Indian Army Agnipath Recuritment 2022, अग्निपथ योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब

Indian Army Agnipath Recuritment 2022,What is Agnipath Recuritment,Agneepath Recuritment 2022,Agnipath Yojana kya hai,Agnipath Yojana Army Bharti,Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Age Limit,Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Application Fees,Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Details,Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Official Notification,Indian Army Agnipath Yojana 2022,Indian Army Agnipath Recuritment Sallary, Agnipath Yojana me sallary kya hogi, अग्नीपथ योजना क्या है, अग्नीपथ योजना में कितनी सैलरी मिलेगी आदि सभी सवालों के आज हम आपको जवाब देने जा रहे हैं

Indian Army Agnipath Recuritment 2022
Indian Army Agnipath Recuritment 2022

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 – पिछले 2 सालों से सेना भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए रक्षा मंत्रालय ने 14 जून को बड़ी घोषणा अग्निपथ योजना की थी इस योजना के द्वारा सरकार ने सेना में जवानों एयर फोर्स में एयर मैन और नेवी में एसएसआर की भर्ती करवाने का निर्णय लिया गया है और आज देश की सड़कों पर इन भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं बेरोजगार युवकों ने हिंसक आंदोलन किया और आगे भी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी युवा दे रहे हैं

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

आज सेना में सबसे ज्यादा जवान देने वाले राजस्थान,बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में सड़कों, रेल मार्ग व बाजारों में काफी हिंसक आंदोलन किए गए हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि यहां युवा वर्ग अग्नीपथ योजना लागू होने के बाद आंदोलन क्यों कर रहा है और अग्निपथ योजना क्या है इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

Contents hide
3 अग्नीपथ योजना को लेकर आप के कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

अग्नीपथ योजना लागू होने के बाद युवा आंदोलन क्यों कर रहे हैं ?

  • अग्नीपथ योजना का विरोध सबसे ज्यादा वह युवा कर रहे हैं जो 21 साल की आयु सीमा लागू होने के बाद ओवर एज होने जा रहे हैं, यहां युवा पिछले चार-पांच सालों से आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे थे और अब अग्निपथ योजना लागू होने के बाद यह बिना किसी परीक्षा के ही सेना भर्ती में शामिल होने की रेस से बाहर हो जाएंगे इसलिए इन युवाओं की सबसे बड़ी मांग है कि उन्हें अग्नीपथ योजना या पुरानी स्कीम से सेना में भर्ती होने का मोका दिया जाए और इस मांग को सरकार ने देर रात मान लिया है अब इस वर्ष की भर्ती में 23 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकेंगे
  • सबसे ज्यादा वह युवा विरोध कर रहे हैं जिनका एयरफोर्स में लिखित परीक्षा हो चुकी थी और रिजल्ट नहीं जारी हुआ,सेना रैली भर्तियों में फिजिकल और मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ और कुछ जगहों पर लिखित परीक्षा होने के बाद भी रिजल्ट जारी करके उन्हें का फाइनल सिलेक्शन नहीं किया गया, 2 सालों से यह युवा नौकरी की आस में तैयारी कर रहे थे और काफी पैसा तैयारियों में बर्बाद करने के बाद अब ओवर एज होने के कारण वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं इसलिए यह युवा सबसे ज्यादा नई भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं उनकी मांग है की पूर्व की अधूरी भर्ती प्रक्रिया को पुराने नियमो से ही संपन्न किया जाए
  • अग्नीपथ योजना का कुछ युवा इसलिए भी विरोध कर रहे हैं कि 4 साल सेना में नौकरी करने के पश्चात वह फिर से बेरोजगार हो जाएंगे तो इस योजना के अंतर्गत वह अपना एक सफल भविष्य नहीं बना सकेंगे अपने भविष्य की चिंता को लेकर भी युवा इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं
  • अग्नीपथ योजना का सेना से रिटायर हुए पूर्व अधिकारी और आमजन इसलिए भी विरोध कर रहे हैं कि सेना से ट्रेनिंग प्राप्त युवा बेरोजगार होने पर या तो गैंगस्टर बनेंगे अन्यथा सेना संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं दूसरे देशों को लिक कर सकते हैं जिससे देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है

