ब्लोक करवाये व नेट बैंकिंग के पासवर्ड चेंज करे व अपना डेबिट कार्ड चेंज करवाये
सावधान रहे सतर्क रहे फर्जी लिंक खोलने से बचे –
जेसा की हम रोज अखबारों में ओनलाइन ठगी के शिकार लोगो की कहानी पढ़ रहे की राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के फर्जी लिंक WHATSAAP व FACEBOOK पर भेजकर आपके जीवन की गाढ़ी कमाई को ठगों द्वारा कुछ ही सेकण्डो में उड़ाया जा रहा है और उसके बाद आप उनका कुछ नही कर पाते है इसलिए ऐसे ठगों से सावधानी ही उपाय है और विश्वसनीय WEBSITE के माध्यम से ही सरकारी योजनाओ की जानकारी लेना फायदेमंद रहता है
आपसे निवेदन है फालतू लिंक खोलने की बजाय आप सीधा WWW.SARKARIKAGAJ.COM लगाकर राजस्थान राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ व कागजो की पुरी जानकारी ले सकते हो और अगर किसी योजना की जानकारी अगर अपडेट नही मिलती है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हो हम आपको उस योजना की जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवा देंगे
आशा करते है आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को अवश्य शेयर करके उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी देने के हमारे इस छोटे से प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर देंगे ताकि उन्हें भी जागरूक किया जा सके और ठगी से बचाया जा सके
निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे आप हमारे whatsaap group में ज्वाइन हो सकते है जिससे आपको सभी सरकारी योजनओं की जानकारी एकदम सही ,सटीक व सबसे पहले मिल सके और इस तरह की फर्जी योजनाओं से आपको सतर्क किया जा सके