DATE OF BIRTH AND NAME CORRECTION IN AADHAR CARD– दोस्तों हर देश के नागरिको का एक पहचान का दस्तावेज होता है वैसे ही हमारे भारत देश के निवासियों के पहचान का दस्तावेज है आधार कार्ड जिसके लागु होने के बाद उसमे करेक्शन करवाने के नियम अनेक बार बदले जा चुके है और उन नियमों की जानकारी आम जनता को नही होती है इसलिये आज हम आपको बताने जा रहे है आधार कार्ड में नाम,जन्मतिथि,मोबाइल नम्बर,लिंग व पते(NAME CORRECTION,GENDER CORRECTION,DATE OF BIRTH AND ADDRESS CORRECTION IN AADHAR CARD) में आप कितनी बार बदलाव करवा सक्ते है
जी हां दोस्तों आप आधार कार्ड में नाम(NAME CORRECTION IN AADHAR),जन्मतिथि(DATE OF BIRTH CORRECTION IN AADHAR), आदि में एक निश्चित सीमा में ही बदलाव या सुधार करवा सकते है इसके लिये भारत सरकार की आधार कार्ड (AADHAR CARD) जारी करने वाली संस्था UIDAI ने कुछ नियम बना रखे है जिनके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है अन्यथा आपको काफी परेशानी हो सकती है
नया एटीएम जेसा PVC आधार कार्ड आर्डर करने के लिये यहाँ क्लीक करे
आधार कार्ड में नाम,जन्मतिथि,लिंग,पते में सुधार के नियम (RULE OF CORRECTION IN AADHAR CARD NAME,GENDER,DATE OF BIRTH AND ADDRESS)–
सरकारी योजनाओं से लेकर तमाम जरूरतों तक के लिए जरूरी हो चुके आधार कार्ड(AADHAR CARD) में किसी भी गलती पर आप उसे अपडेट करा सकते हैं। हालांकि किसी भी अपडेट से पहले कुछ नियमों को भी ध्यान में रखने की जरूरत है। नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि समेत तमाम जरूरी अपडेट आप कभी भी नहीं करा सकते और इनकी संख्या भी सीमित ही है। ऐसे में कोई भी अपडेट कराने से पहले पूरी तरह से सतर्क रहें।
अपना आधार कार्ड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लीक करे
- यदि आपके आधार कार्ड (AADHAR CARD) में आपका नाम ही गलत है तो आप उसे अपडेट करा सकते हैं। लेकिन यह मौका आपको सिर्फ दो बार ही मिलता है। इसलिए आधार कार्ड एनरोलमेंट के लिए अपना नाम सोच-समझकर ही दें और यह तय कर लें कि वही नाम हमेशा रहेगा। इसके अलावा
- आपकी जन्मतिथि भी आधार कार्ड में सिर्फ एक बार ही बदल सकती है।
- यही नहीं आधार पंजीकरण के वक्त आपने जो जन्मतिथि बताई थी, उसमें तीन साल कम या फिर तीन साल ज्यादा ही कर सकते हैं।
- आधार पंजीकरण के दौरान आप जन्मतिथि के लिए आप जो दस्तावेज UIDAI को देते हैं, वे स्वीकार किए जाएंगे। यदि आप कोई डॉक्युमेंट नहीं दे पाते हैं तो फिर मौके पर जो जन्मतिथि दर्ज होगी। उसे ही स्वीकार कर लिया जाएगा।
- इसके अलावा यदि आपके आधार कार्ड में जेंडर गलत दर्ज हो गया है तो फिर आप उसमें भी एक बार ही तब्दीली करा सकते हैं। ऐसे में यदि आप अपने आधार कार्ड (AADHAR CARD)में दर्ज जेंडर को तब्दील कराने जा रहे हैं तो ध्यान से बदलाव कराएं क्योंकि फिर इसमें बदलाव कराना मुश्किल होगा।
- आधार कार्ड में पते को (ADDRESS CORRECTION IN AADHAR CARD) आप कितनी भी बार बदलवा सकते है इसके लिये कोई निश्चित सीमा नही है
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी आप अपनी आवश्यकता अनुसार कितनी भी बार बदलवा सकते हैं इसके लिए कोई निश्चित सीमा नहीं है
फ्री में पेन कार्ड बनाने के लिये यहाँ क्लीक करे
आधार कार्ड में तय लिमिट से ज्यादा बदलाव करवाने के लिये क्या करे –
यदि आप आधार कार्ड में बदलाव की तय लिमिट पूरी कर चुके हैं तो फिर आपको चेंज के लिए UIDAI के रीजनल ऑफिस में जाना होगा। यदि आप रीजनल ऑफिस में नहीं जाते हैं तो फिर आप आधार सेवा केंद्र या फिर डाक घर में जाकर कोई बदलाव नहीं करा सकेंगे।
आधार कार्ड में सभी करेक्शन कैसे करवाये
आधार कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा और आपको जिस तरह का करेक्शन करवाना है उसी अनुसार अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर जाए और किसी भी करेक्शन करवाने के लिए जिस व्यक्ति का आप आधार कार्ड में करेक्शन करवाना चाहते हैं उसको साथ में लेकर जाए सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं आधार कार्ड धारक के के फिंगरप्रिंट से आप किसी भी प्रकार का करेक्शन आधार इनरोलमेंट सेंटर पर करवा सकते हैं नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर की जानकारी पाने के लिए आप यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक भी कर सकते हैं
इसी तरह की और भी रोचक,महत्वपूर्ण जानकारी,सरकारी योजनओं व सरकारी कागजो की जानकारी के सबसे तेज अपडेट पाने के लिये हमारे व्हाट्सप ग्रुप में निचे दिए गए लिंक से जुड़ सकते है जहां आपको सबसे तेज व एकदम सही अपडेट सरकारी योजनओं व कागजो के मिलते रहते है