अग्निपथ योजना को लेकर सरकार का स्पष्टीकरण

  • अग्नीपथ योजना को लेकर सरकार युवाओं से अपील कर रही है कि इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को देश सेवा का मौका मिलेगा और देशप्रेम की भावना जागृत होगी
  • इसके अलावा सरकार ने युवाओं को अग्निपथ योजना में 4 साल नौकरी के पश्चात एक बड़ी रकम 11.71 लाख रुपए देने का प्रावधान रखा है, शहीद होने पर 1 करोड़ और दिवयांग होने पर 44 लाख रुपए देने का प्रावधान भी किया गया है
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि अर्ध सैनिक सुरक्षाबलों आसाम राइफल,सीआरपीएफ आदि में अग्निपथ योजना से रिटायर हुए 75% अग्नि वीरों को चयन में वरीयता दी जाएगी जिससे सेना से आने के बाद रोजगार के लिए दूसरा अवसर उन्हें प्राप्त होगा
  • अभी तक यूपी,हरियाणा और मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की सरकारी नौकरियों में अग्नि पथ योजना से रिटायर हुए सैनिकों के चयन की वरीयता देने का निर्णय लिया है
  • 4 साल में सेना में रहते उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उनके लिए तीन साल का स्किल ट्रेनिंग आधारित ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा। इसे इग्नू बनाएगा और चलाएगा। अग्निवीरों को पहले साल ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, दूसरे साल ग्रेजुएशन डिप्लोमा और तीसरे साल ग्रेजुएशन डिग्री मिल जाएगी।
  • अग्नीपथ योजना के बारे में सरकार का यह भी कहना है कि 4 साल में सेना द्वारा फिजिकल ,मेडिकल व शस्त्र चलाने का ट्रेनिंग दिया जाएगा जिससे युवा बाहर जाकर निजी संस्थानों में भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे
  • इसके अलावा सरकार का कहना है कि अग्नीपथ योजना के माध्यम से देश में आर्मी ट्रेनिंग प्राप्त जनता की बड़ी फोज तैयार हो जाएगी जिससे युद्ध की स्थिति में अग्नि वीरों की सेवाएं ली जा सकेगी जिससे देश की सुरक्षा और मजबूत होगी

अग्नीपथ योजना को लेकर आप के कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

क्या सेना की तरह पेंशन और एक्स सर्विसमैन को मिलने वाली दूसरी सुविधाएं अग्निवीरो को मिलेंगी?

इस स्कीम में ऐसा नहीं है। 4 साल बाद न तो पेंशन मिलेगी, ना ही एक्स सर्विसमैने को मिलने वाली दूसरी सुविधाएं। 4 साल की सर्विस में उन्हें 30 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक की सैलरी मिलेगी। सेवा निधि स्कीम के तहत जो पैसे जमा होंगे वह उन्हें मिलेंगे।

सेना में परमानेंट होने का कितना चांस है? परमानेंट नहीं होने वाले अग्निवीर 4 साल के बाद क्या करेंगे?

अग्निवीर के हर बैच से अधिकतम 25 पर्सेंट को परमानेंट करने का विकल्प दिया गया है। बाकी की सर्विस 4 साल की ही रहेगी। लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिए जवाब के अनुसार, चिंता की बात नहीं है क्योंकि कई मंत्रालय, पीएसयू और कुछ राज्य भी अग्निवीरों को लेने पर सहमत हुए हैं।

अधिकतम उम्र 21 साल रखी गई है तो क्या यह सभी पदों के लिए है?

सेना ने साफ किया है कि सभी भर्तियां अग्निपथ के तहत होंगी और इसमें भर्ती की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच ही है लेकिन सरकार ने इस वर्ष के लिए आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दे दी है इस वर्ष युवा 23 वर्ष तक की आयु सीमा मैं भी आवेदन कर सकेंगे

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

पिछले 2 साल से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है क्या सेना में जाने वाले इच्छुक लोगों को उम्र में छूट मिलेगी?

युवाओं की मांगों में एक यह भी है कि उम्र में छूट दी जाए क्योंकि दो साल से भर्ती नहीं हुई है। हालांकि सरकार ने भी माना है कि कोविड की वजह से भर्ती रुकी रही इसलिए अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती में उम्र में 2 वर्ष की छूट की घोषणा की गई है। साढ़े 17 साल से 23 साल के बीच के युवा अग्निपथ में अप्लाई कर पाएंगे।

एयरफोर्स में एयरमैन का एग्जाम देने वाले लोगों का अब क्या होगा?

सेना ने साफ किया कि अब सभी भर्तियां अग्निपथ स्कीम के तहत ही होंगी और इससे यह साफ है कि पुराने एग्जाम की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी।

क्या आप सभी सरकारी भर्तियों और योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं - Yes / No

क्या आर्मी का वह एग्जाम होगा जिसका मेडिकल और फिजिकल पहले हो गया था?

नहीं अब सेना में सभी भर्तियां अग्निपथ स्कीम के जरिए ही होंगी और भर्ती के लिए युवाओं को अग्निपथ स्कीम के तहत ही अप्लाई करना होगा। पुराने मेडिकल या फिजकल टेस्ट को नहीं मान्य नहीं होंगे। अब नए सिरे से अग्निपथ के लिए अप्लाई करना होगा 90 दिन में आर्मी की पहली रिक्रूटमेंट रैली हो जाएगी।

दो साल से एयरफोर्स एनरोलमेंट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, आगे क्या?

पुरानी भर्ती प्रक्रिया में अब आगे कुछ नहीं होगा सारी भर्ती अब अग्ननिपथ के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स भर्ती होंगी।

जो पुरानी भर्ती का नोटिफिकेशन आया था 20 साल की सर्विस के लिए। लिखित, फिजिकल, मेडिकल सब होगा, पीएलएस भी आ गई थी, अब क्या होगा?

सभी पुरानी प्रक्रियाएं अब आगे नहीं बढ़ेंगी। अग्निपथ के तहत ही सभी भर्ती होंगे और उसके लिए 90 दिन में रिक्रूटमेंट रैली होगी। अग्निपथ के तहत ही अप्लाई करना होगा।

क्या आर्मी में उम्र की 21 साल की सीमा जीडी के लिए ही हैं, क्लर्क और ट्रेडमैन के लिए क्या उम्र है?

आर्मी ने साफ किया है कि सभी भर्तियां अग्निपथ के तहत ही होंगी। और सबके लिए उम्र की सीमा17.5 साल से 21 सालके बीच ही है। लेकिन इस वर्ष की भर्ती में आयु सीमा 23 वर्ष रखी गई हैं

सभी सरकारी भर्तियां की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें

Agnipath Yojana Kya hai

  • भारतीय सेना में अब जवानों की भर्ती ट्यूर ऑफ ड्यूटी के आधार पर की जाएगी, जिसमें 4 (6 माह की ट्रेनिंग शामिल) साल तक के लिए जवानों की भर्ती होगी और उसमें से 25% जवानों को स्थाई भर्ती किया जाएगा
  • प्रतिवर्ष 50 हज़ार जवानों की भर्ती की जाएगी
  • वर्ष में दो बार भर्ती का आयोजन किया जायेगा
  • Agneepath Yojana के अंतर्गत भर्ती हुए जवानों को 4 साल तक एक फिक्स सैलरी दी जाएगी और रिटायर होने के पश्चात उन्हें अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा
  • इस योजना के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारतीय सेना से जोड़ना और अधिक से अधिक लोगों को सेना के अनुशासन, शस्त्र परिचालन एवं युद्ध की स्थितियों के लिए तैयार करना है ताकि युद्ध के समय में अधिक से अधिक जवान सेना के लिए रिजर्व रह सकें
  • इस योजना के अंतर्गत भर्ती हुये जवान 4 साल बाद में निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में सुरक्षा संबंधित या अन्य कार्यों संबंधित सेवा दे सकेंगे निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां 4 साल बाद में रिटायर हुए जवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी जिसके लिए कंपनियां अभी से ही केंद्र सरकार के संपर्क में है
  • सिविल सरकारी सेवाओं में भी रिटायर हुए जवानों के लिए आरक्षण संबंधित प्रावधान किए जा सकते हैं
  • Agnipath Recuritment के अंतर्गत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Total Post

Indian Army Agnipath Recuritment 2022- भारतीय सेना अग्नीपथ योजना भर्ती वर्ष 2022 में 46000 पदों पर करवाई जाएगी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में रिक्त पड़े 46000 पदों पर इस भर्ती को करवाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Education Qualification

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 – अग्निपथ योजना भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वी एवं 12 वी पास रखी गई हैं,इस भर्ती के माध्यम से PBRO रेंक से नीचे के जवानों की भर्ती की जाएगी

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Benifits

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 – भारतीय सेना अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले जवानों को सरकार द्वारा एक फिक्स मासिक वेतन दिया जाएगा उसके अलावा रिटायर होने पर स्वनिधि से 11.71 लाख रुपए एक मुश्त प्रदान किए जाएंगे और सेवा के दौरान शहीद होने पर उसके परिवार को एक करोड रुपए दिए जाएंगे और दिव्यांग होने पर ₹48 लाख की सहायता इंश्योरेंस पैकेज के माध्यम से दी जाएगी इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी लाभ टैक्स फ्री होंगे

YearCustomsied Package (Monthly)In Hands (70%)Contribution Of Agniveer Corpus Funds (30%)Contribution to Corpus Fund By GoI
1st Year30,00021,00090009000
2nd Year33,00023,10099009900
3rd Year36,50025,5801095010950
4 Year40,00028,0001200012000
Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Benifits

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Age Limit

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 – भारतीय सेना अग्नीपथ योजना भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17वर्ष 6 माह रखी जाएगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी जाएगी हालांकि अभी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है लेकिन सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के बीच की आयु सीमा के अभ्यार्थी इस भर्ती में भाग ले सकेंगे

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Application Fees

भारतीय सेना अग्निपथ योजना भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क रखा जाएगा किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा

Indian Army Agnipath Recuritment 2022 Important Links

APPLY LAST DATEAvailable Soon
OFFICIAL WEBSITECLICK
OFFICIAL NOTIFICATION CLICK
JOIN OUR TELEGRAM CHANLECLICK
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK
Indian Army Agnipath Recuritment 2022

Agnipath Yojana Kya hai ?

भारतीय सेना में टूर ऑफ ड्यूटी के स्कीम अंतर्गत अब 4 साल तक जवानों की भर्ती की जाएगी जिसे अग्निपथ योजना का नाम दिया गया है

Agnipath Yojana Me Kitani Sallary Milegi ?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती हुए जवानों को 30 से 40 हज़ार रुपए के बीच में सैलरी दी जाएगी

1 thought on “Indian Army Agnipath Recuritment 2022, अग्निपथ योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब”

Leave a Comment